Viral News in Hindi: आज कल सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है। आए दिन इंटरनेट पर अजीबोगरीब वीडियो, मैसेज और लेटर वायरल होते रहते हैं। कुछ साल पहले 10 रुपये के नोट पर ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ लिखा हुआ मैसेज खूब वायरल हुआ था। अब एक बार फिर एक गर्लफ्रेंड का अपने ब्वॉयफ्रेंड के लिए 10 रुपये के नोट पर लिखा मैसेज वायरल हो रहा है। अब इस मैसेज को लोग अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं।
दुनिया भर में करेंसी नोट्स को देश की अर्थव्यवस्था का रीढ़ कहा जाता है। लेकिन भारत में करेंसी नोट्स लोगों के लिए अपने संदेश लिखने का जरिया बन गए हैं। लोग अपने संदेश को अपने प्रेमी तक पहुंचाने के लिए इन नोटों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इन नोटों पर लोगों के अपनों के लिए लिखे संदेश कई बार वायरल हो चुके हैं और एक बार फिर ऐसा ही हुआ है।
2 of 6
10 रुपये के नोट पर कुसुम का लिखा मैसेज वायरल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
इस कड़ी में अब कुसुम ने अपने दिल की बात 10 रुपये के नोट के माध्यम से अपने प्रेमी तक पहुंचाने की कोशिश की है। कुसुम को अपने दिल की बात अपने प्रेमी विशाल तक पहुंचानी थी, तो उसने सीधे अपना मैसेज 10 रुपये के नोट पर लिखा।
3 of 6
10 रुपये के नोट पर कुसुम का लिखा मैसेज वायरल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : Pixabay
अब कुसुम का अपने प्रेमी के लिए नोट पर लिखा लव लेटर वायरल हो गया है। इस लेटर को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। दरअसल, कुसुम ने 10 रुपये के नोट पर लिखा है, ‘बिशाल, मेरी शादी 26 अप्रैल को है। मुझे भगा के ले जाना। मैं तुम्हें प्यार करती हूं। तुम्हारी कुसुम।
4 of 6
10 रुपये के नोट पर कुसुम का लिखा मैसेज वायरल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : Pixabay
अब कुसुम का लिखा यह मैसेज उसके प्रेमी विशाल तक पहुंचे या न पहुंचे, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसके साथ ही यूजर्स मजेदार मीम्स भी शेयर कर रहे हैं।
5 of 6
10 रुपये के नोट पर कुसुम का लिखा मैसेज वायरल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : Pixabay
इस नोट को ट्विटर पर @vipul2777 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस नोट को पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘ट्विटर अपनी ताकत दिखाओ। 26 अप्रैल के पहले कुसुम का ये मैसेज विशाल तक पहुंचाना है। दो प्यार करने वाले को मिलाना है। कृपया ये अपने जानने वाले सभी विशाल नाम के लड़कों को टैग करो।