{"_id":"60810042373b271636388997","slug":"punjab-police-registered-a-fir-against-pigeon-for-carrying-a-suspicious-letter","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"अजब गजब: इस कबूतर के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर, पंजाब से निकल कर आया ये अजीबोगरीब मामला","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
अजब गजब: इस कबूतर के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर, पंजाब से निकल कर आया ये अजीबोगरीब मामला
फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Thu, 22 Apr 2021 11:17 AM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : social media
क्या कभी आपने किसी कबूतर के ऊपर एफआईआर दर्ज होते सुना है? अगर नहीं तो एक ऐसी ही अजब-गजब घटना सामने निकल कर आई है, जिसको जानने के बाद आपको भी यकीन नहीं होगा। घटना पंजाब की है। यहां एक संदिग्ध कबूतर को पकड़ा गया। उसे पकड़े जाने के बाद पंजाब पुलिस ने उस पर एफआईआर दर्ज कर दी। दरअसल घटना कुछ यूं थी कि कबूतर भारत की अंतर्राष्ट्रिए सीमा रेखा के पास संदिग्ध हालात में मिला। उस दौरान बीओपी रोरनवाला के पास एक कांस्टेबल अपनी ड्यूटी पर था कि तभी एक कबूतर उसेक पास आ गया। कांस्टेबल ने जब उसे ध्यान से देखा तो उसके पैरों में एक कागज का टुकड़ा बंधा था।
Trending Videos
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : YVES HERMAN
एफआईआर की माने तो कांस्टेबल ने जैसे ही इस संदिग्ध कबूतर को देखा। उसने फौरान उसे पकड़ लिया। कबूतर को पकड़ने के बाद उसने इस घटना की सूचना पोस्ट कमांडर ओमपाल सिंह को दी। घटना को देखते हुए टीम ने जांच की शुरुआत की।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : AmarUjala
जांच के दौरान कबूतर के पैरों में बंधे कागज को खोला गया। कागज को जब खोलकर देखा गया तो उसमें एक संदिग्ध नंबर लिखा हुआ मिला। ये नंबर क्या था? इसे किस उद्देश्य से कबूतर के पैरों में बांधकर भेजा गया था? अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि कबूतर के ऊपर अमृतसर के कहागढ़ पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Social media
रिपोर्ट की माने तो कबूतर काले और सफेद रंग का है। यह 17 अप्रैल की शाम को पकड़ा गया था। इस दौरान कांस्टेबल नीरज कुमार बीओपी रोरनवाला के पास ड्यूटी कर रहे थे। अचानक यह कबूतर कहीं से आकर उनके कंधे पर बैठ गया।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Social media
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कैंप से पाकिस्तान की चौकी की दूरी महज 500 मीटर है। इससे पहले भी कई सारे ऐसे मामले सीमारेखा पर देखे गएं हैं। पिछले साल 2020 में ऐसा ही एक मामला जम्मू-कश्मीर में कठुआ से सामने निकल कर आया था। इस दौरान भी पाकिस्तान की जासूसी करने के लिए एक कबूतर को हिरासत में लिया गया था।