सब्सक्राइब करें

ADGP Suicide: IPS ने सुसाइड से पहले कई अफसरों से की बात, वकील-परिचितों को भी किया फोन; कॉल डिटेल से नया मोड़

अमर उजाला नेटवर्क, चंडीगढ़ Published by: शाहरुख खान Updated Mon, 13 Oct 2025 12:07 PM IST
सार

एडीजीपी आत्महत्या मामले में कॉल डिटेल से बड़ा खुलासा हुआ है। आत्महत्या से पहले आईपीएस अफसर ने कई अधिकारियों से बात की थी। साथ ही वकील और अपने परिचितों को भी फोन किया था।

विज्ञापन
ADGP Suicide Case IPS officer spoke to several officers before suicide call details provide a new twist
ADGP Suicide Case - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
एडीजीपी आत्महत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस को कॉल डिटेल से नए सुराग मिले हैं। सूत्रों के अनुसार, आत्महत्या से पहले एडीजीपी ने कई अधिकारियों, अपने वकील और कुछ परिचितों को कॉल की थी। एसआईटी ने इन कॉल डिटेल्स को जांच का हिस्सा बनाते हुए बातचीत के क्रम और समय की बारीकी से पड़ताल शुरू कर दी है। 


सूत्रों का कहना है कि जिन लोगों से एडीजीपी ने आखिरी बार बातचीत की थी उनसे जल्द पूछताछ की जा सकती है। जांच टीम यह पता लगाने की कोशिश में है कि क्या इन वार्तालाप में कोई ऐसा दबाव या तनाव झलक रहा था जिसने उन्हें यह कदम उठाने पर मजबूर किया।
ADGP Suicide Case IPS officer spoke to several officers before suicide call details provide a new twist
पीजीआई पहुंचे हुए आईजीपी पुष्पेंदर कुमार और एसएसपी कंवरदीप कौर पीजीआई मुर्दा घर से बाहर आते हुए - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
जेल में बंद गनमैन से पूछताछ कर सकती है एसआईटी
एसआईटी चीफ पुष्पेंद्र कुमार ने हरियाणा पुलिस से जेल में बंद एडीजीपी के गनमैन के खिलाफ दर्ज एफआईआर का पूरा रिकॉर्ड मांगते हुए पत्र लिखा है। सूत्रों के अनुसार एसआईटी जल्द ही अदालत से अनुमति लेकर रोहतक जेल में बंद गनमैन सुशील से पूछताछ कर सकती है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
ADGP Suicide Case IPS officer spoke to several officers before suicide call details provide a new twist
पीजीआई पहुंचे हुए आईजीपी पुष्पेंदर कुमार और एसएसपी कंवरदीप कौर पीजीआई मुर्दा घर से बाहर आते हुए - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इंस्पेक्शन में पता चला है कि शराब ठेकेदार की ओर से लगाए गए अवैध वसूली के आरोप के बाद गिरफ्तार गनमैन ही स्पष्ट कर सकता है कि उसने एडीजीपी का नाम खुद लिया था या किसी षड्यंत्र के तहत उससे ऐसा करवाया गया। गनमैन के बयान एसआईटी की जांच के लिए निर्णायक साबित हो सकते हैं।
 
ADGP Suicide Case IPS officer spoke to several officers before suicide call details provide a new twist
वाई पूरण कुमार का शव पीजीआई में ले जाते हुए - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
डीएसपी और एसआई के बीच गलतफहमी से शव पहुंचा पीजीआई
एडीजीपी आत्महत्या मामले में मृतक के परिजनों की गैर-मौजूदगी में शव को सेक्टर-16 अस्पताल की मोर्चरी से पीजीआई शिफ्ट कर दिया गया। इस पर परिवार ने आपत्ति जताई। सूत्रों के अनुसार शव को शिफ्ट किए जाने की जानकारी न तो एसएसपी को थी और न ही उनसे ऊपर के अधिकारियों को। जब एसएसपी ने सेक्टर-11 थाना प्रभारी जयवीर राणा से पूछा कि शव को बिना इजाजत क्यों शिफ्ट किया गया तो उन्होंने इस बात की जानकारी से इन्कार कर दिया।

 
विज्ञापन
ADGP Suicide Case IPS officer spoke to several officers before suicide call details provide a new twist
वाई पूरण कुमार का शव पीजीआई में ले जाते हुए - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बिना अफसरों के अनुमति शव शिफ्ट करने पर डीएसपी को हटाया
सेक्टर-24 चौकी प्रभारी नीरज कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि शव डीएसपी उदयपाल के आदेश पर शिफ्ट किया गया था। एसएसपी ने जब डीएसपी उदयपाल से जवाब मांगा तो उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ शव को सेक्टर-16 अस्पताल से रिलीज करने के लिए कहा था ताकि परिजन पार्थिव शरीर के दर्शन कर सकें। इस संदेश को लेकर डीएसपी और एसआई के बीच गलतफहमी हो गई और शव सीधे पीजीआई पहुंचा दिया गया।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed