हमारे देश में एक बड़ी संख्या में लोग डिजिटल लेने-देने के लिए नेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं। नेट बैंकिंग की मदद से हमारे कई काम घर बैठे हो जाते हैं। ऐसे में समय और धन की काफी बचत होती है। वहीं दूसरी तरफ बीते कुछ सालों में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं, जहां पर नेट बैंकिंग करने वाले यूजर्स के साध ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई है। इस कारण उनको एक बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा। अगर आप भी लेन-देने के लिए नेट बैंकिंग का यूज करते हैं, तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते, तो ज्यादा संभावना है कि आप भी धोखाधड़ी का शिकार बन सकते हैं। भारत में साइबर फ्रॉड से जुड़े कई मामले रोजाना सामने निकल कर आ रहे हैं। ऐसे में हर मोर्चे पर सजग रहने की जरूरत है, नहीं तो कब क्या हो जाए कुछ पता नहीं होता है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं उन बातों को, जिनका नेट बैंकिंग करते समय खास ध्यान रखना चाहिए।
काम की बात: नेट बैंकिंग करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, वरना आप भी बन सकते हैं धोखाधड़ी के शिकार
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Wed, 10 Nov 2021 01:05 PM IST
विज्ञापन

