{"_id":"651ae7ba9eae9ad2c00c8d56","slug":"union-minister-nitin-gadkari-test-drive-hydrogen-bus-by-skoda-in-prague-czech-republic-2023-10-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hydrogen Bus: नितिन गडकरी ने हाइड्रोजन बस में टेस्ट ड्राइव की, चेक गणराज्य के प्राग में हैं केंद्रीय मंत्री","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Hydrogen Bus: नितिन गडकरी ने हाइड्रोजन बस में टेस्ट ड्राइव की, चेक गणराज्य के प्राग में हैं केंद्रीय मंत्री
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 02 Oct 2023 09:25 PM IST
विज्ञापन
Nitin Gadkari test drive Hydrogen Bus by Skoda in Prague
- फोटो : Social Media
केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री (MoRTH) नितिन गडकरी ने सोमवार को चेक गणराज्य के प्राग में स्कोडा द्वारा हाइड्रोजन बस में एक टेस्ट ड्राइव की। गडकरी प्राग में 27वीं World Road Congress (विश्व सड़क कांग्रेस) में शिरकत करने पहुंचे हैं। इस मौके पर उन्होंने हाइड्रोजन बस का जायजा लिया और स्कोडा के अधिकारियों से इस टेक्नोलॉजी के बारे में बात भी की।
Trending Videos
Nitin Gadkari test drive Hydrogen Bus by Skoda in Prague
- फोटो : Social Media
नितिन गडकरी के कार्यालय का कहना है, "केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज प्राग, चेक गणराज्य में स्कोडा द्वारा हाइड्रोजन बस में एक टेस्ट ड्राइव की, जो टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल गतिशीलता समाधानों की खोज के लिए भारत की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। हाइड्रोजन बसें कार्बन उत्सर्जन को कम करने में महत्वपूर्ण वादा करती हैं। और पर्यावरणीय चिंताओं को संबोधित करते हुए, स्वच्छ और हरित भविष्य में योगदान दे रहा है।"
Hydrogen buses hold significant promise in reducing carbon emissions and addressing environmental concerns, contributing to a cleaner and greener future. #HydrogenBus pic.twitter.com/K0JujZdutm
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) October 2, 2023
विज्ञापन
विज्ञापन
Nitin Gadkari test drive Hydrogen Bus by Skoda in Prague
- फोटो : Social Media
नितिन गडकरी ने ट्रांसपोर्ट सेक्टर में वैकल्पिक ईंधन की जरूरत पर भी जोर देते रहे हैं। उन्होंने ग्रीन हाइड्रोजन जैसे हरित ईंधन के विकास की जरूरत पर भी बल दिया। मंत्री जी ने हाल ही में भारत में एक कार्यक्रम में कहा था कि ग्रीन हाइड्रोजन की कीमत मौजूदा 300 रुपये प्रति किलोग्राम से घटाकर 83 रुपये प्रति किलोग्राम करने की जरूरत है।
Nitin Gadkari test drive Hydrogen Bus by Skoda in Prague
- फोटो : Social Media
क्या है हाइड्रोजन बस की खासियत
ग्रीन हाइड्रोजन बस एक शून्य-उत्सर्जन वाहन है जो बस को चलाने के लिए बिजली का उत्पादन करने के लिए हाइड्रोजन और वायु का इस्तेमाल करता है, जिसमें सिर्फ पानी का उत्सर्जन होता है। हाइड्रोजन का प्रयोग ईंधन सेल के लिए ईंधन के रूप में किया जा सकता है। इलेक्ट्रोकेमिकल प्रतिक्रिया एनोड पर फ्यूल (हाइड्रोजन) और कैथोड पर हवा से ऑक्सीजन को पानी में बदलती है और इलेक्ट्रॉनों के रूप में विद्युत ऊर्जा पैदा करती है। बैटरी वाहनों की तुलना में फ्यूल सेल वाहनों में लंबी दूरी और कम ईंधन भरने की जरूरत होती है।
ग्रीन हाइड्रोजन बस एक शून्य-उत्सर्जन वाहन है जो बस को चलाने के लिए बिजली का उत्पादन करने के लिए हाइड्रोजन और वायु का इस्तेमाल करता है, जिसमें सिर्फ पानी का उत्सर्जन होता है। हाइड्रोजन का प्रयोग ईंधन सेल के लिए ईंधन के रूप में किया जा सकता है। इलेक्ट्रोकेमिकल प्रतिक्रिया एनोड पर फ्यूल (हाइड्रोजन) और कैथोड पर हवा से ऑक्सीजन को पानी में बदलती है और इलेक्ट्रॉनों के रूप में विद्युत ऊर्जा पैदा करती है। बैटरी वाहनों की तुलना में फ्यूल सेल वाहनों में लंबी दूरी और कम ईंधन भरने की जरूरत होती है।