{"_id":"636b9781f21ff712f867ef72","slug":"volvo-xc40-recharge-electric-suv-delivery-starts-in-india-india-s-most-affordable-luxury-electric-vehicles","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Volvo XC40 Recharge: वोल्वो ने शुरू की XC40 रिचार्ज की डिलीवरी, ये है भारत की सबसे किफायती लग्जरी ईवी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Volvo XC40 Recharge: वोल्वो ने शुरू की XC40 रिचार्ज की डिलीवरी, ये है भारत की सबसे किफायती लग्जरी ईवी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 09 Nov 2022 05:35 PM IST
विज्ञापन
Volvo XC40 Recharge Electric Car
- फोटो : Volvo
Volvo (वोल्वो) ने इस महीने अपने ग्राहकों को भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Volvo XC40 Recharge (वोल्वो XC40 रिचार्ज) की डिलीवरी शुरू कर दी है। वोल्वो ने इस साल जुलाई में भारत में XC40 रिचार्ज लॉन्च किया था, जो देश में सबसे सस्ती लग्जरी एसयूवी है। भारतीय बाजार में Volvo XC40 Recharge की एक्स-शोरूम कीमत 55.90 लाख रुपये तय की गई है। यह भारत में स्थानीय रूप से असेंबल की जाने वाली पहली लग्जरी एसयूवी भी है। इसे कर्नाटक में बेंगलुरु के पास कार निर्माता की होसाकोटे प्लांट में बनाया गया है। XC40 Recharge देश में लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहनों में Kia EV6 को टक्कर देती है।
Trending Videos
Volvo XC40 Recharge Electric Car
- फोटो : Volvo
स्वीडिश कार निर्माता ने गुजरात में एक ग्राहक को इलेक्ट्रिक एसयूवी की पहली यूनिट डिलीवर की। डिलीवरी के दौरान मौजूद वॉल्वो कार इंडिया के प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने कहा, "यह डिलीवरी ऐतिहासिक है क्योंकि यह न सिर्फ 2030 तक एक ऑल-इलेक्ट्रिक कार कंपनी बनने की दिशा में हमारी यात्रा की शुरुआत है, बल्कि यह पहली होगी जो हमारे महत्वाकांक्षी ऑनलाइन डायरेक्ट सेल्स मॉडल के तहत डिलीवर की जा रही है।"
विज्ञापन
विज्ञापन
Volvo XC40 Recharge EV
- फोटो : Volvo
ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स
मल्होत्रा ने यह भी कहा कि वोल्वो को लॉन्च होने के बाद से XC40 रिचार्ज पर उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। EV को पहले ही लगभग 500 ऑर्डर मिल चुके हैं। वोल्वो का लक्ष्य साल खत्म होने से पहले भारतीय सड़कों पर लगभग 100 यूनिट लगाने का है। बुकिंग के सिर्फ दो घंटे के भीतर इस इलेक्ट्रिक वाहन की सभी 150 यूनिट्स बिक गईं थी। यह इस समय बाजार में सबसे किफायती लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है।
Volvo XC40 Recharge इलेक्ट्रिक एसयूवी को इस साल मार्च में पेश किया गया था। लॉन्चिंग अप्रैल में होनी थी। हालांकि, कोविड-19 के कारण पैदा हुए हालात ने लॉन्च को साल की तीसरी तिमाही के लिए टाल दिया।
मल्होत्रा ने यह भी कहा कि वोल्वो को लॉन्च होने के बाद से XC40 रिचार्ज पर उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। EV को पहले ही लगभग 500 ऑर्डर मिल चुके हैं। वोल्वो का लक्ष्य साल खत्म होने से पहले भारतीय सड़कों पर लगभग 100 यूनिट लगाने का है। बुकिंग के सिर्फ दो घंटे के भीतर इस इलेक्ट्रिक वाहन की सभी 150 यूनिट्स बिक गईं थी। यह इस समय बाजार में सबसे किफायती लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है।
Volvo XC40 Recharge इलेक्ट्रिक एसयूवी को इस साल मार्च में पेश किया गया था। लॉन्चिंग अप्रैल में होनी थी। हालांकि, कोविड-19 के कारण पैदा हुए हालात ने लॉन्च को साल की तीसरी तिमाही के लिए टाल दिया।
Volvo XC40 Recharge Electric Car
- फोटो : Volvo
बैटरी और रेंज
XC40 Recharge इलेक्ट्रिक एसयूवी में 78 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। यह बड़ी बैटरी XC40 रिचार्ज को एक बार फुल चार्ज करने पर 400 किलोमीटर से ज्यादा तक चलने में मदद करती है। हालांकि, इलेक्ट्रिक एसयूवी की प्रमाणित रेंज लगभग 335 किलोमीटर है, जो रियल वर्ल्ड रेंज होने की ज्यादा संभावना है।
XC40 Recharge इलेक्ट्रिक एसयूवी में 78 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। यह बड़ी बैटरी XC40 रिचार्ज को एक बार फुल चार्ज करने पर 400 किलोमीटर से ज्यादा तक चलने में मदद करती है। हालांकि, इलेक्ट्रिक एसयूवी की प्रमाणित रेंज लगभग 335 किलोमीटर है, जो रियल वर्ल्ड रेंज होने की ज्यादा संभावना है।
विज्ञापन
Volvo XC40 Recharge
- फोटो : Volvo
पावर और स्पीड
XC40 Recharge अपने सेगमेंट की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार में से एक है, जो 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है। Volvo XC40 Recharge ऑल-व्हील ड्राइव सेट-अप के साथ आती है। इसमें दो 204hp इलेक्ट्रिक मोटर्स मिलता है। जो कंबाइंड तौर पर 408hp का पावर और 660Nm का टार्क जेनरेट करता है। यह अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। वोल्वो की अन्य सभी कारों की तरह XC40 रिचार्ज की टॉप स्पीड को 180 किमी प्रति घंटे तक सीमित किया गया है।
XC40 Recharge अपने सेगमेंट की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार में से एक है, जो 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है। Volvo XC40 Recharge ऑल-व्हील ड्राइव सेट-अप के साथ आती है। इसमें दो 204hp इलेक्ट्रिक मोटर्स मिलता है। जो कंबाइंड तौर पर 408hp का पावर और 660Nm का टार्क जेनरेट करता है। यह अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। वोल्वो की अन्य सभी कारों की तरह XC40 रिचार्ज की टॉप स्पीड को 180 किमी प्रति घंटे तक सीमित किया गया है।