सेना में भर्ती के लिए रोहतक के राजीव गांधी खेल परिसर में दस दिवसीय खुली भर्ती का आयोजन 10 फरवरी 2020 से होगा। इस भर्ती में रोहतक, झज्जर, सोनीपत और पानीपत जिलों के युवा हिस्सा ले सकते हैं। एआरओ रोहतक की ओर से 12 दिसंबर से भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। जारी किए गए पत्र में बताया गया है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 25 जनवरी 2020 तक किए जा सकते हैं। यह भर्ती जनरल ड्यूटी, क्लर्क/एसकेटी और आर्मी टीडीएन के पदों के लिए है। यह भर्ती पुरुषों के लिए ही है। आवेदकों को एडमिट कार्ड में दी गई तारीख के अनुसार सुबह साढ़े तीन बजे से लेकर दस बजे तक रैली स्थल में प्रवेश करना होगा।
भारतीय सेना में जाने का सुनहरा मौका, 10 फरवरी से खुली भर्ती शुरू, पढ़ें हर जानकारी
भर्ती के लिए योग्यता: तीन श्रेणियों में भर्ती प्रक्रिया चलेगी, जिसमें सभी में अलग-अलग योग्यताएं है।
जनरल ड्यूटी: दसवीं तक की पढ़ाई अनिवार्य है, दसवीं में कम से कम 45 प्रतिशत अंक और प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है। जिस बोर्ड में ग्रेड सिस्टम के हिसाब से नंबर दिए जाते हैं उसमें प्रत्येक विषय में कम से कम डी ग्रेड (33-40) और ओवरऑल सी2 ग्रेड होना अनिवार्य है। आवेदन के लिए आयु साढ़े 17 से 21 वर्ष तक और जन्म 1 अक्तूबर 1998 से 1 अप्रैल 2002 तक होना चाहिए। आवेदक की हाइट कम से कम 170 सेंटीमीटर वजन 50 किलोग्राम व छाती 77 सेंटीमीटर के साथ-साथ फुलाव कम से कम 5 सेंटीमीटर होना चाहिए।
क्लर्क/एसकेटी: भर्ती में 12वीं अथवा इंटरमीडिएट परीक्षा किसी भी स्ट्रीम में 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास होने वाले आवेदन कर सकते हैं। साथ ही प्रत्येक विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक भी होने चाहिए। अंग्रेजी और गणित अथवा अकाउंट अथवा जो भी मुख्य विषय विद्यार्थी ने लिया है उसमें भी कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। आवेदन के लिए आयु साढ़े 17 से 23 वर्ष तक और जन्म 1 अक्तूबर 1996 से 1 अप्रैल 2002 तक होना चाहिए। आवेदक की हाइट कम से कम 162 सेंटीमीटर वजन 50 किलोग्राम व छाती 77 सेंटीमीटर के साथ-साथ फुलाव कम से कम 5 सेंटीमीटर होना चाहिए।
आर्मी टीडीएन: साधारण दसवीं पास आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक होने जरूरी है। आवेदन के लिए आयु साढ़े 17 से 23 वर्ष तक और जन्म 1 अक्तूबर 1996 से 1 अप्रैल 2002 तक होना चाहिए। आवेदक की हाइट कम से कम 170 सेंटीमीटर वजन 50 किलोग्राम व छाती 77 सेंटीमीटर के साथ-साथ फुलाव कम से कम 5 सेंटीमीटर होना चाहिए।
रैली मैदान में ये प्रमाण पत्र लेकर आना जरूरी
भर्ती के लिए उम्मीदवारों को रैली मैदान में असल दस्तावेजों के साथ-साथ दो सत्यापित प्रतियां साथ लानी होगी। जिसमें मुख्य रूप से लेजर प्रिंटर से निकाला गया अच्छी क्वालिटी का एडमिट कार्ड, 20 पासपोर्ट साइज फोटो, असली शिक्षा प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र अथवा धर्म प्रमाण पत्र और चरित्र प्रमाण (तहसीलदार या एसडीएम के हस्ताक्षर के साथ) पत्र लाना अनिवार्य है। 21 साल से कम आयु वाले उम्मीदवारों को अविवाहित प्रमाण पत्र भी देना होगा। इसके अलावा जिन उम्मीदवारों के पास जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रतिलिपि नहीं होगी उनकों रैली में हिस्सा नहीं लेने दिया जाएगा।