Google Map: परिवार को गूगल मैप का इस्तेमाल करना पड़ा भारी, नहर में जा गिरी कार, फिर ऐसे बची जान
दरअसल केरल का एक परिवार जिसमें चार सदस्य थे किसी यात्रा पर जा रहा था। इस दौरान परिवार अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए गूगल मैप्स की मदद ले रहा था, लेकिन अचानक दिशा भटकने की वजह कार बाढ़ वाले इलाके में चली गई और कार नहर में जाकर बहने लगी। कार को बहता देख परिवार के लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। लोगों की आवाजा सुनकर गांव वाले पहुंचे और कार रस्सी से बांधा।
यह हादसा रात करीब 10 बजे घटी जब परिवार एर्नाकुलम से कुंभनाड वापस आ रहा था। नहर पाराचल में कोट्टायम के करीब स्थित है। बाढ़ वाले इलाके में जाने के बाद कार गिर गई और पानी की धारा में बहने लगी। स्थानीय लोगों को लगा कि कोई हादसा हुआ जिसके बाद उन्होंने इस परिवार की मदद की।
बाढ़ की पानी में कार करीब 300 मीटर बह चुकी थी और परिवार के लोगों की जान खतरे में पड़ गई थी। लेकिन परिवार वालों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंच गए और लोगों की जान बचाई। अगर स्थानीय लोग समय पर नहीं पहुंचते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
कोट्टायन पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया परिवार के लोग बाइपास से तिरुवथुक्कल-नट्टकोम सीमेंट जंक्शन जा रहे थे तभी यह बड़ा हादसा हुआ। लेकिन स्थानीय लोगों ने समझदारी दिखाई और परिवार को डूबने से पहले बचा लिया। इसके बाद रिश्तेदारों ने परिवार को सुरक्षित घर पहुंचाया।