{"_id":"69500ad0d4ce86ff6f04fadc","slug":"year-ender-2025-top-5-motorcycle-launches-in-india-that-defined-the-year-2025-12-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Year Ender 2025: इस साल भारत में लॉन्च हुईं टॉप-5 मोटरसाइकिलें, क्लासिक से एडवेंचर तक दमदार विकल्प","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Year Ender 2025: इस साल भारत में लॉन्च हुईं टॉप-5 मोटरसाइकिलें, क्लासिक से एडवेंचर तक दमदार विकल्प
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 27 Dec 2025 10:05 PM IST
सार
साल 2025 भारत में मोटरसाइकिल के शौकीनों के लिए रोमांचक साबित हुआ है। जिसमें अलग-अलग सेगमेंट में कई हाई-प्रोफाइल लॉन्च हुए हैं।
विज्ञापन
Royal Enfield Classic 650 Twin
- फोटो : Royal Enfield
साल 2025 भारत के मोटरसाइकिल प्रेमियों के लिए बेहद खास रहा। इस दौरान एंट्री-लेवल कम्यूटर से लेकर मिड-कैपेसिटी एडवेंचर टूरर और पावरफुल ट्विन-सिलेंडर बाइक्स तक, कई बड़े और चर्चित मॉडल लॉन्च हुए। Royal Enfield, KTM, TVS Motor Company, Honda और Aprilia जैसी कंपनियों ने परफॉर्मेंस, डिजाइन और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मेल पेश किया। ये पांच मोटरसाइकिलें 2025 की सबसे चर्चित लॉन्च में शामिल रहीं।
Trending Videos
Royal Enfield Classic 650 Twin
- फोटो : Royal Enfield
Royal Enfield Classic 650: रेट्रो स्टाइल में ट्विन-सिलेंडर पावर
मार्च 2025 में लॉन्च हुई Royal Enfield Classic 650 (रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650) ने क्लासिक डिजाइन के साथ दमदार परफॉर्मेंस का नया विकल्प दिया। इसमें 647 सीसी का एयर/ऑयल-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 46.4 हॉर्सपावर और 52.3 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। छह-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-असिस्ट क्लच के साथ यह बाइक भारतीय बाजार में BSA Goldstar 650 (बीएसए गोल्डस्टार 650) जैसी बाइक्स को सीधी टक्कर देती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.61 लाख रुपये रखी गई।
यह भी पढ़ें - Toyota: चीन में सब्सिडी कटौती का असर, नवंबर में टोयोटा की वैश्विक बिक्री और उत्पादन में गिरावट
मार्च 2025 में लॉन्च हुई Royal Enfield Classic 650 (रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650) ने क्लासिक डिजाइन के साथ दमदार परफॉर्मेंस का नया विकल्प दिया। इसमें 647 सीसी का एयर/ऑयल-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 46.4 हॉर्सपावर और 52.3 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। छह-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-असिस्ट क्लच के साथ यह बाइक भारतीय बाजार में BSA Goldstar 650 (बीएसए गोल्डस्टार 650) जैसी बाइक्स को सीधी टक्कर देती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.61 लाख रुपये रखी गई।
यह भी पढ़ें - Toyota: चीन में सब्सिडी कटौती का असर, नवंबर में टोयोटा की वैश्विक बिक्री और उत्पादन में गिरावट
विज्ञापन
विज्ञापन
2025 KTM 390 Adventure Motorcycle
- फोटो : KTM
KTM 390 Adventure: एडवेंचर राइडर्स के लिए नया विकल्प
फरवरी 2025 में लॉन्च हुई KTM 390 Adventure (केटीएम 390 एडवेंचर) उन राइडर्स को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जो टूरिंग और ऑफ-रोडिंग दोनों का मजा लेना चाहते हैं। इसमें 399 सीसी का सिंगल-सिलेंडर LC4c इंजन दिया गया है, जो 45.2 हॉर्सपावर और 39 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। छह-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ यह बाइक 3.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें - EV Sales: भारत में ईवी बिक्री की रफ्तार धीमी, शुरुआती उछाल के बाद परिपक्वता के दौर में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार
फरवरी 2025 में लॉन्च हुई KTM 390 Adventure (केटीएम 390 एडवेंचर) उन राइडर्स को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जो टूरिंग और ऑफ-रोडिंग दोनों का मजा लेना चाहते हैं। इसमें 399 सीसी का सिंगल-सिलेंडर LC4c इंजन दिया गया है, जो 45.2 हॉर्सपावर और 39 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। छह-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ यह बाइक 3.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें - EV Sales: भारत में ईवी बिक्री की रफ्तार धीमी, शुरुआती उछाल के बाद परिपक्वता के दौर में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार
TVS Apache RTX Adventure Tourer Bike
- फोटो : TVS Motor
TVS Apache RTX 300: TVS की एडवेंचर सेगमेंट में एंट्री
अक्तूबर 2025 में लॉन्च हुई TVS Apache RTX 300 (टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300) के साथ टीवीएस ने एडवेंचर टूरर सेगमेंट में कदम रखा। नई प्लेटफॉर्म पर बनी यह बाइक KTM 250 Adventure, Yezdi Adventure और Royal Enfield Scram 440 को चुनौती देती है। इसमें 299 सीसी का लिक्विड-ऑयल कूल्ड सिंगल-सिलेंडर RT-XD4 इंजन दिया गया है। यह इंजन 35.5 हॉर्सपावर और 28.5 एनएम टॉर्क देता है। बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और असिस्ट-स्लिपर क्लच के साथ इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये रखी गई।
यह भी पढ़ें - EV Chargers: तेजी से बढ़ रहा ईवी चार्जिंग नेटवर्क, पेट्रोल पंपों पर 27000 से ज्यादा चार्जर लगे, जानें डिटेल्स
अक्तूबर 2025 में लॉन्च हुई TVS Apache RTX 300 (टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300) के साथ टीवीएस ने एडवेंचर टूरर सेगमेंट में कदम रखा। नई प्लेटफॉर्म पर बनी यह बाइक KTM 250 Adventure, Yezdi Adventure और Royal Enfield Scram 440 को चुनौती देती है। इसमें 299 सीसी का लिक्विड-ऑयल कूल्ड सिंगल-सिलेंडर RT-XD4 इंजन दिया गया है। यह इंजन 35.5 हॉर्सपावर और 28.5 एनएम टॉर्क देता है। बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और असिस्ट-स्लिपर क्लच के साथ इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये रखी गई।
यह भी पढ़ें - EV Chargers: तेजी से बढ़ रहा ईवी चार्जिंग नेटवर्क, पेट्रोल पंपों पर 27000 से ज्यादा चार्जर लगे, जानें डिटेल्स
विज्ञापन
Honda CB125 Hornet
- फोटो : Honda Motorcycles India
Honda CB125 Hornet: सेगमेंट की सबसे तेज कम्यूटर बाइक
कम्यूटर सेगमेंट में Honda CB125 Hornet (होंडा सीबी125 हॉर्नेट) ने 2025 में खास पहचान बनाई। इसमें 123.94 सीसी का 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो 11 हॉर्सपावर और 11.2 एनएम टॉर्क पैदा करता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक महज 5.4 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। जिससे यह अपनी कैटेगरी की सबसे तेज बाइक बन जाती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.12 लाख रुपये रखी गई।
यह भी पढ़ें - Fog Light: घनी धुंध में रोजाना करते हैं ड्राइव? तो जान लें पीली या सफेद फॉग लाइट में किसे चुनना बेहतर
कम्यूटर सेगमेंट में Honda CB125 Hornet (होंडा सीबी125 हॉर्नेट) ने 2025 में खास पहचान बनाई। इसमें 123.94 सीसी का 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो 11 हॉर्सपावर और 11.2 एनएम टॉर्क पैदा करता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक महज 5.4 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। जिससे यह अपनी कैटेगरी की सबसे तेज बाइक बन जाती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.12 लाख रुपये रखी गई।
यह भी पढ़ें - Fog Light: घनी धुंध में रोजाना करते हैं ड्राइव? तो जान लें पीली या सफेद फॉग लाइट में किसे चुनना बेहतर