सब्सक्राइब करें

सभी मुसीबतों से निपटने के लिए काम आती है इंश्योरेंस, बेहद जरूरी है इसे लेना

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: ‌डिंपल अलवधी Updated Mon, 22 Apr 2019 04:31 PM IST
विज्ञापन
insurance is important for all difficulties in life

क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाए तो आपका परिवार क्या करेगा? अगर किसी कारण से आपको कुछ हो जाता है तो आपके परिवार का पालन पोषण कैसे होगा? आपके भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए कई कंपनियां इंश्योरेंस पॉलिसी देती हैं। इन पॉलिसी को जहां कुछ लोग फिजूलखर्ची मानते हैं, वहीं कुछ इसे अपनी जरूरत मानते हैं। असल में ये इंश्योरेंस आपके लिए बेहद जरूरी होती है। 

Trending Videos
insurance is important for all difficulties in life

बीमारी से जूझने के लिए

परिवार का अगर कोई एक भी सदस्य बीमार हो जाता है तो इससे पूरा परिवार प्रभावित होता है। अगर किसी को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो तो आप आर्थिक रूप से भी काफी लाचार हो जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके इलाज में लाखों रुपये खर्च हो जाते हैं। ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी काम आती है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
insurance is important for all difficulties in life
- फोटो : SELF

परिवार की भलाई के लिए

बच्चों की खुशी में ही मां-बाप की खुशी होती है। महंगाई के इस दौर में बच्चों की पढ़ाई के लिए और उनकी शादी के लिए पैसे जोड़ना मुश्किल हो जाता है। ऐेसे समय इंश्योरेंस पॉलिसी काम आती है। इंश्योरेंस पॉलिसी आपके लिए लाभदायक है, इसमें कोई संदेह नहीं है। लेकिन इसका ज्यादा फायदा आपको तभी मिलेगा जब आप सही समय पर पॉलिसी लेंगे। लंबे समय तक इंतजार करने से प्रीमियम महंगा होता जाएगा, जो काफी दिक्कत कर सकता है। इसलिए अपने परिवार की भलाई के लिए सही समय पर इंश्योरेंस लेना अनिवार्य है।

insurance is important for all difficulties in life
- फोटो : www.pexels.com

टैक्स छूट के लिए

लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस और गंभीर बीमारियों की कवरेज के लिए प्रीमियम भुगतान और मैच्योरिटी बेनिफिट के तौर पर मिलने वाली रकम पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80C, 80D और 10(10)D के तहत टैक्स छूट का फायदा मिल सकता है। इसका मतलब, इंश्योरेंस प्लान आपको टैक्स से बचा सकता है। 

विज्ञापन
insurance is important for all difficulties in life

आकस्मिक विपदा से निपटने के लिए

हमारी जिंदगी हमारे लिए जितनी जरूरी होती है, हमारी बहुमूल्य संपत्तियां भी हमारे लिए उतनी ही जरूरी होती हैं। किसी भी आकस्मिक विपदा से निपटने के लिए घर का इंश्योरेंस, गाड़ी का इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस या फिर कोई भी आवश्यक इंश्योरेंस करवाना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर भविष्य में कोई मुसीबत आ जाती है तो उसकी भरपाई इंश्योरेंस ही करेगी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed