सब्सक्राइब करें

Ram Pran Pratishtha: सीता जन्मस्थली पुनौरा धाम समेत कई मंदिर सजाए गए; अयोध्या कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीतामढ़ी Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sun, 21 Jan 2024 03:19 PM IST
सार

Ram Pran Pratishtha: सीता जन्मस्थली पुनौरा धाम समेत कई मंदिर सजाए गए; अयोध्या कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण
Siya Ram: Many temples including Punaura Dham decorated; Ram Pran Pratishtha program will be broadcast live
 

विज्ञापन
Siya Ram: Many temples including Punaura Dham decorated; Ram Pran Pratishtha program will be broadcast live
जानकी मंदिर, पुनौरा धाम - फोटो : अमर उजाला

माता सीता की ससुराल में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जितना उत्साह अवध में है, उतना ही मिथिलांचल में देखा जा रहा है। जहां एक तरफ अयोध्या में उत्सव मनाया जा रहा है। वहीं, मां जानकी के मायके में रामोत्सव मठ-मंदिरों के साथ हर घर में उत्साह का माहौल है। मठ-मंदिरों में रामधुन और भजन-कीर्तन शुरू है। सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी में दस लाख से अधिक रामज्योत जलाकर दीपावली मनाने की तैयारी है।



जानकारी के मुताबिक, सीतामढ़ी में जानकी जन्मभूमि पुनौराधाम में 51 हजार, रजत द्वार जानकी मंदिर और उर्विजा कुंड पर 21 हजार और इसके अलावा पंथ पाकड़, हलेश्वर स्थान, बगही धाम, वैष्णव मंदिर, नारायण पर स्थिति राम जानकी मठ पर 11 हजार और जनकपुर धाम में एक लाख समेत जिले के सैकड़ों मठ मंदिरों पर दस लाख से अधिक दीये जलाने का लक्ष्य है।

Trending Videos
Siya Ram: Many temples including Punaura Dham decorated; Ram Pran Pratishtha program will be broadcast live
पुनौरा धाम मंदिर परिसर - फोटो : अमर उजाला

22 जनवरी को रामज्योत जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा। पूरे शहर में महावीरी झंडा व श्रीराम ध्वज लगाए जा रहे हैं। पूरा जिला सियाराम मय हो चुका हैं। पुनौराधाम मंदिर परिसर में महंत कौशल किशोर दास की अगुवाई में नवाह महायज्ञ चल रहा है। कई गांवों से पहुंची मंडली 26 जनवरी तक श्री सीताराम नाम जप करती रहेगी।



बताया जा रहा है कि पुनौराधाम मंदिर परिसर को फूलों व आकर्षक लाइटों से सजाया जा रहा है। 22 जनवरी को सीता जन्मस्थली सीता कुंड में गंगा आरती की जाएगी। पूरे मंदिर परिसर में 11 हजार रामज्योत जलाए जाएंगे। गौशाला चौक से लेकर भोरहा चौक तक झंडे लगाए जा रहे हैं।



वहीं, बेटी-दामाद के पांच सौ वर्ष के बाद हो रहे गृह प्रवेश की खुशी में रजत द्वार जानकी मंदिर में भी उत्सव मनाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए शहर के मध्य स्थित रजत द्वार जानकी मंदिर में विशेष तैयारी शुरू कर दी गई है। 22 जनवरी को जानकी मंदिर उर्विजा कुंड को 21 हजार दीपों से जगमग कर पूरे शहर में आतिशबाजी की जाएगी।



इसकी जानकारी देते हुए सचिव व नगर परिषद सीतामढ़ी के पूर्व सभापति सुवंश राय ने बताया कि सोनापट्टी से लेकर जानकी मंदिर तक घरों को सजाएंगे। 22 जनवरी को जानकी मंदिर में 24 घंटे अष्टयाम, संध्या में भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया है।



उन्होंने यह भी बताया कि सैकड़ों टन फूलों और आकर्षक रोशनी से जानकी मंदिर को सजाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। गृहप्रवेश को और खास बनाने के लिए जानकी मंदिर के चारों ओर से नगर को जगमगाने की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंदिर परिसर में बड़ी एलईडी स्क्रीन पर अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed