आजकल सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। कई बार तो चीजें हंसाने वाली होती है, वहीं कई बार मामला काफी सीरियस भी हो जाता है। कुछ लोग तो लोगों के बीच फेमस और वायरल होने के लिए अलग-अलग तरकीब अपनाते हैं। इन दिनों ऐसा ही एक मामला वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको हैरानी भी होगी और अपनी हंसी को भी नहीं रोक पाएंगे।
मॉडल और एक्ट्रेस पद्मा लक्ष्मी ने शेयर की 'नान बेडशीट' की तस्वीर, जमकर वायरल हो रहा पोस्ट
इन दिनों सोशल मीडिया पर तकिये के कवर के साथ 'नान बेडशीट' वाली एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को भारतीय-अमेरिकी मॉडल और लेखिका पद्मा लक्ष्मी ने ट्विटर पर शेयर की है। इस तस्वीर पर '2 पिलाउ केस के साथ नान बिस्तर सेल के लिए' लिखा हुआ है। नान रोटी के प्रिटं वाली ये बेडशीट और पिलो कवर इतना अनोखा है कि इंडियन-अमेरिकन मॉडल, एक्ट्रेस और टीवी होस्ट पद्मा लक्ष्मी भी इसे अनदेखा नहीं कर सकीं और उन्होंने इसे ट्विटर पर शेयर कर दिया। अब ट्विटर पर पोस्ट होते ही ये तस्वीर जमकर वायरल होने लगी।
💀💀💀 pic.twitter.com/G3xpH2V01x
इस तस्वीर को देखकर लोग जमकर मजे ले रहे हैं और अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। कुछ ने कहा कि उन्हें इस बिस्तर पर नींद नहीं आएगी बल्कि हमेशा भूख महसूस करेंगे। एक यूजर ने कमेंट किया, "बिस्तर और ब्रेकफास्ट" जबकि अन्य ने लिखा, "अचानक से मुझे अजीब सी भूख लग रही है।"
Bed and Breakfast!!
बात करें पद्मा लक्ष्मी की तो वो एक बेहतरीन मॉडल रही हैं। पद्मा ने मॉडलिंग की शुरुआत 18 साल की उम्र से कर दी थी। उनका जन्म चेन्नई में हुआ था और उनकी मां न्यूयॉर्क में रहती थीं, इसीलिए वह अक्सर अमेरिका आती जाती रहती थीं और बाद में वह अमेरिका ही सेटल हो गईं। पद्मा ने साल 2003 में फिल्म 'बूम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। कटरीना कैफ की भी यह डेब्यू फिल्म थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार में थे।