सब्सक्राइब करें

Updates: अदाणी समूह ने बीते वित्त वर्ष में चुकाया 58104 करोड़ का कर; पाक-बांग्लादेश में प्रत्यक्ष व्यापार बहाल

पीटीआई, नई दिल्ली/इस्लामाबाद/ढाका Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Sun, 23 Feb 2025 04:40 PM IST
सार

समूह की सात सूचीबद्ध कंपनियों अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस और अंबुजा सीमेंट्स की ओर से प्रकाशित स्वतंत्र रिपोर्टों में इसकी जानकारी दी गई है। आइए पढ़ते हैं बाजार जगत की अहम खबरें...

विज्ञापन
Business Updates: Adani Group paid tax of 58104 crores And Direct trade resumed in Pakistan and Bangladesh
बिजनेस अपडेट - फोटो : अमर उजाला

अदाणी समूह की कंपनियों ने वित्त वर्ष 2023-24 में 58,104 करोड़ रुपये का कर चुकाया है। समूह ने वित्त वर्ष 2022-23 में 46,610 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया था। अदाणी समूह ने बताया कि भुगतान किए गए करों में वैश्विक कर, शुल्क और अदाणी पोर्टफोलियो की कंपनियों की ओर से वहन किए गए अन्य शुल्क, अन्य हितधारकों की ओर से जुटाए व भुगतान किया गया अप्रत्यक्ष कर योगदान व शुल्क और कर्मचारियों के लाभ के लिए सामाजिक सुरक्षा योगदान शामिल हैं। दरअसल, अरबपति गौतम अदाणी की अगुवाई वाले समूह ने वित्त वर्ष 2023-24 (अप्रैल, 2023 से मार्च, 2024) के लिए अपनी कर पारदर्शिता रिपोर्ट जारी की है।

loader


समूह की सात सूचीबद्ध कंपनियों अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस और अंबुजा सीमेंट्स की ओर से प्रकाशित स्वतंत्र रिपोर्टों में इसकी जानकारी दी गई है। इस आंकड़े में तीन अन्य सूचीबद्ध कंपनियों एनडीटीवी, एसीसी और सांघी इंडस्ट्रीज द्वारा चुकाया गया कर भी शामिल है, जो सात कंपनियों के पास है।

Trending Videos
Business Updates: Adani Group paid tax of 58104 crores And Direct trade resumed in Pakistan and Bangladesh
मोहम्मद यूनुस और शहबाज शरीफ (फाइल फोटो) - फोटो : ANI

इस बीच पाकिस्तान और बांग्लादेश ने 1971 के विभाजन के बाद पहली बार प्रत्यक्ष व्यापार फिर से शुरू किया है। इसके तहत सरकार की ओर से स्वीकृत पहला मालवाहक जहाज कासिम बंदरगाह से रवाना हुआ। दोनों देशों के बीच इस समझौते को फरवरी की शुरुआत में अंतिम रूप दिया गया तथा बांग्लादेश ने ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ पाकिस्तान (टीसीपी) के माध्यम से 50,000 टन पाकिस्तानी चावल खरीदने पर सहमति जताई। पूर्व पाकिस्तान 1971 में पाकिस्तान से अलग हो गया था और फिर बांग्लादेश स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अस्तित्व में आया था। मालों की यह ढुलाई 1971 के बाद से आधिकारिक व्यापारिक संबंध की बहाली का पहला उदाहरण है।

समझौते के तहत बांग्लादेश को टीसीपी के माध्यम से पाकिस्तान से 50,000 टन चावल आयात करना है। यह आयात दो चरणों में होगा, जबकि शेष 25,000 टन चावल मार्च के प्रारंभ में भेजा जाएगा। इस घटनाक्रम को आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने तथा व्यापार मार्गों को पुनः खोलने की दिशा में एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है जो दशकों से निष्क्रिय थे। इस नवीनतम व्यापार समझौते से दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध मजबूत होने तथा प्रत्यक्ष नौवहन मार्ग सुगम होने की उम्मीद है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Business Updates: Adani Group paid tax of 58104 crores And Direct trade resumed in Pakistan and Bangladesh

असम: 1.22 लाख करोड़ रुपये के सहमति ज्ञापनों को मंजूरी
असम मंत्रिमंडल ने राज्य के व्यापार शिखर सम्मेलन के दूसरे संस्करण से पहले 1.22 लाख करोड़ रुपये के सहमति ज्ञापनों को मंजूरी दी। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को यह जानकारी दी।

संबंधित वीडियो

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed