{"_id":"62fb651b011a1a0700666c9f","slug":"yamaha-launches-the-call-of-the-blue-version-3-brand-campaign-yamaha-two-wheeler","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Yamaha: यामाहा ने ब्रांड कैंपेन 'द कॉल ऑफ द ब्लू' वर्जन 3.0 किया लॉन्च, रेसिंग के प्रति बढ़ाएगी उत्साह","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Yamaha: यामाहा ने ब्रांड कैंपेन 'द कॉल ऑफ द ब्लू' वर्जन 3.0 किया लॉन्च, रेसिंग के प्रति बढ़ाएगी उत्साह
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 16 Aug 2022 03:06 PM IST
विज्ञापन
Yamaha
- फोटो : Yamaha
रेसिंग की मजबूत विरासत के साथ भारत में 'द कॉल ऑफ द ब्लू' कैंपेन के जरिए एक वैश्विक ब्रांड के रूप में सफलतापूर्वक खुद को स्थापित करने के बाद India Yamaha Motor Pvt. Ltd. (इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड) ने मंगलवार को इस राष्ट्रीय ब्रांड कैंपेन के तीसरे वर्जन को लॉन्च करने का एलान किया। जिसका लक्ष्य ग्राहकों को ध्यान में रखकर विभिन्न गतिविधियों और प्रोडक्ट लॉन्चिंग के जरिए ब्रांड की छवि को नई ऊंचाई देना है।
Trending Videos
2022 Yamaha YZF-R3
- फोटो : Yamaha
2018 में ब्रांड कैंपेन 'द कॉल ऑफ द ब्लू' के हर चरण के एलान के साथ कंपनी ने अपनी प्रोडक्ट प्लानिंग, मार्केटिंग एवं ग्राहकों को जोड़ने की रणनीति को ब्रांड की वैश्विक छवि 'एक्साइटमेंट, स्टाइल एवं स्पोर्टीनेस' को ध्यान में रखकर तैयार किया है। इसका नतीजा है कि प्रीमियम सेगमेंट पर फोकस करते हुए 8 नए ग्लोबल प्रोडक्ट्स लॉन्च किए गए हैं। इससे प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में यामाहा की बाजार हिस्सेदारी में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई है, जो 2018 के 10 प्रतिशत से बढ़कर 2021 में 15 प्रतिशत पर पहुंच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
Yamaha Fascino 125-Fi
- फोटो : For Reference Only
इस मौके पर यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन इशिन चिहाना ने कहा, "भारत में 'द कॉल ऑफ द ब्लू' कैंपेन ने मजबूत रेसिंग विरासत के साथ यामाहा को प्रीमियम ब्रांड के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई है। इस छवि को और मजबूती देने तथा भारतीय युवाओं में एस्पिरेशन एवं प्राइड ऑफ ऑनरशिप की भावना को पैदा करने के लिए हमें 'द कॉल ऑफ द ब्लू' के वर्जन 3.0 की लॉन्चिंग का एलान करते हुए खुशी हो रही है। हम उन कई ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाएंगे, जो मोटर साइकिलिंग को अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाने का लक्ष्य लेकर चलते हैं। इसके अतिरिक्त हम अपनी प्रमोशन गतिविधियों को तेज करेंगे तथा ग्राहकों को शानदार अनुभव देने के लिए अपने प्रीमियम ब्लू स्क्वायर स्टोर्स के नेटवर्क को विस्तार देंगे।"
Yamaha YZF-R15S V3
- फोटो : Yamaha Motor India
'द कॉल ऑफ द ब्लू' वर्जन 3.0 को लेकर एक नई ब्रांड कैंपेन फिल्म भी रिलीज की गई। इस फिल्म में यामाहा को खरीदने से जुड़ी महत्वाकांक्षा को दिखाया गया है और दिखाया गया है कि कैसे यामाहा का हर प्रोडक्ट जीवन के अलग-अलग मौके पर युवाओं की लाइफस्टाइल को निखारता है। इसमें यह भी दिखाया गया है कि किस तरह से युवाओं के सपने सच में बदलते हैं, जब वे नई यादें बनाने के लिए साथ मिलकर राइड करते हैं और 'द कॉल ऑफ द ब्लू' के साथ आगे बढ़ते हैं।
विज्ञापन
2022 Yamaha XSR900
- फोटो : Yamaha
इस नए ब्रांड कैंपेन के तहत यामाहा अपने ग्राहकों के लिए 'द कॉल ऑफ द ब्लू ट्रैक डे', 'ब्लू स्ट्रीक्स' राइड और 'द कॉल ऑफ द ब्लू वीकेंड' जैसी एंगेजमेंट गतिविधियां आयोजित करते हुए एक्साइटमेंट को बढ़ाता है और उन्हें प्रीमियम ऑनरशिप एक्सपीरियंस देता है।
साथ ही प्रीमियम सेगमेंट में अपनी उपस्थिति को बढ़ाने के लिए कंपनी अपने 80 से ज्यादा ब्लू स्क्वायर शोरूम के मौजूदा नेटवर्क को भी तेजी से बढ़ा रही है, जिससे ग्राहकों को ब्रांड के साथ इंटरेक्शन और बाइंग व ऑनरशिप का अनूठा अनुभव मिलता है। अभी पूरे भारत में इंडिया यामाहा 1800 से ज्यादा टच पॉइंट का संचालन कर रही है।
इस मौके पर कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन कॉन्टेस्ट #MyCalloftheBlue की भी घोषणा की। टॉप 4 विजेताओं को सेपांग मोटोजीपी की ट्रिप का मौका मिलेगा।
साथ ही प्रीमियम सेगमेंट में अपनी उपस्थिति को बढ़ाने के लिए कंपनी अपने 80 से ज्यादा ब्लू स्क्वायर शोरूम के मौजूदा नेटवर्क को भी तेजी से बढ़ा रही है, जिससे ग्राहकों को ब्रांड के साथ इंटरेक्शन और बाइंग व ऑनरशिप का अनूठा अनुभव मिलता है। अभी पूरे भारत में इंडिया यामाहा 1800 से ज्यादा टच पॉइंट का संचालन कर रही है।
इस मौके पर कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन कॉन्टेस्ट #MyCalloftheBlue की भी घोषणा की। टॉप 4 विजेताओं को सेपांग मोटोजीपी की ट्रिप का मौका मिलेगा।