सब्सक्राइब करें

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: समस्तीपुर में मशाल गौरव यात्रा का भव्य स्वागत, देखें तस्वीरें

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, समस्तीपुर Published by: अरविंद कुमार Updated Thu, 17 Apr 2025 05:40 PM IST
सार

Khelo India Youth Games 2025: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की मशाल गौरव यात्रा निकाली जा रही है। समस्तीपुर जिले में मशाल गौरव यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

विज्ञापन
Khelo India Youth Games 2025 Mashal Gaurav Yatra gets grand welcome in Samastipur see photos
मशाल स्वागत के दौरान लगी भीड़ - फोटो : अमर उजाला

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के बिहार राज्य में आयोजन के अवसर पर मशाल गौरव यात्रा गुरुवार को समस्तीपुर जिले में पहुंची। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान स्थानीय प्रशासन, खेल प्रेमियों, युवाओं और आम जनता ने मशाल गौरव यात्रा का अत्यंत उमंग और उल्लास के साथ भव्य स्वागत किया। यह यात्रा खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रति जनजागरण और उत्साह बढ़ाने के लिए बिहार के 38 जिलों से होकर गुजर रही है।



यह भी पढ़ें: मुकेश सहनी बिहार चुनाव में 60 सीटें लेंगे? महागठबंधन से पशुपति पारस को न्यौता क्यों नहीं?

Trending Videos
Khelo India Youth Games 2025 Mashal Gaurav Yatra gets grand welcome in Samastipur see photos
मशाल स्वागत के दौरान मौजूद लोग - फोटो : अमर उजाला

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन पहली बार बिहार में किया जा रहा है, जो चार मई से 15 मई तक नालंदा, पटना, गया, भागलपुर, बेगूसराय में संपन्न होगा। इस आयोजन में देश भर के हजारों युवा खिलाड़ी भाग लेंगे, जो अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएंगे। मशाल गौरव यात्रा का उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं में उत्साह जगाना और पूरे राज्य में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करना है।

यह भी पढ़ें: राजद कार्यालय में महागठबंधन की बैठक, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा कर रहे विपक्षी नेता

विज्ञापन
विज्ञापन
Khelo India Youth Games 2025 Mashal Gaurav Yatra gets grand welcome in Samastipur see photos
स्वागत के दौरान मौजूद लोग - फोटो : अमर उजाला

समस्तीपुर में मशाल गौरव यात्रा के स्वागत के दौरान युवाओं और खेल प्रेमियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, जिससे इस आयोजन की सफलता की उम्मीद और भी मजबूत हुई। स्थानीय अधिकारियों ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी पूरी सक्रियता दिखाई। यह यात्रा न केवल खेलो इंडिया यूथ गेम्स की महत्ता को दर्शाती है, बल्कि बिहार में खेलों के विकास और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

यह भी पढ़ें: 'उस ग्रुप में शामिल नहीं हुआ, तो बेटे को मार डाला', बिहारी युवक की दिल्ली में हत्या पर पिता ने ऐसा कहा

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के आयोजन से बिहार के खेल बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और राज्य के युवा खिलाड़ियों को देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। यह आयोजन बिहार के खेल इतिहास में एक नई मिसाल कायम करेगा और युवा वर्ग को स्वस्थ, सक्रिय और प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed