सब्सक्राइब करें

Google Map: परिवार को गूगल मैप का इस्तेमाल करना पड़ा भारी, नहर में जा गिरी कार, फिर ऐसे बची जान

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Tue, 09 Aug 2022 10:11 PM IST
विज्ञापन
Family Follows Google Maps In Kerala Ends Up Driving Car Right Into Canal
परिवार को गूगल मैप का इस्तेमाल पड़ा भारी (प्रतीकात्म तस्वीर) - फोटो : iStock
Google Map: आज कल कहीं भी जाते समय लोग गूगल मैप की मदद लेते हैं ताकि रास्ता न भूलें। एक तरह से देखें तो इस ऑनलाइन मैप ने लोगों के सफर को आसान बना दिया है, क्योंकि गूगल मैप की मदद से लोग एक स्थान से दूसरी जगह आसानी से पहुंच जाते हैं। लेकिन कभी-कभी गूगल मैप भी लोगों को धोखा दे देता है। हाल ही में एक शख्स को यात्रा करते समय गूगल मैप की मदद लेना भारी पड़ गया। इसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। 


केरल में एक परिवार के चार लोग कहीं जा रहे थे जिसके लिए इन लोगों ने गूगल मैप्स की मदद ली। लेकिन इस परिवार को गूगल मैप्स की मदद लेना भारी पड़ गया है। अच्छी बात यह रही है कि उनकी जान बाल-बाल बच गई। दरअसल इस परिवार को गूगल मैप ने यात्रा करते समय गलत रास्ता दिखा दिया जिसकी वजह से इनकी कार नहर में गिर गई, लेकिन गनीमत यह रही कि लोगों की जान बच गई। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है। 
Trending Videos
Family Follows Google Maps In Kerala Ends Up Driving Car Right Into Canal
परिवार को गूगल मैप का इस्तेमाल पड़ा भारी (प्रतीकात्म तस्वीर) - फोटो : iStock

दरअसल केरल का एक परिवार जिसमें चार सदस्य थे किसी यात्रा पर जा रहा था। इस दौरान परिवार अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए गूगल मैप्स की मदद ले रहा था, लेकिन अचानक दिशा भटकने की वजह कार बाढ़ वाले इलाके में चली गई और कार नहर में जाकर बहने लगी। कार को बहता देख परिवार के लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। लोगों की आवाजा सुनकर गांव वाले पहुंचे और कार रस्सी से बांधा। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Family Follows Google Maps In Kerala Ends Up Driving Car Right Into Canal
परिवार को गूगल मैप का इस्तेमाल पड़ा भारी (प्रतीकात्म तस्वीर) - फोटो : iStock


यह हादसा रात करीब 10 बजे घटी जब परिवार एर्नाकुलम से कुंभनाड वापस आ रहा था। नहर पाराचल में कोट्टायम के करीब स्थित है। बाढ़ वाले इलाके में जाने के बाद कार गिर गई और पानी की धारा में बहने लगी। स्थानीय लोगों को लगा कि कोई हादसा हुआ जिसके बाद उन्होंने इस परिवार की मदद की। 

Family Follows Google Maps In Kerala Ends Up Driving Car Right Into Canal
परिवार को गूगल मैप का इस्तेमाल पड़ा भारी (प्रतीकात्म तस्वीर) - फोटो : iStock

बाढ़ की पानी में कार करीब 300 मीटर बह चुकी थी और परिवार के लोगों की जान खतरे में पड़ गई थी। लेकिन परिवार वालों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंच गए और लोगों की जान बचाई। अगर स्थानीय लोग समय पर नहीं पहुंचते तो बड़ा हादसा हो सकता था। 

विज्ञापन
Family Follows Google Maps In Kerala Ends Up Driving Car Right Into Canal
परिवार को गूगल मैप का इस्तेमाल पड़ा भारी (प्रतीकात्म तस्वीर) - फोटो : iStock


कोट्टायन पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया परिवार के लोग बाइपास से तिरुवथुक्कल-नट्टकोम सीमेंट जंक्शन जा रहे थे तभी यह बड़ा हादसा हुआ। लेकिन स्थानीय लोगों ने समझदारी दिखाई और परिवार को डूबने से पहले बचा लिया। इसके बाद रिश्तेदारों ने परिवार को सुरक्षित घर पहुंचाया। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed