सब्सक्राइब करें

IND vs BAN Preview: छह महीने बाद टेस्ट खेलेगा भारत, पाकिस्तान को चौंकाने वाले बांग्लादेश से मिलेगी कड़ी टक्कर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 18 Sep 2024 05:43 PM IST
सार

India vs Bangladesh Test Head to Head : बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद अति उत्साह वाले बयान दिए हैं। भारतीय टीम की नजर इस आत्मविश्वास को तोड़ने की होगी।

विज्ञापन
IND vs BAN Head to Head Test Records Match Preview India vs Bangladesh Squad News in Hindi
भारत बनाम बांग्लादेश - फोटो : अमर उजाला
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत गुरुवार से होने जा रही है। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया एक लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम ने पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच सात अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ वनडे के रूप में खेला था। इसके एक महीने से ज्यादा समय बाद टीम इंडिया खेलने उतरेगी। वहीं, टीम करीब छह महीने बाद कोई टेस्ट मैच खेलेगी। भारत ने पिछला टेस्ट मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। नए मुख्य कोच गौतम गंभीर की देखरेख में यह टीम इंडिया की पहली टेस्ट सीरीज होगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम किस एप्रोच के साथ इस प्रारूप में उतरती है, क्योंकि सामने एक ऐसी टीम की चुनौती होगी, जिसने हाल फिलहाल में खुद से कहीं मजबूत टीम पाकिस्तान को शिकस्त दी है। बांग्लादेश ने हाल ही में इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को उनके घर में क्लीन स्वीप किया था और 2-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी।
Trending Videos
IND vs BAN Head to Head Test Records Match Preview India vs Bangladesh Squad News in Hindi
बांग्लादेश की टीम - फोटो : Twitter
उस टीम का हिस्सा रहे ज्यादातर खिलाड़ी इस सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का हिस्सा हैं। खिलाड़ी आत्मविश्वास से लबरेज होंगे। ऐसे में टीम इंडिया बांग्लादेश को बिलकुल हल्के में लेने की कोशिश नहीं करेगी। बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद अति उत्साह वाले बयान दिए हैं। भारतीय टीम की नजर इस आत्मविश्वास को तोड़ने की होगी। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 13 टेस्ट खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 11 टेस्ट जीते हैं, जबकि दो टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इस जीत के सिलसिले को बरकरार रखने उतरेगी। वहीं, बांग्लादेश की नजर हार के क्रम को तोड़ने पर होगी। भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट में पांच बार पारी के अंतर से हराया है। वहीं, दो बार 9+ विकेट के अंतर से शिकस्त दी है। तीन बार जीत का अंतर 100+ रन का रहा है। भारत की बांग्लादेश पर सबसे छोटी जीत तीन विकेट की रही है, जो उसने 2022 में हासिल की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs BAN Head to Head Test Records Match Preview India vs Bangladesh Squad News in Hindi
भारत बनाम बांग्लादेश - फोटो : अमर उजाला
अगले साल होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को देखते हुए यह सीरीज भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। साथ ही आगे टीम इंडिया को कुछ मजबूत टीमों के खिलाफ खेलना है। ऐसे में यह सीरीज उसकी तैयारी के तौर पर काम कर सकता है। भारत को बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। एक भी हार भारत के लिए फाइनल तक का रास्ता कठिन कर सकती है। भारत का घरेलू मैदान पर टेस्ट रिकॉर्ड शानदार है और किसी भी टीम का उन्हें हरा पाना संभव नहीं है। भारत ने घर पर पिछले 10 वर्षों में 40 टेस्ट जीते हैं और चार में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों पर भारत को बड़े स्कोर तक ले जाने का जिम्मा होगा।
IND vs BAN Head to Head Test Records Match Preview India vs Bangladesh Squad News in Hindi
भारत बनाम बांग्लादेश - फोटो : Twitter
कोहली ने 2019 तक भारत में अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। तेज गेंदबाजों से लेकर स्पिनर्स तक, उन्होंने हर किसी की धुनाई की थी। हालांकि, 2021 से लेकर अब उनके बल्लेबाजी औसत में गिरावट आई है। 2021 से लेकर अब तक स्पिनर्स के खिलाफ तो विराट ने 15 टेस्ट में 30 की औसत से रन बनाए हैं। वहीं, रोहित शर्मा 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बतौर ओपनर उतरने के बाद से स्पिनर्स की जमकर धुनाई की है। स्पिनर्स के खिलाफ उनका औसत 90 का है। हालांकि, साल 2021 से अब तक स्पिन के खिलाफ उनके औसत में भी गिरावट आई और इस दौरान 15 टेस्ट में 44 की औसत से रन बना सके हैं। वहीं, केएल राहुल की बल्लेबाजी भी चिंता का विषय है। पिछले तीन वर्षों में राहुल ने भारत में पांच टेस्ट खेले हैं। हालांकि, स्पिनर्स के खिलाफ इस दौरान उनका औसत केवल 23.40 का रहा है।

विज्ञापन
IND vs BAN Head to Head Test Records Match Preview India vs Bangladesh Squad News in Hindi
यशस्वी जायसवाल-शुभमन गिल - फोटो : BCCI/ANI
ऋषभ पंत, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का हालिया टेस्ट फॉर्म शानदार रहा है। शुभमन और यशस्वी ने तो साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खूब रन बनाए थे, लेकिन उनके रन एक ऐसी टीम के खिलाफ थे, जिसके पास कुछ खास स्पिनर्स नहीं थे। दूसरी तरफ बांग्लादेश के पास शाकिब अल हसन, तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज जैसे स्पिनर इंग्लैंड की तुलना में ज्यादा दमदार हैं। अपने दिन ये किसी भी टीम को नुकसान पहुंचा सकते हैं। पंत के लिए भी असली परीक्षा होगी। 2022 में भयानक कार दुर्घटना के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलते दिखेंगे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed