सब्सक्राइब करें

पालतू जानवरों का भी करा सकेंगे बीमा, इन खर्चों के लिए मिलेगा क्लेम

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: paliwal पालीवाल Updated Thu, 07 Mar 2019 03:46 PM IST
विज्ञापन
now get pet insurance for your lovely pets
अगर आपको पालतू जानवर पालने का शौक है या फिर पहले से घर में आपने इनको पाला हुआ है, तो फिर उनका बीमा करा सकते हैं। इस बीमा के जरिए आप उन पर खर्च होने वाले कई मामलों पर क्लेम कर सकते हैं। हालांकि खेती में काम आने वाले जानवर जैसे कि गाय, बैल, भैंस आदि का बीमा पहले से हो रहा है, जिसका किसान लाभ ले रहे हैं। 
Trending Videos
now get pet insurance for your lovely pets
- फोटो : self

इन जानवरों के लिए मिलेगा बीमा

भारत में अब कई बीमा कंपनियां पालतू जानवरों के लिए बीमा उपलब्ध करा रही हैं। जिन जानवरों का बीमा हो रहा है उनमें कुत्ते, बिल्ली, चिड़ियां, भेड़, बकरी, घोड़े, खरगोश और हाथी शामिल हैं। हालांकि प्रत्येक कंपनी के इसके लिए नियम अलग-अलग हैं। कई कंपनियां केवल कुत्तों के लिए बीमा उपलब्ध कराती हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
now get pet insurance for your lovely pets

इन खर्चों में मिलती है मदद

बीमा के जरिए आप जानवरों के इलाज, दुर्घटना, मृत्यु और किसी को काटने या फिर नुकसान पहुंचाने पर मिलता है। कोई गंभीर बीमारी होने के अवस्था में भी आप बीमा कंपनी से क्लेम ले सकते हैं। 

now get pet insurance for your lovely pets
- फोटो : amar ujala

ऐसे मिलता है यह बीमा

पालतू जानवरों के लिए बीमा लेने के लिए कुछ नियम व शर्तों का पालन करना पड़ेगा। प्रत्येक जानवर के लिए अलग-अलग उम्र तय है। कुत्तों और बिल्लियों के लिए बीमा लेने पर उनकी उम्र आठ हफ्ते से लेकर के आठ साल होनी चाहिए। वहीं गायों के लिए दो से 10 साल और भेड़-बकरी के लिए एक से सात साल होनी चाहिए। 

हालांकि उम्र, पहचान चिन्ह, रंग, सेक्स, ब्रीड और अन्य जानकारियों के लिए जानवरों के डॉक्टर से सर्टिफिकेट लेना होगा। 

विज्ञापन
now get pet insurance for your lovely pets

इनके लिए नहीं मिलेगा क्लेम

आपको यह देखना होगा कि जो पॉलिसी आपने ली है वो इरडा द्वारा मर्यादित हैं या फिर नहीं। इसके अलावा बीमा क्लेम में थर्ड पार्टी कवर है या नहीं। इसके साथ ही युद्ध, आतंकी हमला जैसी स्थिति में क्लेम नहीं मिलेगा। वहीं रैबीज, हेपिटाइटिस, इनटर्टिस, लेपटॉसपीरोसिस जैसी बीमारियों के इलाज के लिए भी बीमा नहीं मिलेगा। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed