पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने रविवार को कहा कि बेटियों को न्याय दिलाने का संकल्प लिया है और इसको लेकर मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगा। आरोपियों द्वारा लगातार इस गरीब परिवार को टारगेट करने का काम किया जा रहा है। इसके पूर्व भी इस परिवार में हत्या हो चुकी है। दरअसल, सांसद पप्पू यादव मुजफ्फरपुर के पारू थानाक्षेत्र में हुई घटना को लेकर के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे।
{"_id":"66c1f7d524c5d0ce51041e6d","slug":"bihar-crime-pappu-yadav-says-rule-of-law-fails-i-will-raise-issue-in-house-to-get-justice-for-victim-family-2024-08-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Crime: 'बिहार में कानून का राज फेल, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने सदन में उठाऊंगा मुद्दा', बोले MP पप्पू यादव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Crime: 'बिहार में कानून का राज फेल, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने सदन में उठाऊंगा मुद्दा', बोले MP पप्पू यादव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sun, 18 Aug 2024 07:02 PM IST
सार
Crime: 'बिहार में कानून का राज फेल, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने सदन में उठाऊंगा मुद्दा', बोले MP पप्पू यादव
Bihar Crime: Pappu Yadav says Rule of law fails, I will raise issue in House to get justice for victim family
विज्ञापन

पीड़ित परिवार से मिलने मुजफ्फरपुर पहुंचे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos

पीड़ित परिवार से मिलने मुजफ्फरपुर पहुंचे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव
- फोटो : अमर उजाला
इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि पारू थानाक्षेत्र की घटना बहुत ही निर्मम है। अब मैं इस पीड़ित परिवार को न्याय दिलवा कर रहूंगा। किसी भी सूरत में कांड से जुड़े हुए तथ्य को बदलने नहीं देंगे। यही नहीं, उन्होंने पीड़ित परिवार को दिलासा दिया कि किसी भी तरह से दोषीयों को बचने नहीं दिया जाएगा। बल्कि इसके लिए जरूरत होगी तो सदन में मामले को उठाने का काम करेंगे। बिहार के मुजफ्फरपुर में नृशंस हत्या मामले में सांसद पप्पू यादव ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि मामले की स्पीडी ट्रायल से सुनवाई हो और अपराधी को हर हाल में सजा मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन

पीड़ित परिवार से मिलने मुजफ्फरपुर पहुंचे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव
- फोटो : अमर उजाला
सांसद पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कर कहा कि वह इस पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। वहीं, इस दौरान पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की और पांच लाख की आर्थिक मदद तत्काल उन्हें दी, ताकि उनके परिजन को रोजगार करने में मदद मिल सके।

पीड़ित परिवार से मिलने मुजफ्फरपुर पहुंचे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव
- फोटो : अमर उजाला
इस दौरान सांसद पप्पू यादव ने कहा कि कोलकाता में डॉक्टर की हत्या पर देश हाय-तौबा कर रहा है, लेकिन बिहार की इस बेटी के लिए कोई क्यों नहीं बोल रहा है? उन्होंने प्रशासन पर कड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि जब कोलकाता की घटना में 12 घंटे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ सकती है तो जिले की इस बेटी को लेकर जिला की प्रशासन का लचर रवैया क्यों है?
विज्ञापन

पीड़ित परिवार से मिलने मुजफ्फरपुर पहुंचे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव
- फोटो : अमर उजाला
पप्पू यादव ने कहा कि अब वह इस मामले में आर-पार की लड़ाई भी लड़ेंगे और अपराधियों को सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने मामले में स्पीडी ट्रायल की मांग की और अपराधी को फांसी की सजा को देने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करती है। बिहार में कानून का राज फेल हो चुका है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस तरह के अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।