{"_id":"68bbebbee56653f6dc0b5120","slug":"vinfast-vf6-and-vf7-electric-suv-launched-in-india-know-price-range-features-specifications-2025-09-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"VinFast VF6 and VF7: आखिरकार भारत में लॉन्च हुई वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार विनफास्ट, जानें कीमत, रेंज और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
VinFast VF6 and VF7: आखिरकार भारत में लॉन्च हुई वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार विनफास्ट, जानें कीमत, रेंज और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 06 Sep 2025 07:32 PM IST
सार
वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार कंपनी VinFast (विनफास्ट) ने आखिरकार भारत में अपनी दो इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर दी हैं। दोनों एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ भी स्टैंडर्ड मिलेगा। साथ ही कंपनी 2028 तक फ्री चार्जिंग और फ्री मेंटेनेंस देने का ऑफर भी दे रही है।
विज्ञापन
VinFast VF7 Electric SUV
- फोटो : VinFast
वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार कंपनी VinFast (विनफास्ट) ने आखिरकार भारत में अपनी दो इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर दी हैं। इनमें छोटी SUV VF6 की कीमत करीब साढ़े 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। जबकि फ्लैगशिप मॉडल VF7 की कीमत करीब 21 लाख रुपये से कुछ कम (एक्स-शोरूम) है। दोनों एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ भी स्टैंडर्ड मिलेगा। साथ ही कंपनी 2028 तक फ्री चार्जिंग और फ्री मेंटेनेंस देने का ऑफर भी दे रही है।
Trending Videos
VinFast opens its largest India showroom in Chennai
- फोटो : VinFast
लंबी वारंटी और इंटरनेशनल प्लान
विनफास्ट ने VF7 पर 10 साल या 2 लाख किमी की वारंटी दी है, जबकि VF6 पर 7 साल या 2 लाख किमी की वारंटी मिलेगी। कंपनी फिलहाल 16 देशों में मौजूद है और अब भारत को अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल हब के रूप में देख रही है। यहां बनी गाड़ियां दक्षिण एशियाई देशों में भी निर्यात होंगी।
यह भी पढ़ें - Elon Musk: एलन मस्क बन सकते हैं दुनिया के पहले खरबपति, टेस्ला के नए पे पैकेज से बड़ी संभावना
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: तुरंत इलाज से टल सकती हैं सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली 50,000 मौतें, गडकरी ने दोहराई गोल्डन आवर की अहमियत
विनफास्ट ने VF7 पर 10 साल या 2 लाख किमी की वारंटी दी है, जबकि VF6 पर 7 साल या 2 लाख किमी की वारंटी मिलेगी। कंपनी फिलहाल 16 देशों में मौजूद है और अब भारत को अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल हब के रूप में देख रही है। यहां बनी गाड़ियां दक्षिण एशियाई देशों में भी निर्यात होंगी।
यह भी पढ़ें - Elon Musk: एलन मस्क बन सकते हैं दुनिया के पहले खरबपति, टेस्ला के नए पे पैकेज से बड़ी संभावना
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: तुरंत इलाज से टल सकती हैं सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली 50,000 मौतें, गडकरी ने दोहराई गोल्डन आवर की अहमियत
विज्ञापन
विज्ञापन
VinFast opens its largest India showroom in Chennai
- फोटो : VinFast
VinFast VF6 लाइन-अप
VF6 तीन वेरिएंट में आएगी:
यह भी पढ़ें - 2025 Yamaha R15: नई 2025 यामाहा आर15 मोटरसाइकिल रेंज नए रंगों के साथ लॉन्च, जानें कीमत और डिटेल्स
VF6 तीन वेरिएंट में आएगी:
- VF6 Earth: 174.3 bhp पावर, 250 Nm टॉर्क, 468 किमी रेंज (ARAI)।
- VF6 Wind: 201 bhp पावर, 310 Nm टॉर्क, 468 किमी रेंज और 0-100 किमी प्रति घंटा सिर्फ 8.9 सेकंड में।
- VF6 Wind Infinity: स्पेसिफिकेशंस VF6 Wind जैसे ही, लेकिन इसमें पैनोरमिक सनरूफ का एक्स्ट्रा फीचर मिलेगा।
यह भी पढ़ें - 2025 Yamaha R15: नई 2025 यामाहा आर15 मोटरसाइकिल रेंज नए रंगों के साथ लॉन्च, जानें कीमत और डिटेल्स
VinFast VF7 Electric SUV
- फोटो : VinFast
VinFast VF7 लाइन-अप
VF7 ज्यादा पावरफुल और प्रीमियम एसयूवी है, जिसमें अलग-अलग बैटरी और वेरिएंट मिलते हैं:
यह भी पढ़ें - Two Wheeler GST: 350cc तक के एक लाख रुपये के टू-व्हीलर पर कितनी होगी बचत, समझें पूरा गणित
VF7 ज्यादा पावरफुल और प्रीमियम एसयूवी है, जिसमें अलग-अलग बैटरी और वेरिएंट मिलते हैं:
- VF7 Earth: 59.6 kWh बैटरी, 174.3 bhp, 250 Nm टॉर्क, 438 किमी रेंज।
- VF7 Wind: 70.8 kWh बैटरी, 201 bhp, 310 Nm टॉर्क, 532 किमी रेंज, 0-100 किमी प्रति घंटा सिर्फ 9.5 सेकंड में।
- VF7 Sky: डुअल मोटर AWD, 348.6 bhp, 500 Nm टॉर्क, 510 किमी रेंज और 0-100 किमी प्रति घंटा सिर्फ 5.8 सेकंड में।
यह भी पढ़ें - Two Wheeler GST: 350cc तक के एक लाख रुपये के टू-व्हीलर पर कितनी होगी बचत, समझें पूरा गणित
विज्ञापन
VinFast VF7 Electric SUV
- फोटो : VinFast
फीचर्स और टेक्नोलॉजी
दोनों एसयूवी में वीगन लेदर फिनिश, मेटल इनले, पियानो-स्टाइल गियर सिलेक्टर, एकॉस्टिक विंडशील्ड और 90-वॉट टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिलते हैं। इसमें 12.9-इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, 8-वे पावर सीट, ड्राइवर डिस्ट्रैक्शन वार्निंग और सभी खिड़कियों में एंटी-पिंच टेक्नोलॉजी है। इसके अलावा पेट मोड, कैंप मोड और स्मार्ट वॉइस असिस्टेंट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें - Citroen Basalt X: भारत में लॉन्च हुई नई सिट्रोएन बेसाल्ट एक्स, मिले नए फीचर्स, जानें कीमत
यह भी पढ़ें - GST 2.0: नया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं? यहां जानिए नई टैक्स दरों का कितना पड़ेगा असर
दोनों एसयूवी में वीगन लेदर फिनिश, मेटल इनले, पियानो-स्टाइल गियर सिलेक्टर, एकॉस्टिक विंडशील्ड और 90-वॉट टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिलते हैं। इसमें 12.9-इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, 8-वे पावर सीट, ड्राइवर डिस्ट्रैक्शन वार्निंग और सभी खिड़कियों में एंटी-पिंच टेक्नोलॉजी है। इसके अलावा पेट मोड, कैंप मोड और स्मार्ट वॉइस असिस्टेंट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें - Citroen Basalt X: भारत में लॉन्च हुई नई सिट्रोएन बेसाल्ट एक्स, मिले नए फीचर्स, जानें कीमत
यह भी पढ़ें - GST 2.0: नया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं? यहां जानिए नई टैक्स दरों का कितना पड़ेगा असर