सब्सक्राइब करें

हैरान करने वाला मामला: बुढ़ापे में महिला ने जुड़वा बच्चे को दिया जन्म, पर इस उम्र में ये कैसे हुआ संभव?

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Sat, 02 Dec 2023 06:46 PM IST
विज्ञापन
70-year-old woman gives birth to twins in Uganda know how its possible
जुड़वा बच्चों का जन्म - फोटो : istock

मेडिकल साइंस कहता है बच्चे को जन्म देने में महिला की उम्र का बड़ा रोल होता है। जिस उम्र तक मासिक धर्म चक्र चलता रहता है, आप गर्भवती हो सकती हैं और बच्चे को जन्म दे सकती हैं। पर एक आयु के बाद (भारत में अमूमन 45-50 की उम्र) के बाद महिलाओं का मेनोपॉज शुरू हो जाता है जिसके बाद गर्भवती होना प्राकृतिक रूप से संभव नहीं है। हालांकि एक हैरान कर देने वाले मामले में बुजुर्ग महिला ने एक नहीं दो-दो (जुड़वा) बच्चों को जन्म दिया है।



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 70 साल की महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है, ये मामला युगांडा का है। पर सवाल ये है कि जब प्राकृतिक रूप से ये संभव नहीं है तो महिला ने बच्चे को जन्म कैसे दिया? आइए सबकुछ विस्तार से समझते हैं।

Trending Videos
70-year-old woman gives birth to twins in Uganda know how its possible
आईवीएफ से बच्चे को जन्म - फोटो : pixabay

 70 की आयु में दिया बच्चे को जन्म

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक सफीना नामुकवेया नाम की महिला ने  70 की आयु में एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया है। आईवीएफ उपचार के जरिए ऐसा संभव हो पाया है। दोनों बच्चे और मां स्वस्थ हैं। अस्पताल ने इस बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा- यह किसी चमत्कार जैसा है, हमने असाधारण उपलब्धि हासिल की है। मां और बच्चे सभी ठीक हैं। सफीना नामुकवेया और हमारी टीम को इसके लिए बधाई।

विज्ञापन
विज्ञापन
70-year-old woman gives birth to twins in Uganda know how its possible
आईवीएफ - फोटो : istock

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सफीना नामुकवेया बच्चे को जन्म देने वाली सबसे उम्रदराज महिलाओं में से एक हैं। स्थानीय मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक सोफिया कि पति को जब पता चला कि उनके जुड़वां बच्चे होने वाले हैं तो उन्होंने साथ छोड़ दिया। नामुकवेया कहती हैं, लोग उनके निःसंतान होने का मजाक उड़ाया करते थे, इसकी वजह से उन्होंने इस तरीके से बच्चा पैदा करने का फैसला किया।

70-year-old woman gives birth to twins in Uganda know how its possible
आईवीएफ - फोटो : pixabay

सोफिया कहती हैं, मुझे इस बात की चिंता थी कि जब मैं बूढ़ी हो जाऊंगी तो मेरी देखभाल कौन करेगा? इसलिए मैने इस उम्र में मां बनने की फैसला किया। हालाकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि महिला ने डोनर एग्स की इस्तेमाल किया था या फिर पहले से फ्रीज कराके अंडों को रखा था।

विज्ञापन
70-year-old woman gives birth to twins in Uganda know how its possible
नवजात बच्चे का जन्म - फोटो : iStock

आमतौर कई देशों में महिलाएं 45 से 55 वर्ष की उम्र के बीच मेनोपॉज से गुजरने से पहले अंडों को फ्रीज करा देती हैं जिसका वह जब चाहें तब गर्भवती होने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। प्रयोगशाला में शुक्राणु के साथ इन अंडों को निषेचित किया जाता है और इसके विकसित होने के लिए महिला के गर्भ में डाल दिया जाता है।  नामुकवेया इसी तरीके से मां बनी हैं। 


स्रोत और संदर्भ
70-year-old Ugandan woman gives birth to twins after fertility treatment

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed