सब्सक्राइब करें

Champions Trophy: द. अफ्रीका को बड़ा झटका, वापसी कर रहे इस खिलाड़ी को फिर लगी चोट, चैंपियंस ट्रॉफी से हुआ बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, जोहानिसबर्ग Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 16 Jan 2025 11:53 AM IST
सार

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने एक बयान में कहा, 'प्रिटोरिया कैपिटल्स के तेज गेंदबाज नॉर्त्जे पीठ की चोट के कारण बेटवे एसए20 के बचे हुए मुकाबलों और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं।' टीम में उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी के नाम की घोषणा आगे की जाएगी।

विज्ञापन
Champions Trophy 2025: Big blow to South Africa, Anrich Nortje got injured again, out of Champions Trophy
नॉर्त्जे और रबाडा - फोटो : Cricket South Africa
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे पीठ की चोट के कारण बुधवार को चैंपियंस ट्राफी से बाहर हो गए। नॉर्त्जे ने पिछले साल जून में टी20 विश्व कप फाइनल के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। उन्हें इस हफ्ते के शुरू में दक्षिण अफ्रीका की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल किया था, लेकिन सोमवार को हुए स्कैन से स्पष्ट हो गया कि वह 19 फरवरी को पाकिस्तान में शुरू होने वाले आईसीसी के इस टूर्नामेंट के लिए समय पर फिट नहीं हो पाएंगे।


क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने एक बयान में कहा, 'प्रिटोरिया कैपिटल्स के तेज गेंदबाज नॉर्त्जे पीठ की चोट के कारण बेटवे एसए20 के बचे हुए मुकाबलों और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं।' टीम में उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी के नाम की घोषणा आगे की जाएगी।
Trending Videos
Champions Trophy 2025: Big blow to South Africa, Anrich Nortje got injured again, out of Champions Trophy
नॉर्त्जे - फोटो : Twitter
टीम में एनगिडी की हुई वापसी
पिछले साल नवंबर में ग्रोइन स्ट्रेन की वजह से एनगिडी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहे थे। एनगिडी ने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज मिस किया था। उनकी टीम में वापसी हुई है। बावुमा की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनसे यही उम्मीद की जा रही है। दक्षिण अफ्रीका की टीम को ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अफगानिस्तान के साथ रखा गया है। दक्षिण अफ्रीका की टीम 2023 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी। तब टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था और उन्हें सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी। उस टूर्नामेंट में भी तेम्बा बावुमा कप्तान थे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भी पहुंची थी। इस टीम का प्रदर्शन पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंट्स में शानदार रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Champions Trophy 2025: Big blow to South Africa, Anrich Nortje got injured again, out of Champions Trophy
दक्षिण अफ्रीका की टीम - फोटो : ICC
दक्षिण अफ्रीका का पहला मुकाबला अफगानिस्तान से
दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने अभियान की शुरुआत 21 फरवरी को कराची में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी। इसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया से 25 फरवरी को रावलपिंडी में भिड़ेगी। वहीं, ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच बावुमा की टीम एक मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को टीम में शामिल नहीं किया गया है। वह ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं। उन्हें पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ डरबन टेस्ट में यह समस्या आई थी और उसके बाद उन्होंने गकेबरहा में दूसरा टेस्ट और पाकिस्तान के खिलाफ पूरी सीरीज को मिस किया था। इसके अलावा चोटिल तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है।
Champions Trophy 2025: Big blow to South Africa, Anrich Nortje got injured again, out of Champions Trophy
दक्षिण अफ्रीका की टीम - फोटो : ICC/T20 World Cup
टीम में तीन स्पिनर और पांच तेज गेंदबाज
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने टीम में ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर को शामिल करने की कोशिश की। यही वजह है कि रिहैब से गुजर रहे वियान मुल्डर को भी शामिल किया गया है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान उनकी अंगुली टूट गई थी। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में दूसरे टेस्ट में वह खेले थे। अब फीजियो ने उन्हें ग्रीन सिग्नल दे दिया है। टीम में केशव महाराज और तबरेज शम्सी के रूप में दो मुख्य स्पिनर हैं, जबकि एडेन मार्करम इन दोनों की सहायता करेंगे। वहीं, तेज गेंदबाजी का जिम्मा यानसेन, एनगिडी, रबाडा और मुल्डर के हाथों में होगा। नॉर्त्जे के रिप्लेसमेंट का अभी एलान नहीं किया गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, रेयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रसी वान डर डुसेन।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed