सब्सक्राइब करें

Saif Ali Khan: 'सैफ अली खान पर हमला चिंताजनक', सुप्रिया सुले ने जताई चिंता; कांग्रेस ने सीएम फडणवीस को घेरा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Thu, 16 Jan 2025 11:03 AM IST
सार

सुप्रिया सुले ने पुणे के बारामती में मीडियाकर्मियों की मौजूदगी में करिश्मा कपूर से फोन पर बात की। सुले को करिश्मा कपूर ने बताया कि सैफ अली खान अस्पताल में थे, जबकि करीना घर लौट आई थीं।

विज्ञापन
Supriya Sule expressed concern over the attack on Bollywood actor Saif Ali Khan Know all about it
सैफ पर हमला - फोटो : PTI

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद गुट) के नेता सुप्रिया सुले ने गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की निंदा की। उन्होंने मुंबई में सैफ के घर पर ही एक शख्स की ओर से किए गए हमले पर चिंता जताई। लोकसभा सांसद सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान के परिवार की मित्र हैं। उन्होंने कहा कि अभिनेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह सुरक्षित हैं।



पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में सैफ अली खान के घर पर रात करीब 2.30 बजे हुई। चाकू से हमला किए जाने के बाद घायल हुए अभिनेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुले ने पुणे के बारामती में मीडियाकर्मियों की मौजूदगी में करिश्मा कपूर से फोन पर बात की। सुले को करिश्मा कपूर ने बताया कि सैफ अली खान अस्पताल में थे, जबकि करीना घर लौट आई थीं। सांसद करीना कपूर खान की मौसी रीमा जैन की दोस्त हैं, जो फिल्म निर्माता और अभिनेता दिवंगत राज कपूर की बेटी हैं।

वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस ने इसे सरकार की विफलता करार दिया। कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए प्रवक्ता अतुल लोंधे पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। प्रशासन पर सरकार का दबाव है। राजनीतिक हस्तक्षेप है। यह गृह मंत्री और सरकार की सरासर विफलता है। राजनीतिक हस्तक्षेप तुरंत बंद होना चाहिए। अगर मुख्यमंत्री बहुत व्यस्त हैं तो गृह मंत्रालय किसी स्वतंत्र और सक्षम मंत्री को दिया जाना चाहिए।

Trending Videos
Supriya Sule expressed concern over the attack on Bollywood actor Saif Ali Khan Know all about it
Saif Ali Khan - फोटो : Amar Ujala

क्या है मामला?
मुंबई में घर में घुसकर एक हमलावर ने अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में वह घायल हो गए। पुलिस ने गुरुवार सुबह बताया कि घटना सैफ के बांद्रा स्थित आवास पर बुधवार देर रात में घटी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरूआती जानकारी के मुताबिक, एक अज्ञात व्यक्ति सैफ अली खान के घर में घुस आया और दोनों के बीच हाथापाई हुई। घटना के समय अभिनेता के कुछ परिजन घर में मौजूद थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
Supriya Sule expressed concern over the attack on Bollywood actor Saif Ali Khan Know all about it
सैफ अली खान पर हुआ जानवेला हमला - फोटो : इंस्टाग्राम@actorsaifalikhan

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चाकू से किए गए हमले में सैफ अली खान घायल हो गए। उन्हें घायल अवस्था में बांद्रा के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही बांद्रा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।

Supriya Sule expressed concern over the attack on Bollywood actor Saif Ali Khan Know all about it
सैफ अली खान - फोटो : अमर उजाला

करीना कपूर की टीम ने जारी किया बयान
सैफ की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर की टीम ने एक बयान में कहा, 'सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान के घर में कल रात चोरी की कोशिश की गई। सैफ के हाथ में चोट लगी है, जिसके इलाज के लिए वह अस्पताल में हैं। परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं। हम मीडिया और प्रशंसकों से अपील करते हैं कि वे धैर्य रखें और आगे कोई अटकलें न लगाएं। पुलिस पहले से ही अपनी जांच कर रही है। आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद।

विज्ञापन
Supriya Sule expressed concern over the attack on Bollywood actor Saif Ali Khan Know all about it
सैफ अली खान - फोटो : एएनआई

सैफ के जनसंपर्क प्रतिनिधि का बयान
सैफ अली खान के जनसंपर्क प्रतिनिधि ने भी बयान में कहा कि उनके आवास पर चोरी का प्रयास किया गया था। प्रतिनिधि ने कहा कि वह फिलहाल अस्पताल में हैं और उनकी सर्जरी की जा रही है। हम मीडिया और प्रशंसकों से धैर्य रखने का अनुरोध करते हैं। यह पुलिस का मामला है और हम आपको स्थिति से अवगत कराते रहेंगे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed