मेडिकल साइंस कहता है बच्चे को जन्म देने में महिला की उम्र का बड़ा रोल होता है। जिस उम्र तक मासिक धर्म चक्र चलता रहता है, आप गर्भवती हो सकती हैं और बच्चे को जन्म दे सकती हैं। पर एक आयु के बाद (भारत में अमूमन 45-50 की उम्र) के बाद महिलाओं का मेनोपॉज शुरू हो जाता है जिसके बाद गर्भवती होना प्राकृतिक रूप से संभव नहीं है। हालांकि एक हैरान कर देने वाले मामले में बुजुर्ग महिला ने एक नहीं दो-दो (जुड़वा) बच्चों को जन्म दिया है।
हैरान करने वाला मामला: बुढ़ापे में महिला ने जुड़वा बच्चे को दिया जन्म, पर इस उम्र में ये कैसे हुआ संभव?
70 की आयु में दिया बच्चे को जन्म
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक सफीना नामुकवेया नाम की महिला ने 70 की आयु में एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया है। आईवीएफ उपचार के जरिए ऐसा संभव हो पाया है। दोनों बच्चे और मां स्वस्थ हैं। अस्पताल ने इस बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा- यह किसी चमत्कार जैसा है, हमने असाधारण उपलब्धि हासिल की है। मां और बच्चे सभी ठीक हैं। सफीना नामुकवेया और हमारी टीम को इसके लिए बधाई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सफीना नामुकवेया बच्चे को जन्म देने वाली सबसे उम्रदराज महिलाओं में से एक हैं। स्थानीय मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक सोफिया कि पति को जब पता चला कि उनके जुड़वां बच्चे होने वाले हैं तो उन्होंने साथ छोड़ दिया। नामुकवेया कहती हैं, लोग उनके निःसंतान होने का मजाक उड़ाया करते थे, इसकी वजह से उन्होंने इस तरीके से बच्चा पैदा करने का फैसला किया।
सोफिया कहती हैं, मुझे इस बात की चिंता थी कि जब मैं बूढ़ी हो जाऊंगी तो मेरी देखभाल कौन करेगा? इसलिए मैने इस उम्र में मां बनने की फैसला किया। हालाकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि महिला ने डोनर एग्स की इस्तेमाल किया था या फिर पहले से फ्रीज कराके अंडों को रखा था।
आमतौर कई देशों में महिलाएं 45 से 55 वर्ष की उम्र के बीच मेनोपॉज से गुजरने से पहले अंडों को फ्रीज करा देती हैं जिसका वह जब चाहें तब गर्भवती होने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। प्रयोगशाला में शुक्राणु के साथ इन अंडों को निषेचित किया जाता है और इसके विकसित होने के लिए महिला के गर्भ में डाल दिया जाता है। नामुकवेया इसी तरीके से मां बनी हैं।
स्रोत और संदर्भ
70-year-old Ugandan woman gives birth to twins after fertility treatment