सब्सक्राइब करें

आज से आपके जीवन में हुए यह बड़े बदलाव, इन पर पड़ेगा असर

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: paliwal पालीवाल Updated Fri, 01 Mar 2019 12:40 PM IST
विज्ञापन
these major changes happened from march 1 for common people
1 मार्च से आपके जीवन में कई बड़े बदलाव हो गए हैं। इसका असर कामाबोश सभी लोगों की जिंदगी पर पड़ेगा। रसोई गैस से लेकर के आधार केवाईसी, हवाई ईंधन और बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती करना शामिल है। हम आपको बताते हैं कि आज से आपके जीवन में कौन-कौन से बदलाव हुए जो आप पर असर डालेंगे। 
Trending Videos
these major changes happened from march 1 for common people

गैस सिलेंडर महंगा

आज से रसोई गैस सिलेंडर खरीदना महंगा हो गया है। घरेलू उपयोग वाला रियायती एलपीजी सिलिंडर दो रुपये आठ पैसे महंगा हो गया। वहीं बिना सब्सिडी वाला सिलिंडर अब 42.50 रुपये महंगा मिलेगा। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमत में परिवर्तन करती हैं। 

दिल्ली में 1 मार्च से 14.2 किलो का एलपीजी सिलिंडर 495.61 रुपये में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 493.53 रुपये थी। वहीं गैर रियायती सिलिंडर अब 701.50 रुपये में मिलेगा। आईओसी ने कहा है कि मार्च 2019 में प्रति सिलिंडर सब्सिडी बढ़ाकर 205.89 रुपये कर दी गई है। फरवरी में सब्सिडी 165.47 रुपये थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
these major changes happened from march 1 for common people

इन बैंकों का कर्ज हो गया सस्ता

कोटक महिंद्रा बैंक ने ब्याज दरों में 0.05 की कटौती की है। बैंक की नई दरें एक मार्च से प्रभावी होंगी। बैंक ने बीएसई को दी जानकारी में कहा कि उसने एक वर्ष की अवधि के कर्ज के लिए अपना एमसीएलआर 9.05 फीसदी से घटाकर 9 फीसदी कर दिया है। इसके साथ ही बैंक ने एक रात, तीन महीने और छह महीने की अवधि के कर्ज की दरें 0.05 फीसदी घटाकर क्रमश: 8.30 फीसदी, 8.60 फीसदी और 8.80 फीसदी कर दी हैं। 

इलाहाबाद बैंक ने बुधवार को अपना एमसीएलआर 0.10 फीसदी घटाकर 8.65 फीसदी कर दिया है, जो एक मार्च से प्रभावी होगा। बैंक ने कहा कि बैंक की संपत्ति कर्ज प्रबंधन समिति (एएलसीओ) ने मौजूदा एससीएलआर का समीक्षा की और सभी अवधि के ऋणों के लिए एमसीएलआर में 10 आधार अंकों की कटौती करने का निर्णय लिया। पंजाब नेशनल बैंक ने भी लोन सस्ता कर दिया है। पीएनबी ने ब्याज दर  में 0.10 फीसदी अंक की कटौती की है। यह कटौती विभिन्न समयावधि के कर्ज के लिये की गई है। 
these major changes happened from march 1 for common people

फोन सिम, बैंक खातों के लिए आधार

केंद्रीय कैबिनेट ने मोबाइल नंबर, बैंक खातों से आधार को स्वैच्छिक रूप से जोड़ने को कानूनी वैधता देने से जुड़े अध्यादेश को मंजूरी दे दी। इसकी जानकारी केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दी। इससे लोग अब बैंक खातों व मोबाइल सिम लेने के लिए आधर के जरिए केवाईसी कर सकेंगे। 
विज्ञापन
these major changes happened from march 1 for common people

जारी होंगे ई-रिफंड

आयकर विभाग ने अब ई-रिफंड देने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। यह भी उन्हीं बैंक अकाउंट्स में जारी किए जाएंगे जो पैन से जुड़े होंगे। इसके अतिरिक्त टैक्सपेयर्स को टैक्स रिफंड पाने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल से अपने बैंक अकाउंट को प्री-वैलिडेट भी करना होगा।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed