{"_id":"690199d1d5da8d5549003f52","slug":"man-jumps-from-several-feet-high-but-parachute-does-not-open-in-time-what-happens-next-will-shock-you-2025-10-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: शख्स ने कई फीट ऊपर से लगाई छलांग पर सही समय पर नहीं खुला पैराशूट, फिर जो हुआ देखकर दहल जाएगा दिल","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: शख्स ने कई फीट ऊपर से लगाई छलांग पर सही समय पर नहीं खुला पैराशूट, फिर जो हुआ देखकर दहल जाएगा दिल
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 29 Oct 2025 10:06 AM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: वीडियो की शुरुआत में दिखाई देता है कि युवक ने अपनी पीठ पर पैराशूट वाला बैग बांध रखा है। वो बड़ी हिम्मत और आत्मविश्वास के साथ ऊंचे पहाड़ जैसी जगह से नीचे की तरफ कूद जाता है। नीचे गहरी नदी बह रही होती है और देखने वाले भी इस सीन को देखकर दंग रह जाते हैं।
नहीं खुला शख्स का पैराशूट
- फोटो : X@onxxyo
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर आजकल कुछ न कुछ ऐसा जरूर देखने को मिल जाता है, जो लोगों की रूह तक हिला देता है. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसने लोगों की सांसें रोक दीं। ये वीडियो पैराग्लाइडिंग या कह लें बेस जम्पिंग के दौरान हुए एक खतरनाक हादसे का है. क्लिप में एक शख्स ऊंचाई से नीचे छलांग लगाता नजर आ रहा है और आगे जो होता है, वो किसी भी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में दिखाई देता है कि युवक ने अपनी पीठ पर पैराशूट वाला बैग बांध रखा है। वो बड़ी हिम्मत और आत्मविश्वास के साथ ऊंचे पहाड़ जैसी जगह से नीचे की तरफ कूद जाता है। नीचे गहरी नदी बह रही होती है और देखने वाले भी इस सीन को देखकर दंग रह जाते हैं। शुरुआत में सब कुछ ठीक लगता है, लेकिन कुछ सेकंड बाद ही हालात पलट जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
— Oh Virel Shit On X (@onxxyo) October 27, 2025
पैराशूट का नहीं खुला हैंडल
जैसे ही युवक हवा में तेजी से नीचे गिरने लगता है, वह अपने पैराशूट का हैंडल खींचने की कोशिश करता है, लेकिन तभी मुसीबत खड़ी हो जाती है। पैराशूट खुलने में थोड़ी देर हो जाती है। बस यही कुछ सेकंड उसकी जिंदगी और मौत के बीच का फासला बन जाते हैं। तब तक वह नदी के बेहद करीब पहुंच चुका होता है। अगले ही पल पैराशूट खुलता तो है, लेकिन शायद बहुत देर हो चुकी होती है। वह सीधा नदी में जा गिरता है। पानी में गिरते ही इतना बड़ा छींटा उठता है कि कैमरे में कुछ पल तक कुछ दिखाई ही नहीं देता।
लोगों के मन में उठ रहा है ये सवाल
अब इस वीडियो को देखकर लोगों के मन में एक ही सवाल घूम रहा है कि आखिर वो शख्स बचा या नहीं? लेकिन अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वीडियो किस जगह का है और उस युवक का क्या हाल हुआ। कई लोगों का कहना है कि यह पैराग्लाइडिंग या बेस जम्पिंग के दौरान हुआ कोई हादसा है, जबकि कुछ लोग इसे स्टंट वीडियो बता रहे हैं।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने खूब हलचल मचा दी है। हर कोई इसे देखकर अपनी राय दे रहा है। किसी ने लिखा, “भाई, ये तो मौत को सामने से सलाम करने जैसा है।” वहीं एक यूजर ने कहा, “अगर पैराशूट कुछ सेकंड पहले खुल जाता तो शायद बंदा बच जाता।” कुछ लोगों ने ऐसे स्टंट करने वालों को चेतावनी भी दी है, उनका कहना है कि बिना पूरी सुरक्षा के ऐसे एक्सपेरिमेंट करना जान से खेलने जैसा है।