सब्सक्राइब करें

World Cup: रोहित-बाबर सहित आठ खिलाड़ी पहली बार विश्व कप में करेंगे कप्तानी, शाकिब और विलियम्सन सबसे अनुभवी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रोहित राज Updated Sat, 30 Sep 2023 11:57 AM IST
सार

ICC ODI World Cup Captains List: 2011 के बाद पहली बार नीदरलैंड की टीम विश्व कप में खेलेगी। उसके कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स हैं। नीदरलैंड ने वेस्टइंडीज को पछाड़ते हुए विश्व कप में अपनी जगह बनाई है। वह एक-दो उलटफेर कर सकती है।

विज्ञापन
ICC ODI World Cup Captains List from 2019 to 2023 India Pakistan Australia
1 of 12
विश्व कप 2019 में टीमों के कप्तान - फोटो : अमर उजाला
loader
वनडे विश्व कप शुरू होने में अब एक हफ्त से भी कम समय बाकी रह गया है। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए सभी टीमें भारत आ चुकी है। इस बार विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें से आठ देशों के कप्तान पहली बार टूर्नामेंट में टीम की बागडोर संभालेंगे। 2019 से 2023 के बीच काफी बदलाव हुए हैं। पिछली बार विश्व कप में खेलने वाली 10 में नौ टीमें इस बार हिस्सा ले रही हैं। 1975 और 1979 की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज पहली बार विश्व कप में नहीं है। उसके स्थान पर इस बार नीदरलैंड की टीम खेलेगी।

इस बार विश्व कप में भाग ले रही टीमों के आठ कप्तान बदल गए हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो 2019 में भी कप्तान थे और इस बार भी बागडोर संभाल रहे हैं। हालांकि, चोट के कारण उनका इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में खेलना मुश्किल है। ऐसे में टॉम लाथम नेतृत्व करेंगे। विलियम्सन आगे के मैचों में वापसी करेंगे। 
Trending Videos
ICC ODI World Cup Captains List from 2019 to 2023 India Pakistan Australia
2 of 12
शाकिब अल हसन - फोटो : सोशल मीडिया
शाकिब 12 साल बाद बतौर कप्तान खेलेंगे
विलियम्सन के अलावा एक खिलाड़ी और है जो दूसरी बार विश्व कप में कप्तानी करेगा। बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन को कप्तान बनाया है। वह 12 साल बाद बतौर कप्तान विश्व कप में खेलेंगे। संयोग से जब पिछली बार उन्होंने नेतृत्व किया था तब टूर्नामेंट के कई मैच भारत में भी खेले गए थे। ऐसे में विलियम्सन और शाकिब दूसरी बार वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतियोगिता में टीम का नेतृत्व करेंगे।

आइए जानते हैं किस-किस टीम ने कप्तान बदले हैं:
विज्ञापन

भारत

ICC ODI World Cup Captains List from 2019 to 2023 India Pakistan Australia
3 of 12
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ - फोटो : सोशल मीडिया
मेजबान भारत की कप्तानी इस बार रोहित शर्मा करेंगे। 2019 में विराट कोहली के हाथों में बागडोर थी। तब टीम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुंची थी। रोहित 2021 के अंत में टीम इंडिया के कप्तान बने थे। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2022 में हार चुकी है। इसके अलावा आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भी टीम को शिकस्त मिली थी। अब देखना है कि वह इस बार आईसीसी ट्रॉफी जीत पाते हैं या नहीं।

इंग्लैंड

ICC ODI World Cup Captains List from 2019 to 2023 India Pakistan Australia
4 of 12
जोस बटलर - फोटो : सोशल मीडिया
इयॉन मोर्गन की कप्तानी में पिछली बार इंग्लैंड ने खिताब जीता था। वह विश्व कप इतिहास में पहली बार चैंपियन बनने में सफल रहा था। इस बार मोर्गन टीम में नहीं हैं। उनके स्थान पर जोस बटलर कप्तानी कर रहे हैं। बटलर ने पिछले साल इंग्लैंड को टी20 विश्व कप में चैंपियन बनाया था। उनकी टीम वनडे विश्व कप जीतने की दावेदार है।
विज्ञापन

ऑस्ट्रेलिया

ICC ODI World Cup Captains List from 2019 to 2023 India Pakistan Australia
5 of 12
पैट कमिंस - फोटो : सोशल मीडिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम 2019 विश्व कप में एरॉन फिंच की कप्तानी में खेली थी। तब टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। इस बार तेज गेंदबाज पैट कमिंस के हाथों में बागडोर है। अब देखना है कि वह ऑस्ट्रेलिया को छठी बार विश्व कप की ट्रॉफी दिला पाते हैं या नहीं। उनकी टीम एक बार फिर से टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed