क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाए तो आपका परिवार क्या करेगा? अगर किसी कारण से आपको कुछ हो जाता है तो आपके परिवार का पालन पोषण कैसे होगा? आपके भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए कई कंपनियां इंश्योरेंस पॉलिसी देती हैं। इन पॉलिसी को जहां कुछ लोग फिजूलखर्ची मानते हैं, वहीं कुछ इसे अपनी जरूरत मानते हैं। असल में ये इंश्योरेंस आपके लिए बेहद जरूरी होती है।
सभी मुसीबतों से निपटने के लिए काम आती है इंश्योरेंस, बेहद जरूरी है इसे लेना
बीमारी से जूझने के लिए
परिवार का अगर कोई एक भी सदस्य बीमार हो जाता है तो इससे पूरा परिवार प्रभावित होता है। अगर किसी को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो तो आप आर्थिक रूप से भी काफी लाचार हो जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके इलाज में लाखों रुपये खर्च हो जाते हैं। ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी काम आती है।
परिवार की भलाई के लिए
बच्चों की खुशी में ही मां-बाप की खुशी होती है। महंगाई के इस दौर में बच्चों की पढ़ाई के लिए और उनकी शादी के लिए पैसे जोड़ना मुश्किल हो जाता है। ऐेसे समय इंश्योरेंस पॉलिसी काम आती है। इंश्योरेंस पॉलिसी आपके लिए लाभदायक है, इसमें कोई संदेह नहीं है। लेकिन इसका ज्यादा फायदा आपको तभी मिलेगा जब आप सही समय पर पॉलिसी लेंगे। लंबे समय तक इंतजार करने से प्रीमियम महंगा होता जाएगा, जो काफी दिक्कत कर सकता है। इसलिए अपने परिवार की भलाई के लिए सही समय पर इंश्योरेंस लेना अनिवार्य है।
टैक्स छूट के लिए
लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस और गंभीर बीमारियों की कवरेज के लिए प्रीमियम भुगतान और मैच्योरिटी बेनिफिट के तौर पर मिलने वाली रकम पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80C, 80D और 10(10)D के तहत टैक्स छूट का फायदा मिल सकता है। इसका मतलब, इंश्योरेंस प्लान आपको टैक्स से बचा सकता है।
आकस्मिक विपदा से निपटने के लिए
हमारी जिंदगी हमारे लिए जितनी जरूरी होती है, हमारी बहुमूल्य संपत्तियां भी हमारे लिए उतनी ही जरूरी होती हैं। किसी भी आकस्मिक विपदा से निपटने के लिए घर का इंश्योरेंस, गाड़ी का इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस या फिर कोई भी आवश्यक इंश्योरेंस करवाना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर भविष्य में कोई मुसीबत आ जाती है तो उसकी भरपाई इंश्योरेंस ही करेगी।