{"_id":"5bdb2a50bdec22697c0a8e01","slug":"it-is-amazing-now-malaria-detection-done-by-the-dogs-before-doctors","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"हैरतअंगेज! अब डॉक्टर से पहले कुत्ते लगाएंगे मलेरिया का पता","category":{"title":"Amazing Animals","title_hn":"जीव-जंतु","slug":"amazing-animals"}}
हैरतअंगेज! अब डॉक्टर से पहले कुत्ते लगाएंगे मलेरिया का पता
फीचर टीम, अमर उजाला
Updated Thu, 01 Nov 2018 10:01 PM IST
विज्ञापन
dogs
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अब डॉक्टर से भी पहले कुत्ते मलेरिया का पता लेंगे। शायद आप यह बात सुनकर थोड़ा असहज महसूस करें लेकिन यह हकीकत है। सिर्फ इतना ही नहीं इस पर बाकायदा एक रिसर्च भी जारी है।
Trending Videos
Malaria
जी हां, वैज्ञानिकों का कहना है कि कुत्तों को संक्रमित व्यक्ति के कपड़े सूंघकर मलेरिया का पता लगाने के लिए ट्रेन किया जा रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन की डरहम यूनिवर्सिटी ने कुछ कुत्तों को मलेरिया डिटेक्ट करने की ट्रेनिंग दी है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जानवरों की मदद मलेरिया जैसी बीमारी को रोकने और उसके निवारण में ली जा सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सांकेतिक चित्र
हालांकि यह शोध अभी अपने शुरूआती चरण में है लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इसके परिणाम से बीमरियों का पता लगाने के लिए नये तरीके सामने आएंगे। अध्ययन में यह बताया जा चुका है कि जब किसी व्यक्ति को मलेरिया होता है तो उसके शरीर की गंध थोड़ी अलग हो जाती है। ऐसे में कुत्तों की मदद से व्यक्ति के शरीर में मौजूद मलेरिया की पहचान की जा सकती है।
Doctors handwriting
अफ्रीकी देश गाम्बिया के एक इलाके में बच्चों ने पूरी रात जुराबें पहने रखीं फिर इन जुराबों को ब्रिटेन भेज दिया गया। भेजे गए 175 जोड़ों में से 30 बच्चों की जुराबों में परजीवियों से संक्रमण पाया गया। दुर्गंधित जुराबों को इंग्लैंड के मिल्टन कींज शहर में मौजूद मेडिकल डिटेक्शन डॉग्स चैरिटी पहुंचाया गया। कुत्तों के पास सूंघने का काफी ताकतवर सेंस होती है। यह कुत्ते पहले से ही कैंसर और पार्किंसंस जैसी बीमारी के शुरुआती लक्षण पहचनाने के लिए प्रशिक्षित हैं।