{"_id":"5bdbffaabdec22697578921b","slug":"video-being-viral-of-monkey-who-snatches-snake-from-snake-charmers","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सपेरे का सांप झपटकर भागा बंदर, उसके बाद जो हुआ वीडियो देखकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली","category":{"title":"Amazing Animals","title_hn":"जीव-जंतु","slug":"amazing-animals"}}
सपेरे का सांप झपटकर भागा बंदर, उसके बाद जो हुआ वीडियो देखकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली
फीचर टीम, अमर उजाला
Updated Fri, 02 Nov 2018 04:20 PM IST
विज्ञापन
viral video
बंदरों की अजीबोगरीब करामात के किस्से आए दिनों सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक किस्सा सामने आया है मथुरा के वृंदावन में... दरअसल, हुआ यूं कि यहां बांंके बिहारी मंदिर के सामने एक सपेरा अपने सांप को पिटारे से निकालने ही जा रहा था कि अचानक उसके पीछे से एक बंदर आया और सपेरे के हाथ से उसका सांप छीनकर कूंदते फांदते एक मकान की छत पर जा बैठा।
Trending Videos
viral video
बता दें इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। थोड़ी देर के लिए तो सपेरे को कुछ समझ में ही नहीं आया कि आखिर उसके साथ क्या हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस घटना का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सपेरा अपना करतब दिखाने के लिए सांप को झोली से निकालता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
monkey snatches Snake
तभी इतने में एक बंदर सपेरे की ओर तेजी से लपकता है और सांप झपटकर सरपट भाग जाता है। सांप को लेकर भागते बंदर को देखने वाले वहां बहुत लोग थे लेकिन किसी को कुछ समझ आता उससे पहले ही बंदर ने ये कांड कर देता है। सपेरे को जब तक समझ आता तब तक बंदर छत पर चढ़ चुका था लेकिन फिर सपेरा उसे पकड़ने के लिए लपकता है।
monkey snatches Snake
हालांकि सपेरा बाद में बंदर को पकड़ने के लिए दीवार के सहारे ऊपर छत पर चढ़ता तो है लेकिन वहां से वह फिसल जाता है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बंदर ने बाद में उस सांप को खा लिया। वैसे अभी तक यही माना जाता रहा है कि बंदर की प्रजाति शाकाहारी होती है लेकिन, वहां मौजूद लोगों का कहना है कि बंदर ने सांप को मारकर खा लिया है। बाद में उसपर सांप के जहर का असर हुआ या नहीं इस बात की पुष्टि किसी ने नहीं की।
देखें वीडियो- साभार: Firusi Viral Video
देखें वीडियो- साभार: Firusi Viral Video