सब्सक्राइब करें

WTC: टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया पहले और भारत चौथे स्थान पर, छह टीमें फाइनल की रेस में

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Wed, 14 Sep 2022 11:48 AM IST
सार

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की हार के चलते कई टीमों के लिए फाइनल की राह आसान हो गई है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी भिड़ंत हो सकती है। 
 

विज्ञापन
ICC WTC Final Equation for every team india can play final with Australia
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के दावेदार - फोटो : अमर उजाला
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र का फाइनल अगले साल होना है। इसके लिए सभी टीमें जोर लगा रही हैं। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम इस रेस में सबसे आगे है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की हार ने कई टीमों के लिए फाइनल के दरवाजे खुले छोड़ दिए हैं। अभी भी छह टीमें फाइनल की रेस में बनी हुई हैं। भारत की टीम अभी चौथे स्थान पर है, लेकिन आने वाले समय में भारत के पास भी फाइनल में पहुंचने का मौका रहेगा। यहां हम बता रहे हैं कि हर टीम के फाइनल में पहुंचने के समीकरण क्या हैं और किन दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होने की संभावना सबसे ज्यादा है। 


अंकतालिका में पहले स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत और पाकिस्तान के लिए फाइनल की राह आसान है। भारत की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल खेल सकती है। वहीं, पिछले बार की चैंपियन न्यूजीलैंड फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। 
Trending Videos

ऑस्ट्रेलियाः 70 फीसदी प्वाइंट

ICC WTC Final Equation for every team india can play final with Australia
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम - फोटो : twitter@ICC
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में 70 फीसदी प्वाइंट हासिल किए हैं। कंगारू टीम पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की प्रबल दावेदार है। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया को अगले साल भारत दौरे में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में 2004 से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में उनकी कोशिश होगी कि वह कम से कम मैच हारें या सीरीज ड्रॉ कराकर वापस लौटें। इससे ऑस्ट्रेलिया के लिए फाइनल की राह बहुत आसान हो जाएगी। वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पास आसान जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाने का मौका रहेगा। 

बची हुई सीरीजः वेस्टइंडीज (घर में दो टेस्ट), दक्षिण अफ्रीका (घर में तीन टेस्ट), भारत (बाहर चार टेस्ट)
विज्ञापन
विज्ञापन

दक्षिण अफ्रीकाः 60 फीसदी प्वाइंट

ICC WTC Final Equation for every team india can play final with Australia
दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी - फोटो : सोशल मीडिया
दक्षिण अफ्रीका की टीम फिलहाल टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। हालंकि, इस टीम के लिए आगे की राह बहुत मुश्किल होने वाली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो घरेलू टेस्ट में अफ्रीकी टीम आसानी से जीत हासिल कर सकती है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उसे तीन टेस्ट मैच खेलने हैं और जीतने पर ही दक्षिण अफ्रीका फाइनल की रेस में रह पाएगी। 

बची हुई सीरीजः ऑस्ट्रेलिया (बाहर तीन टेस्ट), वेस्टइंडीज (घर में दो टेस्ट)

श्रीलंकाः 53.33 फीसदी प्वाइंट

ICC WTC Final Equation for every team india can play final with Australia
श्रीलंका - फोटो : सोशल मीडिया
श्रीलंकाई टीम भी फिलहाल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, लेकिन इस टीम के फाइनल खेलने की संभावनाएं बेहद कम हैं। श्रीलंका को टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए न्यूजीलैंड को उसके घर में दो टेस्ट मैच की सीरीज में 2-0 से हराना होगा। एशिया कप में श्रीलंकाई टीम भले ही चैंपियन बनी हो, लेकिन न्यूजीलैंड के हालातों में कीवी टीम को लगातार दो टेस्ट में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहा है। 

बची हुई सीरीजः न्यूजीलैंड (बाहर दो टेस्ट मैच)
विज्ञापन

भारतः 52.08 फीसदी प्वाइंट

ICC WTC Final Equation for every team india can play final with Australia
भारतीय टीम - फोटो : सोशल मीडिया
भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में 52.08 फीसदी प्वाइंट हासिल किए हैं और फिलहाल अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। भारत को अब बांग्लादेश में दो टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में चार टेस्ट खेलने हैं। भारत के लिए सभी छह मैचच जीतना बहुत मुश्किल नहीं होगा। बांग्लादेश की टीम टेस्ट में अभी भी बहुत मजबूत नहीं है और ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में हराना भारत के लिए बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया के हारने पर उसका प्वाइंट प्रतिशत भी कम होगा और भारत के फाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज सभी टीमों के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से निर्णायक साबित हो सकती है। 

बची हुई सीरीजः बांग्लादेश (बाहर दो टेस्ट मैच) ऑस्ट्रेलिया (घर में चार टेस्ट)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed