सब्सक्राइब करें

US Highways: अमेरिका में सड़कों के नंबर क्यों होते हैं? जानें हाईवे नंबरिंग सिस्टम की पूरी कहानी

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 30 Jan 2026 10:33 PM IST
सार

संयुक्त राज्य अमेरिका का नंबर वाली हाईवे का सिस्टम देश के ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क का एक बुनियादी हिस्सा है। अमेरिका का हाईवे नंबरिंग सिस्टम एक सुव्यवस्थित गणित पर आधारित है, जो देश की विशाल सड़क व्यवस्था में अनुशासन लाता है। अगर यात्री इस लॉजिक को समझ लें, तो सफर शुरू होने से पहले ही आधी योजना अपने आप तैयार हो जाती है।

विज्ञापन
Why US Highways Have Numbers: A Simple Guide for Road Trip Travelers
America Highway Number System - फोटो : Adobe Stock
अमेरिका का हाईवे नेटवर्क दुनिया के सबसे सुव्यवस्थित परिवहन ढांचों में गिना जाता है। यह सिर्फ सड़कों का जाल नहीं, बल्कि ऐसा सिस्टम है जो शहरों, राज्यों, अर्थव्यवस्था और समुदायों को आपस में जोड़ता है। इंटरस्टेट हाईवे, यूएस हाईवे, स्टेट रोड और काउंटी रोड, इन सभी की अपनी अलग पहचान और नंबरिंग लॉजिक है। दिलचस्प बात यह है कि इन नंबरों के पीछे एक साफ गणित छिपा है, जिसे समझकर यात्री अपने सफर की योजना पहले से ही बेहतर बना सकते हैं।


 
Trending Videos
Why US Highways Have Numbers: A Simple Guide for Road Trip Travelers
America Highway Number System - फोटो : Adobe Stock
हाईवे नंबरिंग की शुरुआत कैसे हुई
अमेरिका में हाईवे को नंबर देने की शुरुआत 20वीं सदी की शुरुआत में हुई। 1918 में विस्कॉन्सिन पहला राज्य बना जिसने अपनी सड़कों को नंबर दिए, इसके बाद 1919 में मिशिगन ने यह व्यवस्था अपनाई।

लेकिन जल्द ही यह महसूस किया गया कि अलग-अलग राज्यों की अलग व्यवस्था यात्रियों के लिए भ्रम पैदा कर रही है। इसी जरूरत को देखते हुए 1926 में एक राष्ट्रीय स्तर की योजना बनाई गई, जिसके तहत यूएस नंबरड हाईवे सिस्टम अस्तित्व में आया। इसी दौर में काले-सफेद शील्ड वाले साइनबोर्ड भी प्रचलन में आए, जिन्होंने नाम वाली पुरानी सड़कों की जगह एक तार्किक और एकीकृत सिस्टम बना दिया।

यह भी पढ़ें - RHD: क्यों 75 देशों में चलती हैं राइट-हैंड-ड्राइव गाड़ियां, जानें भारत को इससे कैसे मिलता है वैश्विक फायदा
विज्ञापन
विज्ञापन
Why US Highways Have Numbers: A Simple Guide for Road Trip Travelers
America Highway Number System - फोटो : Adobe Stock
यूएस हाईवे सिस्टम: नंबरों का मतलब
यूएस हाईवे आमतौर पर जमीन की सतह पर चलते हैं और कई बार सीधे शहरों व कस्बों से होकर गुजरते हैं। पहले ये लंबी दूरी की यात्रा के लिए इस्तेमाल होते थे। लेकिन इंटरस्टेट हाईवे आने के बाद इनकी भूमिका ज्यादातर क्षेत्रीय और स्थानीय हो गई।

इन हाईवे के नंबर एक तय पैटर्न फॉलो करते हैं।
  • सम संख्या (ईवन नंबर) वाले हाईवे पूर्व से पश्चिम जाते हैं
  • विषम संख्या (ऑड नंबर) वाले हाईवे उत्तर से दक्षिण 
दो अंकों वाले नंबर मुख्य मार्ग दर्शाते हैं, जबकि तीन अंकों वाले नंबर किसी बड़े हाईवे से जुड़े छोटे स्पर या सहायक रूट होते हैं। शुरुआत में पूर्व-पश्चिम के प्रमुख मार्ग 0 पर खत्म होते थे और उत्तर-दक्षिण के मुख्य मार्ग 1 या 5 पर, हालांकि समय के साथ इनमें बदलाव भी हुआ।

 
Why US Highways Have Numbers: A Simple Guide for Road Trip Travelers
America Highway Number System - फोटो : Adobe Stock
इंटरस्टेट हाईवे: तेज रफ्तार का नेटवर्क
यूएस हाईवे से अलग और ज्यादा आधुनिक है इंटरस्टेट हाईवे सिस्टम, जिसकी शुरुआत 1956 में हुई। यह पूरी तरह एक्सेस-कंट्रोल्ड फ्रीवे होते हैं, जहां ट्रैफिक सिग्नल या क्रॉसिंग नहीं होती।

इनका नंबरिंग लॉजिक भी थोड़ा अलग है।
  • सम संख्या: पूर्व-पश्चिम
  • विषम संख्या: उत्तर-दक्षिण
लेकिन इनके नंबर भौगोलिक दिशा के हिसाब से उलटे क्रम में बढ़ते हैं। लंबी दूरी तय करने वाले प्रमुख इंटरस्टेट अक्सर 0 या 5 पर खत्म होते हैं, जबकि तीन अंकों वाले इंटरस्टेट लूप या स्पर रोड होते हैं।

 
विज्ञापन
Why US Highways Have Numbers: A Simple Guide for Road Trip Travelers
America Highway Number System - फोटो : Adobe Stock
स्टेट, काउंटी और खास तरह की सड़कें
हर अमेरिकी राज्य का अपना स्टेट हाईवे सिस्टम होता है, जिसकी नंबरिंग और डिजाइन राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। कुछ राज्यों में तो हाईवे के साइन उनके राज्य के नक्शे जैसे आकार में होते हैं।

इसके अलावा कुछ खास नेटवर्क भी हैं-
  • टेक्सास में फार्म-टू-मार्केट रोड, जो ग्रामीण इलाकों को शहरों से जोड़ते हैं
  • नेब्रास्का में स्पर, लिंक और रिक्रिएशन हाईवे
  • नेशनल फॉरेस्ट के भीतर फॉरेस्ट हाईवे
  • आदिवासी क्षेत्रों में अलग से बनाए गए इंडियन रूट
यहां तक कि लंबी दूरी की साइक्लिंग के लिए भी अलग यूएस बाइसिकल रूट सिस्टम मौजूद है।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed