सब्सक्राइब करें

IND vs ENG: प्रिंस गिल से डरे अंग्रेज, इंग्लैंड के इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा- हमें उनका जवाब ढूंढना ही होगा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 08 Jul 2025 09:12 AM IST
सार

भारत-इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर रहे बुचर, गिल, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल से काफी प्रभावित हैं। ये तीनों ही बल्लेबाज 10 जुलाई से लार्ड्स में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से पहले शतक जड़ चुके हैं।

विज्ञापन
IND vs ENG: England is scared of Indian captain Shubman Gill, Mark Butcher said- we have to find his solution
बुचर और गिल - फोटो : ANI/Twitter
loader
एजबेस्टन में भारत से करारी हार के बाद इंग्लैंड की टीम को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। लीड्स में पहले टेस्ट में जीत के बाद अतिआत्मविश्वास इंग्लैंड की टीम को ले डूबा। अंग्रेजों ने भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों को कम आंकने की गलती की और यह उन पर भारी पड़ा। खासतौर पर इंग्लिश टीम के पास शुभमन गिल का कोई जवाब नहीं दिखा, जिन्होंने दोनों पारियों में शतक जड़े। अब 10 जुलाई से लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्क बुचर ने कहा है कि बेन स्टोक्स की टीम को अगर जीत हासिल करनी है तो गिल का जवाब ढूंढना होगा। गिल के तकनीकी रूप से मजबूत खेल और शांत स्वभाव ने बुचर पर काफी प्रभाव डाला है। उनका मानना कि भारतीय टेस्ट कप्तान ने विराट कोहली के चौथे नंबर को आसानी से अपने नाम कर लिया है।
Trending Videos
IND vs ENG: England is scared of Indian captain Shubman Gill, Mark Butcher said- we have to find his solution
शुभमन गिल - फोटो : BCCI X
गिल, राहुल और यशस्वी से प्रभावित दिखे बुचर
भारत-इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर रहे बुचर, गिल, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल से काफी प्रभावित हैं। ये तीनों ही बल्लेबाज 10 जुलाई से लार्ड्स में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से पहले शतक जड़ चुके हैं। गिल के शानदार प्रदर्शन में तीन शतक शामिल हैं और उन्होंने सिर्फ दो टेस्ट मैच में अपने बल्लेबाजी औसत को लगभग 35 से 42 से अधिक तक पहुंचा दिया है। बुचर ने कहा कि कप्तान के तौर पर अपनी पहली सीरीज में गिल ने जो किया है वह बेहद खास है।
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs ENG: England is scared of Indian captain Shubman Gill, Mark Butcher said- we have to find his solution
शुभमन गिल - फोटो : BCCI-X
'भारतीय कप्तान पर काफी दबाव होता है...'
बुचर ने कहा, 'ऐसा कोई खेल या टीम नहीं है, जिनके कप्तानों को वह दबाव झेलना पड़तो हो, जितना दबाव भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान को झेलना पड़ता है, जब उनकी समीक्षा होती है। यह तो बताने की जरूरत नहीं कि गिल कोहली की जगह भर रहे हैं या तेंदुलकर की जगह।' इंग्लैंड के लिए 1997 से 2004 के बीच 71 टेस्ट मैच खेलने वाले 52 वर्षीय पूर्व बुचर ने कहा, 'कप्तानी और नंबर-चार पर बल्लेबाजी करना, दोनों में ही काफी अधिक दबाव हैं। और अब तक गिल ने इसे काफी आसानी से अपनाया है। वह बेहद की सहज और धैर्यवान नजर आते हैं।'
IND vs ENG: England is scared of Indian captain Shubman Gill, Mark Butcher said- we have to find his solution
शुभमन गिल - फोटो : BCCI-X
'गिल ने तकनीकी रूप से बहुत सुंदर खेल दिखाया'
सीरीज से पहले गिल के रवैये और तकनीक पर कुछ सवाल थे, लेकिन इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने चार पारियों में 585 रन बनाकर इस बहस को निकट भविष्य के लिए बंद कर दिया है। बुचर ने कहा, 'और तकनीकी रूप से उन्होंने बहुत ही खूबसूरती से खेला है। इसलिए सीरीज की शानदार शुरुआत हुई है। मेरा मतलब है कि हो सकता है कि इस सीरीज के अंत तक उनके पास कुछ रिकॉर्ड हों। उन्होंने पहले ही काफी रन बना लिए हैं। तो उनके पास क्या है? सीरीज में पहले ही 600 के करीब रन बना चुके हैं। यह एक अविश्वसनीय शुरुआत रही है।'
विज्ञापन
IND vs ENG: England is scared of Indian captain Shubman Gill, Mark Butcher said- we have to find his solution
केएल राहुल - फोटो : BCCI X
बुचर ने राहुल की जमकर तारीफ की
बुचर ने कहा, 'इंग्लैंड को मध्य क्रम में उनका तोड़ ढूंढना होगा क्योंकि जब आप शुरुआती तीन या चार बल्लेबाजों को आउट कर देते है तो निचले क्रम को समेटना थोड़ा आसान हो जाता है।' बुचर राहुल से काफी प्रभावित हैं जिन्होंने पिछले 24 महीनों में बल्लेबाजी क्रम में शीर्षक्रम और मध्यक्रम, दोनों जगह अच्छा प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद जायसवाल और राहुल की सलामी जोड़ी तुरंत हिट हो गई है। बुचर ने कहा, 'मैंने राहुल को खेलते देखा है, हम इंग्लैंड में 2021 की सीरीज में वापस जाते हैं और उन्होंने रोहित के साथ शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी की थी।'
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed