सब्सक्राइब करें

Ajab-Gajab: इस शहर में मोबाइल, टीवी और रेडियो सभी पर है प्रतिबंध, जानिए क्या है वजह

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Sat, 08 Mar 2025 04:42 PM IST
सार

Ajab-Gajab: अनोखे शहर का ग्रीन बैंक नाम है। यह अमेरिका के पश्चिमी वर्जिनिया में पोकाहॉन्ट्स काउंटी में स्थित है।  2020 की जनगणना के अनुसार, यहां की जनसंख्या 141 थी, लेकिन यहां पर कोई मोबाइल, टीवी या रेडियो का इस्तेमाल नहीं करता है।

विज्ञापन
Green Bank City Us Where Mobile TV Radio Are Banned America ka anokha shahar jaha TV Mobile hai ban
इस शहर में मोबाइल, टीवी और रेडियो सभी पर है प्रतिबंध - फोटो : Adobe Stock

Ajab-Gajab: वर्तमान समय में हर किसी के पास मोबाइल, टीवी और रेडियो है। अगर हमारे पास ये चीजें न हो तो लगता है, जिंदगी कुछ नहीं है। मोबाइल और टीवी लोगों के जीवन का हिस्सा हैं। शायद ही दुनिया में कोई ऐसा परिवार होगा, जो टीवी और मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता हो। लेकिन आपको जानकर यकीन नहीं होगा कि दुनिया में एक ऐसा भी शहर है, जहां पर लोगों के लिए मोबाइल से लेकर टीवी और रेडियो इसतेमाल करने पर प्रतिबंध है। इन चीजों का इस्तेमाल कोई नहीं कर सकता और अगर किसी को इन चीजों का इस्तेमाल करते हुए पाया जाता है, तो उसे गिरफ्तार कर जेल भी जेल भी भेजा जा सकता है।



इस अनोखे शहर का ग्रीन बैंक नाम है। यह अमेरिका के पश्चिमी वर्जिनिया में पोकाहॉन्ट्स काउंटी में स्थित है।  2020 की जनगणना के अनुसार, यहां की जनसंख्या 141 थी, लेकिन यहां पर कोई मोबाइल, टीवी या रेडियो का इस्तेमाल नहीं करता है।

Trending Videos
Green Bank City Us Where Mobile TV Radio Are Banned America ka anokha shahar jaha TV Mobile hai ban
इस शहर में है दुनिया का सबसे बड़ा स्टीयरेबल रेडियो टेलिस्कोप - फोटो : Adobe Stock

यह शहर इसलिए भी मशहूर है, क्योंकि यहां दुनिया का सबसे बड़ा स्टीयरेबल रेडियो टेलिस्कोप है, जिसे 'ग्रीन बैंक टेलिस्कोप' के नाम से जाना जाता है। यह टेलिस्कोप परिवहन योग्य है, यानी इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है। 

Nostradamus Predictions: नास्त्रेदमस की नई भविष्यवाणियों में ऐसा क्या है? जिनसे बढ़ी दुनिया की चिंता

विज्ञापन
विज्ञापन
Green Bank City Us Where Mobile TV Radio Are Banned America ka anokha shahar jaha TV Mobile hai ban
ग्रीन बैंक में क्यों बैन हैं मोबाइल और टीवी - फोटो : Adobe Stock

ग्रीन बैंक टेलिस्कोप 485 फीट लंबा है और इसका वजन 7,600 मीट्रिक टन है। इसके ऊपर लगा डिश इतना बड़ा है कि उसमें एक पूरा का पूरा फुटबॉल मैदान समा सकता है। यह टेलिस्कोप जिस इलाके में स्थित है, वहां अमेरिका की राष्ट्रीय रेडियो खगोल विज्ञान वेधशाला है, जिसकी स्थापना साल 1958 में की गई थी। यहां अंतरिक्ष से आने वाली रेडियो तरंगों का अध्ययन किया जाता है। इसके क्षेत्र में बहुत सारे टेलिस्कोप हैं, जो गुरुत्वाकर्षण तरंगों से लेकर ब्लैक होल्स तक का पता लगाने में सक्षम हैं। 

Baba Vanga Predictions: बाबा वेंगा की नई भविष्यवाणी से क्यों डरी दुनिया? फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा- यूरोप शुरू कर दे तैयारी

 

Green Bank City Us Where Mobile TV Radio Are Banned America ka anokha shahar jaha TV Mobile hai ban
रेडियो तरंगों के मामले में यह काफी संवेदनशील है - फोटो : Adobe Stock

इस टेलिस्कोप के बारे में कहा जाता है कि यह अंतरिक्ष में 13 अरब प्रकाश वर्ष दूर के सिग्नल को भी पकड़ सकता है। रेडियो तरंगों के मामले में यह काफी संवेदनशील है। यही वजह है कि इस इलाके में मोबाइल फोन से लेकर टीवी, रेडियो, आईपैड, वायरलेस हेडफोन, रिमोट कंट्रोल खिलौने, कॉर्डलेस फोन और माइक्रोवेव अवन जैसी चीजों पर पाबंदी है, क्योंकि इन उपकरणों की वजह से टेलिस्कोप को अंतरिक्ष की रेडियो तरंगों का पता लगाने में परेशानी होगी। 
 

विज्ञापन
Green Bank City Us Where Mobile TV Radio Are Banned America ka anokha shahar jaha TV Mobile hai ban
ग्रीन बैंक वेधशाला में एलियंस पर भी शोध होता है - फोटो : Adobe Stock

कहा जाता है कि ग्रीन बैंक वेधशाला में एलियंस पर भी शोध होता है। यह काम 1960 से ही चल रहा है। यहां रेडियो तरंगों के माध्यम से अंतरिक्ष में मौजूद दूसरों ग्रहों पर जीवन का पता लगाया जाता है। पृथ्वी के अलावा किसी और ग्रह पर जीवन है या नहीं, यह तो अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन इस वेधशाला में इसको लेकर काम लगातार जारी है।  

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed