सब्सक्राइब करें

T20 WC: 'नकली किंग हैं बाबर', अहमद शहजाद ने पाकिस्तानी कप्तान पर साधा निशाना, बोले- मेरे आंकड़े उनसे बेहतर हैं

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 14 Jun 2024 01:53 PM IST
सार

बाबर ने अब तक 22 टी20 विश्व कप मैचों में 517 रन बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक बेहद खराब (112) रहा है। इसकी तुलना में शहजाद ने टी20 विश्व कप मैचों में 126 के स्ट्राइक रेट से 250 रन बनाए हैं और यहां तक कि उनके नाम इस टूर्नामेंट में एक शतक भी है।

विज्ञापन
Ahmed Shehzad calls Babar Azam Fake King, Claims He Has Better Stats than Pakistan Skipper in T20 World Cup
बाबर आजम और अहमद शहजाद - फोटो : PCB/Babar Azam Twitter
पाकिस्तान के पूर्व अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज अहमद शहजाद ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की आलोचना की है। 2024 टी20 विश्व कप से बाहर होने के कगार पर खड़ी पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर को शहजाद ने नकली किंग कहा है। पाकिस्तानी शो 'हारना मना है' के दौरान शहजाद और बाबर के टी20 विश्व कप आंकड़ों की तुलना भी हुई।


दरअसल, बाबर की तुलना विराट कोहली से की जाती है और कुछ फैंस ने उन्हें किंग बाबर का टैग दिया था। शहजाद ने इसी का मजाक उड़ाया। शहजाद ने कहा कि बाबर के आंकड़े उनसे भी बदतर हैं। इतना ही नहीं शहजाद ने बाबर पर अपने दोस्तों के अंतरराष्ट्रीय करियर की रक्षा के लिए टैलेंट से भरे युवा खिलाड़ियों को आगे नहीं बढ़ने देने का भी आरोप लगाया।
Trending Videos

बाबर बनाम शहजाद टी20 विश्व कप में

Ahmed Shehzad calls Babar Azam Fake King, Claims He Has Better Stats than Pakistan Skipper in T20 World Cup
अहमद शहजाद और बाबर आजम - फोटो : ICC
बाबर ने अब तक 22 टी20 विश्व कप मैचों में 517 रन बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक बेहद खराब (112) रहा है। इसकी तुलना में शहजाद ने टी20 विश्व कप मैचों में 126 के स्ट्राइक रेट से 250 रन बनाए हैं और यहां तक कि उनके नाम इस टूर्नामेंट में एक शतक भी है। शहजाद ने गुस्से में कहा, 'मुझे लगता है कि मैं इन आंकड़ों से बेहतर कर सकता था। बाबर के आंकड़े मुझसे भी बदतर हैं।

शहजाद ने कहा, 'आपने टी20 विश्व कप में पावरप्ले में 205 गेंदों का सामना किया है, लेकिन आप एक भी छक्का नहीं लगा पाए। आपने पूरे घरेलू ढांचे को नष्ट कर दिया। आपने टीम में अपने दोस्तों को समायोजित करने के लिए घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का त्याग किया। युवा खिलाड़ियों को आगे नहीं बढ़ने दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

'टीम के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लें बाबर'

Ahmed Shehzad calls Babar Azam Fake King, Claims He Has Better Stats than Pakistan Skipper in T20 World Cup
अहमद शहजाद और बाबर आजम - फोटो : ICC
शहजाद ने विशेष रूप से बाबर को 22 वर्षीय बल्लेबाज सैम अयूब के विकास को सही तरीके से नहीं संभालने के लिए दोषी ठहराया। उन्होंने कहा, 'सैम अयूब को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी आपकी थी, लेकिन अब इतनी कम उम्र में उनका करियर लगभग खत्म हो गया है। लोग सिर्फ 25 मैचों के बाद अयूब की आलोचना कर रहे हैं।

शहजाद ने अब बाबर आजम से अपने और टीम के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेने के लिए कहा है। पाकिस्तान 2024 टी20 विश्व कप में ग्रुप चरण से बाहर होने की दहलीज पर खड़ा है। शहजाद ने कहा, 'अब आप कम से कम इतना तो कर ही सकते हो कि हाथ उठाएं और स्वीकार करें कि आपके पास समर्थन था और पाकिस्तान के लिए ट्रॉफी नहीं जीत पाने के लिए माफी मांगें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed