सब्सक्राइब करें

IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड दौरे पर दोनों मैच बुमराह की गैरमौजूदगी में जीते, फैंस का मियां भाई पर बढ़ा भरोसा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 05 Aug 2025 10:23 AM IST
सार

सिराज पांचों टेस्ट खेलने वाले एकमात्र भारतीय तेज गेंदबाज रहे। उन्होंने सबसे ज्यादा ओवर गेंदबाजी की, लेकिन अपने शरीर की परवाह किए बिना भागते रहे। अब इसे संयोग कहें या ऊपर वाले का लिखा, लेकिन शायद सिराज को इस सीरीज से चमकना ही था।

विज्ञापन
IND vs ENG: India won both test matches on England tour in absence of Bumrah, fans trust in Siraj increased
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज - फोटो : PTI
भारत ने इंग्लैंड दौरे का अंत शानदार अंदाज में किया। ओवल में निर्णायक टेस्ट में टीम इंडिया ने छह रन से रोमांचक जीत दर्ज की और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंत 2-2 की बराबरी पर किया। जब इस दौरे के लिए भारतीय टीम चुनी गई थी, तो किसी क्रिकेट पंडित ने इस नतीजे का अनुमान नहीं लगाया था। हर किसी ने इंग्लैंड की जीत की भविष्यवाणी की थी। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों का टेस्ट से संन्यास और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी से भारतीय फैंस निराश थे। वहीं, सीरीज की शुरुआत में ही जसप्रीत बुमराह के तीन टेस्ट खेलने का एलान कर दिया गया। हालांकि, तब उम्मीद थी कि बुमराह जो तीन टेस्ट खेलेंगे, उसमें भारतीय टीम की जीत की संभावना प्रबल होगी। हुआ इसके ठीक उलट। भारतीय टीम ने वो दो टेस्ट जीते, जिसमें बुमराह प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं रहे। उनकी गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज ने जो दमखम दिखाया, उससे फैंस का अब मियां भाई पर भरोसा बढ़ गया है। वह देश के नए सुपर स्टार बनकर उभरे हैं। 
Trending Videos
IND vs ENG: India won both test matches on England tour in absence of Bumrah, fans trust in Siraj increased
सिराज - फोटो : BCCI
पिछले साल टी20 विश्व कप में जीत के बाद सिराज का एक बयान काफी वायरल हुआ था। भावुक सिराज यह कहते हुए दिखे थे कि बुमराह टीम में हैं। उन पर भरोसा है कि वह हमेशा मैच पलट देंगे। उन्होंने कहा,  'मैं सिर्फ जस्सी भाई पर विश्वास करता हूं।' वहीं, से सिराज के 'आई बिलीव इन बुमराह' वाले बयान की शुरुआत हुई थी। हालांकि, पिछले एक साल में सिराज का यह बयान 'आई बिलीव इन माईसेल्फ' यानी मुझे खुद पर विश्वास है में बदल गया है। भारतीय खिलाड़ी अक्सर सिराज पर इस बयान के लिए चुटकी लेते दिख जाते हैं। सिराज पांचों टेस्ट खेलने वाले एकमात्र भारतीय तेज गेंदबाज रहे। उन्होंने सबसे ज्यादा ओवर गेंदबाजी की, लेकिन अपने शरीर की परवाह किए बिना भागते रहे। अब इसे संयोग कहें या ऊपर वाले का लिखा, लेकिन शायद सिराज को इस सीरीज से चमकना ही था। बुमराह, हेडिंग्ले और लॉर्ड्स में खेले, लेकिन इन दोनों टेस्ट में टीम इंडिया को करारी हार मिली। वहीं, मैनचेस्टर में भारत ड्रॉ कराने में कामयाब रहा। वहीं, एजबेस्टन और ओवल में सिराज ने गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व किया और टीम इंडिया ने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की। दोनों ही मैच में सिराज ने पारी में पांच विकेट लिए।

विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs ENG: India won both test matches on England tour in absence of Bumrah, fans trust in Siraj increased
सिराज - फोटो : BCCI
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आगाज के बाद बुमराह की छत्र छाया हमेशा मोहम्मद सिराज पर रही, लेकिन ओवल में सोमवार को इस तेज गेंदबाज ने अपनी शानदार स्पैल से अपनी एक अलग पहचान बना ली। 'आई बिलीव इन जस्सी भाई' से 'आई बिलीव इन माईसेल्फ' तक का सिराज का 13 महीने का सफर शानदार रहा है। ओवल में उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से मैच का पासा पलटते हुए सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ भारत को यादगार जीत दिला कर भारतीय ड्रेसिंग रूम के साथ प्रशंसकों की नजर में अपना कद और भी ऊंचा कर लिया।
IND vs ENG: India won both test matches on England tour in absence of Bumrah, fans trust in Siraj increased
सिराज - फोटो : BCCI
ओवल टेस्ट के बाद सिराज से जब थकान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'मैंने जो किया देश के लिए किया है, खुद के लिए नहीं। देश के लिए कुछ भी करना पड़े, करूंगा।' सिराज ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में थकान और वर्कलोड मैनेजमेंट को धता बताते हुए 185.3 ओवर गेंदबाजी की। वह 23 विकेट के साथ इस सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज भी बने। सीरीज के दौरान कई ऐसे पल आये जब लगातार अच्छी गेंदबाजी के बावजूद सिराज को विकेट नहीं मिले।

View this post on Instagram

A post shared by J U R E L (@dhruvjurel)


विज्ञापन
IND vs ENG: India won both test matches on England tour in absence of Bumrah, fans trust in Siraj increased
सिराज - फोटो : BCCI
उन्होंने हालांकि इस पर हताश होने की जगह कहा 'शायद ऊपर वाले की मेरे लिए कोई और योजना हो।' ओवल में इंग्लैंड की दूसरी पारी में जैक क्राउली और ओली पोप को आउट करने के बाद हैरी ब्रुक के कैच को पकड़ कर वह बाउंड्री से टकरा गए जिसके बाद उनके चेहरे पर मायूसी महसूस की जा सकती थी। मैच के पांचवें दिन सुबह के सत्र में उन्होंने हालांकि अपनी धारदार गेंदबाजी से फील्डिंग के दौरान हुई चूक की भरपाई कर दी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed