बिहार में 28 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होना है। ऐसे में सभी पार्टियां अपना घोषणा पत्र जारी कर मतदाताओं को लुभाने के प्रयास में जुट गई हैं। इसी कड़ी में, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया।
Bihar Election 2020 : दही खाया फिर मां को गले लगाया, यूं आशीर्वाद लेकर बिहार के रण में कूदे चिराग
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के हाल ही में निधन और पार्टी का बिहार चुनाव अकेले लड़ने का फैसला चिराग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। चिराग पासवान ने मां रीना पासवान का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। मां ने उन्हें घर से निकलने से पहले दही खिलाया और उन्हें टीका लगाया। इस दौरान बेटे चिराग ने मां को गले से लगाया और घोषणा पत्र की एक प्रति उन्हें सौंपी।
वहीं, पटना में घोषणापत्र जारी करते हुए लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, मौजूदा मुख्यमंत्री को देखकर मुझे आश्चर्य होता है कि वह किस तरह से जातीयता को बढ़ावा देते हैं। जो व्यक्ति खुद सांप्रदायिकता को बढ़ावा देता हो, उसके नेतृत्व में बिहार के विकास की कल्पना करना उचित नहीं है।
लोजपा अध्यक्ष ने कहा, अगर गलती से मौजूदा मुख्यमंत्री पुन: इस चुनाव में जीत जाते हैं तो हमारा प्रदेश हार जाएगा। हमारा प्रदेश पुन: बर्बादी की कगार पर जाकर खड़ा हो जाएगा। नीतीश सरकार पर निशाना साधाते हुए उन्होंने कहा, 15 साल से सत्ता में रहने के बाद भी वो नली-गली और खेत में पानी पहुंचाने का वादा कर रहे हैं। चिराग ने कहा, जब यही करना था तो बीते 15 साल में क्या किया। बिहार में रोजगार के लिए क्या किया..? बिहार को सशक्त करने के लिए क्या किया।