{"_id":"67bb023373f3fcf7ab0e9248","slug":"business-updates-adani-group-paid-tax-of-58104-crores-and-direct-trade-resumed-in-pakistan-and-bangladesh-2025-02-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Updates: अदाणी समूह ने बीते वित्त वर्ष में चुकाया 58104 करोड़ का कर; पाक-बांग्लादेश में प्रत्यक्ष व्यापार बहाल","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Updates: अदाणी समूह ने बीते वित्त वर्ष में चुकाया 58104 करोड़ का कर; पाक-बांग्लादेश में प्रत्यक्ष व्यापार बहाल
पीटीआई, नई दिल्ली/इस्लामाबाद/ढाका
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Sun, 23 Feb 2025 04:40 PM IST
सार
समूह की सात सूचीबद्ध कंपनियों अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस और अंबुजा सीमेंट्स की ओर से प्रकाशित स्वतंत्र रिपोर्टों में इसकी जानकारी दी गई है। आइए पढ़ते हैं बाजार जगत की अहम खबरें...
अदाणी समूह की कंपनियों ने वित्त वर्ष 2023-24 में 58,104 करोड़ रुपये का कर चुकाया है। समूह ने वित्त वर्ष 2022-23 में 46,610 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया था। अदाणी समूह ने बताया कि भुगतान किए गए करों में वैश्विक कर, शुल्क और अदाणी पोर्टफोलियो की कंपनियों की ओर से वहन किए गए अन्य शुल्क, अन्य हितधारकों की ओर से जुटाए व भुगतान किया गया अप्रत्यक्ष कर योगदान व शुल्क और कर्मचारियों के लाभ के लिए सामाजिक सुरक्षा योगदान शामिल हैं। दरअसल, अरबपति गौतम अदाणी की अगुवाई वाले समूह ने वित्त वर्ष 2023-24 (अप्रैल, 2023 से मार्च, 2024) के लिए अपनी कर पारदर्शिता रिपोर्ट जारी की है।
समूह की सात सूचीबद्ध कंपनियों अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस और अंबुजा सीमेंट्स की ओर से प्रकाशित स्वतंत्र रिपोर्टों में इसकी जानकारी दी गई है। इस आंकड़े में तीन अन्य सूचीबद्ध कंपनियों एनडीटीवी, एसीसी और सांघी इंडस्ट्रीज द्वारा चुकाया गया कर भी शामिल है, जो सात कंपनियों के पास है।
Trending Videos
2 of 3
मोहम्मद यूनुस और शहबाज शरीफ (फाइल फोटो)
- फोटो : ANI
इस बीच पाकिस्तान और बांग्लादेश ने 1971 के विभाजन के बाद पहली बार प्रत्यक्ष व्यापार फिर से शुरू किया है। इसके तहत सरकार की ओर से स्वीकृत पहला मालवाहक जहाज कासिम बंदरगाह से रवाना हुआ। दोनों देशों के बीच इस समझौते को फरवरी की शुरुआत में अंतिम रूप दिया गया तथा बांग्लादेश ने ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ पाकिस्तान (टीसीपी) के माध्यम से 50,000 टन पाकिस्तानी चावल खरीदने पर सहमति जताई। पूर्व पाकिस्तान 1971 में पाकिस्तान से अलग हो गया था और फिर बांग्लादेश स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अस्तित्व में आया था। मालों की यह ढुलाई 1971 के बाद से आधिकारिक व्यापारिक संबंध की बहाली का पहला उदाहरण है।
समझौते के तहत बांग्लादेश को टीसीपी के माध्यम से पाकिस्तान से 50,000 टन चावल आयात करना है। यह आयात दो चरणों में होगा, जबकि शेष 25,000 टन चावल मार्च के प्रारंभ में भेजा जाएगा। इस घटनाक्रम को आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने तथा व्यापार मार्गों को पुनः खोलने की दिशा में एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है जो दशकों से निष्क्रिय थे। इस नवीनतम व्यापार समझौते से दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध मजबूत होने तथा प्रत्यक्ष नौवहन मार्ग सुगम होने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 3
असम: 1.22 लाख करोड़ रुपये के सहमति ज्ञापनों को मंजूरी
असम मंत्रिमंडल ने राज्य के व्यापार शिखर सम्मेलन के दूसरे संस्करण से पहले 1.22 लाख करोड़ रुपये के सहमति ज्ञापनों को मंजूरी दी। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को यह जानकारी दी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।