सब्सक्राइब करें

Asia Cup: रोहित शर्मा और हार्दिक के यो-यो टेस्ट के नतीजे आए, राहुल-बुमराह सहित ये खिलाड़ी नहीं लेंगे भाग

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रोहित राज Updated Fri, 25 Aug 2023 04:47 PM IST
सार

एशिया कप के लिए चुने गए क्रिकेटर जो वेस्टइंडीज में टी20 या आयरलैंड में टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे, उन्होंने मुख्य रूप से शिविर के पहले दिन फिटनेस अभ्यास किया। यह छह दिनों तक चलने वाला है। भारतीय टीम 30 अगस्त को श्रीलंका के लिए रवाना होगी।

विज्ञापन
Asia Cup Rohit Sharma and Hardik Pandya yo yo test results came KL Rahul Jasprit Bumrah will not participate
भारतीय क्रिकेट टीम - फोटो : सोशल मीडिया
loader
भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप की जमकर तैयारी कर रही है। टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों की शिविर बेंगलुरु में लगाई गई है। इसमें टीम के दिग्गज खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने यो-यो टेस्ट में भाग लिया और 17.2 का स्कोर हासिल किया। इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यो-यो टेस्ट के नतीजे को सार्वजनिक करने के कारण बीसीसीआई ने उन्हें फटकार लगाई है। विराट के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने भी इसमें भाग लिया।
Trending Videos
Asia Cup Rohit Sharma and Hardik Pandya yo yo test results came KL Rahul Jasprit Bumrah will not participate
विराट कोहली - फोटो : सोशल मीडिया
अब यह बात सामने आई है कि कप्तान रोहित और उप-कप्तान हार्दिक ने भी बिना किसी परेशानी के यो-यो टेस्ट पास कर लिया है। हालांकि, उनका सटीक स्कोर सामने नहीं आया। घटनाक्रम पर नजर रखने वाले एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "यो-यो  टेस्ट सफल रहे और रिपोर्ट जल्द ही बीसीसीआई को भेज दी जाएगी।" यो-यो टेस्ट में भारतीय क्रिकेटरों का वर्तमान पासिंग स्कोर 16.5 है। यह भी याद रखना चाहिए कि यो-यो टेस्ट स्कोर किसी भी अन्य टेस्ट की तरह हर दिन अलग हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Asia Cup Rohit Sharma and Hardik Pandya yo yo test results came KL Rahul Jasprit Bumrah will not participate
रोहित शर्मा - फोटो : सोशल मीडिया
30 अगस्त को श्रीलंका जाएगी टीम इंडिया
एशिया कप के लिए चुने गए क्रिकेटर जो वेस्टइंडीज में टी20 या आयरलैंड में टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे, उन्होंने मुख्य रूप से शिविर के पहले दिन फिटनेस अभ्यास किया। यह छह दिनों तक चलने वाला है। भारतीय टीम 30 अगस्त को श्रीलंका के लिए रवाना होगी।
Asia Cup Rohit Sharma and Hardik Pandya yo yo test results came KL Rahul Jasprit Bumrah will not participate
केएल राहुल - फोटो : सोशल मीडिया
यो-यो टेस्ट में भाग नहीं लेंगे राहुल
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का चयन भी टीम में हुआ है। दोनों खिलाड़ी लंबे समय तक चोट के कारण बाहर थे। राहुल का चयन तो हो गया है, लेकिन वह पूरी तरह फिट नहीं है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बताया था कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है और वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। वह शिविर का हिस्सा हैं, लेकिन उन्होंने यो-यो टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया। टीम प्रबंधन और एनसीए कर्मचारी राहुल की बल्लेबाजी फिटनेस से काफी संतुष्ट हैं। हालांकि, वह एशिया कप के शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेलेंगे। मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को एनसीए अधिकारियों ने पूरी तरह से छूट दे दी है, लेकिन उन पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
विज्ञापन
Asia Cup Rohit Sharma and Hardik Pandya yo yo test results came KL Rahul Jasprit Bumrah will not participate
भारतीय टीम - फोटो : BCCI
ये खिलाड़ी नहीं लेंगे भाग
राहुल के अलावा आयरलैंड के डबलिन से टीम में शामिल होने वाले क्रिकेटरों के भी यो-यो टेस्ट देने की संभावना नहीं है। शुक्रवार को शिविर में शामिल होने के बाद जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन, प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा को अलग सेट में रखा जाएगा। सभी क्रिकेटरों की फिटनेस के साथ-साथ उनकी मेडिकल स्थिति की भी जांच की जाएगी। छह दिवसीय शिविर के दौरान लिपिड प्रोफाइल, ब्लड शुगर (फास्टिंग और पीपी), यूरिक एसिड, कैल्शियम, विटामिन बी 12 और डी, क्रिएटिनिन, टेस्टोस्टेरोन और डेक्सा परीक्षण आदि जैसे कई टेस्ट किए जाएंगे। प्रारंभिक फिटनेस और मेडिकल परीक्षणों के बाद क्रिकेटर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ की निगरानी में प्रशिक्षण शिविर के आखिरी दो दिनों में अभ्यास मैच खेल सकते हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed