{"_id":"5d6ca4278ebc3e93d1007e3e","slug":"print-aadhaar-card-at-home-facility-by-uidai-at-rs-50-only","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आधार कार्ड गुम होने पर कैसे करें ऑनलाइन प्रिंट? 50 रुपये में हो जाएगा सारा काम","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
आधार कार्ड गुम होने पर कैसे करें ऑनलाइन प्रिंट? 50 रुपये में हो जाएगा सारा काम
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला
Published by: डिंपल अलवधी
Updated Mon, 02 Sep 2019 10:44 AM IST
विज्ञापन
1 of 5
Link Copied
प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आधार कार्ड केवल एक दस्तावेज ही नहीं है, बल्कि पहचान पत्र है। किसी भी वित्तीय लेनदेन और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार बेहद जरूरी है। ऐसे में अगर ये खो जाए तो हम परेशान हो जाते हैं। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) लोगों को कई सुविधाएं देती है। इन्हीं में से एक है आधार री-प्रिंट करने की सुविधा। आइए जानते हैं इसके बारे में।
Trending Videos
2 of 5
यूआईडीएआई ग्राहकों को घर बैठे आधार री-प्रिंट करने की सुविधा देता है। इसके लिए आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट (www.uidai.gov.in) पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के बाद आपको आधार री-प्रिंट (पायलट बेस) पर क्लिक करना होगा। अब आपके कंप्यूटर पर एक नया टैब खुल जाएगा, जहां आपको 12 डिजिट का आधार नंबर डालना होगा। अगर आपके पास 12 डिजिट का आधार नंबर नहीं है, तो आप 16 डिजिट वाला वीआईडी नंबर और सिक्योरिटी कोड भी डाल सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जो सिर्फ 10 मिनट तक ही वैलिड होगा। ओटीपी डालने के बाद और टर्म एंड कंडीशन वाले विकल्प का चयन करने के बाद आपको इसे सबमिट करना होगा। अब आधार डिटेल वेरिफाई होने के बाद आपको मेक पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। आइए जानते हैं इसके लिए आपको कितने पैसों का भुगतान करना होगा।
आधार री-प्रिंट करने के लिए आपको 50 रुपये देने होंगे। बता दें कि आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से भी इन पौसों का भुगतान कर सकते हैं। पेमेंट के लिए आपको पेमेंट डिटेल पर जाकर पे नाउ (Pay Now) के विकल्प का चयन करना होगा।
विज्ञापन
5 of 5
पेमेंट के बाद आपकी स्क्रीन पर एक एकनॉलेजमेंट आएगा। इस एकनॉलेजमेंट स्लिप को आप डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसकी जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी आ जाएगी। आपके द्वारा दिए गए एड्रेस पर आपका आधार पोस्ट के जरिए पहुंच जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप यूआईडीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।