{"_id":"58dd156c4f1c1bc20463dc32","slug":"wife-kills-husband","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"प्रेमी को लेकर पत्नी को टोका तो उसने पति को वो सजा दी, रूह कांप जाए जानकर","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
प्रेमी को लेकर पत्नी को टोका तो उसने पति को वो सजा दी, रूह कांप जाए जानकर
ब्यूरो/अमर उजाला, लुधियाना(पंजाब)
Updated Fri, 31 Mar 2017 09:21 AM IST
विज्ञापन
1 of 6
युवक की हत्या, पत्नी-प्रेमी पर केस
Link Copied
रिश्ते में तीसरे शख्स का दखल पति को बर्दास्त नहीं हुआ और उसने पति को टोक दिया। फिर पत्नी ने वो कांड किया, जिसे सुनकर रुह कांप जाए।
Trending Videos
2 of 6
- फोटो : Demo Pic
लुधियाना के गांव भैणी दरड़ा में युवक जगपाल सिंह (35) की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या की ये कहानी आपको हिला कर रख देगी। हत्या का आरोप मृतक की पत्नी हरजीत कौर, उसके प्रेमी और उसके तीन साथियों पर है। आरोप है कि हत्या करने के बाद हरजीत कौर बाकी आरोपियों के साथ अपने पति को रायकोट के निजी अस्पताल में दाखिल कराने ले गई, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
- फोटो : file pic
थाना रायकोट सदर की पुलिस ने हरजीत कौर, उसके प्रेमी दविंदर सिंह, उसके साथी सुरजीत राम, जगदेव सिंह और जसविंदर सिंह के खिलाफ हत्या समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मृतक जगपाल के भाई गुरप्रीत सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार दविंदर सिंह, सुरजीत राम, जगदेव सिंह और जसविंदर सिंह नाजायज शराब की तस्करी का काम करते थे।
4 of 6
- फोटो : Demo Pic
जगपाल ड्राइवरी के साथ आरोपियों के साथ शराब बेचने का धंधा भी करता था। इसी के चलते चारों आरोपियों का उसके घर आना जाना रहता था। इसी दौरान जगपाल की पत्नी हरजीत कौर के दविंदर सिंह के साथ संबंध बन गए। जगपाल को अपनी पत्नी पर शक हो गया था। वह उसे बार बार टोकता था।
विज्ञापन
5 of 6
- फोटो : Demo Pic
बुधवार रात करीब 12 बजे चारों आरोपी जगपाल सिंह के घर आए। हरजीत कौर ने उनके साथ कत्ल की साजिश रची। पांचों ने मिलकर जगपाल सिंह का रस्सी से गला दबा दिया। बाकी आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए। बाद में हरजीत कौर ने शोर मचा कर नजदीक ही रहने वाले मृतक के भाई को बुला लिया। हरजीत कौर ने पति को निजी अस्पताल में ले जाने का ड्रामा रचा, लेकिन यह ड्रामा ज्यादा देर तक नहीं चला।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।