उत्तर कोरिया में कोरोना की गाइडलाइंस का पालन न करने पर कड़ी कारवाई की जा रही है। जो लोग कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके लिए बंदी शिविर या डिटेंशन कैंप खोले गए हैं और इन लोगों को स्पेशल क्रिमिनल कहा जा रहा है। रिपोर्टस के मुताबिक, उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने इन हाई सिक्योरिटी कैंप्स को खोलने की इजाजत दी थी। कोरोना की गाइडलाइंस का पालन न करने वालों को इन बंदी शिविरों में लाया जा रहा है और इन लोगों के साथ अमानवीय तरीके से बर्ताव किया जा रहा है।
{"_id":"5fed8fbc5b68290bd72b0e90","slug":"coronavirus-covid-19-north-korea-coronavirus-guidelines-rules-kim-jong-strict-rules-and-regulations-in-north-korea","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"इस देश में कोरोना के नियम तोड़ने पर मिल रही है मौत की सजा ","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
इस देश में कोरोना के नियम तोड़ने पर मिल रही है मौत की सजा
फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: योगेश जोशी
Updated Thu, 31 Dec 2020 02:25 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : iStock
Trending Videos
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Pixabay
नॉर्थ कोरिया वर्कर्स पार्टी ने एक नई पॉलिसी का निर्माण किया है
- नॉर्थ कोरिया वर्कर्स पार्टी ने एक नई पॉलिसी का निर्माण किया है, जिसके तहत कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वालों को खास तरह का अपराधी कहा जाएगा और इन लोगों को पॅालिटिकल क्राइम का दोषी माना जाएगा। इन लोगों के लिए ह्वाचोन में एक पॉलिटिकल कैंप बनाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Pixabay
मिनिस्ट्री ऑफ सोशल सिक्योरिटी ने बनावाए हैं कैंप
- एक रिपोर्ट के अनुसार मिनिस्ट्री ऑफ सोशल सिक्योरिटी ने इस कैंप का निर्माण करवाया है और इस कैंप की लोकेशन कोयले की खदान के पास स्थित है। आपको बता दें हालांकि नॉर्थ कोरिया लगातार दावा करता रहा है कि उनके देश में कोरोना वायरस के मामले नहीं हैं।
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Pixabay
इस कैंप में कड़ी यातनाएं दी जा रही हैं
- इस कैंप में लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है और कड़ी यातनाएं दी जा रही हैं। लोगों को टॅार्चर किया जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर में एक ही दिन 53 लोगों को इस कैंप में लाया गया था, जिसमें से 6 लोगों की अगले ही दिन मौत हो गई थी।
विज्ञापन
किम जोंग उन
- फोटो : पीटीआई
किम ने पब्लिक के सामने ही एक शख्स को मरवा दिया था
- इससे पहले भी एक खबर आई थी कि किम जोंग ने कोरोना की गाइडलाइंस का पालन न करने वाले एक शख्स को जनता के सामने ही गोली से मरवा दिया था।