सब्सक्राइब करें

IND vs ENG: जडेजा चौथी पारी में सर्वाधिक गेंदे खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज, तीसरी बार बुमराह ने खेली 50+ गेंदें

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: Mayank Tripathi Updated Tue, 15 Jul 2025 03:34 PM IST
सार

इस मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने लगभग छह घंटे तक बल्लेबाजी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इस दौरान उन्हें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का साथ मिला। 

विज्ञापन
IND vs ENG Test Records Jadeja Second Batter To Face Most Balls in 4th Innings to Bumrah Plays 50 Plus Balls
बुमराह-जडेजा - फोटो : PTI
इंग्लैंड ने भारत को तीसरे टेस्ट में 22 रन से हरा दिया। सोमवार को तीसरे सत्र में लॉर्ड्स टेस्ट का नतीजा निकला, जिसमें इंग्लैंड ने जीत का स्वाद चखा। इस मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने लगभग छह घंटे तक बल्लेबाजी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इस दौरान उन्हें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का साथ मिला। 
Trending Videos
IND vs ENG Test Records Jadeja Second Batter To Face Most Balls in 4th Innings to Bumrah Plays 50 Plus Balls
रवींद्र जडेजा - फोटो : PTI
चौथी पारी में सर्वाधिक गेंदें खेलने वाले दूसरे भारतीय
36 वर्षीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भारत की दूसरी पारी में 181 गेंदों का सामना किया और 61 रन बनाकर नाबाद रहे। इसी के साथ जडेजा ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह लॉर्ड्स में चौथी पारी में सबसे गेंदें खेलने वाले दूसरे भारतीय बन गए। इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया। धोनी ने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर चौथी पारी में 159 गेंदें खेली थीं। इस मामले में शीर्ष पर अजीत अगरकर हैं, जिन्होंने 2002 में 190 गेंदें खेली थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs ENG Test Records Jadeja Second Batter To Face Most Balls in 4th Innings to Bumrah Plays 50 Plus Balls
जसप्रीत बुमराह - फोटो : PTI
बुमराह भी नहीं रहे पीछे
यूं तो बुमराह तेज गेंदबाज हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर वह बल्लेबाजी के जरिये भी योगदान देते हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने भारत की दूसरी पारी में सोमवार को किया। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे बुमराह ने विकेट पर 1:30 घंटे से अधिक समय बिताया। इस दौरान उन्होंने जडेजा के साथ 132 गेंदों में 35 रनों की साझेदारी की। इस दौरान अनुभवी खिलाड़ी ने कुल 54 गेंदों का सामना किया। लॉर्ड्स में बुमराह ने दूसरी पारी 50 से ज्यादा गेंदें खेलीं। इससे पहले उन्होंने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में 64 गेंदें खेली थीं। वहीं, तीसरी बार ऐसा हुआ है जब बुमराह ने एक पारी में 50 से ज्यादा गेंदें खेली हैं। इससे पहले 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ ही उन्होंने धर्मशाला टेस्ट में 64 गेंदों का सामना किया था।
IND vs ENG Test Records Jadeja Second Batter To Face Most Balls in 4th Innings to Bumrah Plays 50 Plus Balls
सिराज-जडेजा - फोटो : PTI
170 के स्कोर पर सिमटी भारतीय पारी
भारत की दूसरी पारी झटके के साथ शुरू हुई। कुल पांच के स्कोर पर जोफ्रा आर्चर ने यशस्वी जायसवाल को विकेट के पीछ जेमी स्मिथ के हाथों कैच कराया। वह खाता खोले बिना आउट हुए। इसके बाद मोर्चा केएल राहुल और करुण नायर ने संभालने की कोशिश की। दोनों ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और दूसरे विकेट के लिए 66 गेंदों में 36 रन जोड़े। ब्रायडन कार्स ने इस साझेदारी को तोड़ दिया। उन्होंने नायर को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 33 गेंदों में एक चौके की मदद से 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान शुभमन गिल पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी कुछ बड़ा कारनामा करने से नाकाम रहे। उन्हें भी कार्स ने ही एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद बेन स्टोक्स ने नाइट वॉचमैन के तौर पर आए आकाश दीप को बोल्ड कर दिया। वह 11 गेंदों में सिर्फ एक रन बना पाए। 
विज्ञापन
IND vs ENG Test Records Jadeja Second Batter To Face Most Balls in 4th Innings to Bumrah Plays 50 Plus Balls
इंग्लैंड ने भारत को हराया - फोटो : PTI
पांचवें दिन का खेल 58/4 के स्कोर से शुरू हुआ। पहले सत्र में टीम ने तीन विकेट गंवाए। लंच से पहले भारत ने ऋषभ पंत (9 रन), केएल राहुल (39 रन) के विकेट गंवाए। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर खाता नहीं खोल सके। फिर नीतीश (13) भी पवेलियन लौटे। तीसरे टेस्ट का नतीजा तीसरे सत्र में आया। एक वक्त लग रहा था कि दूसरे सत्र के खत्म होने तक इस मैच का नतीजा निकल आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दूसरे सत्र की शुरुआत रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की साझेदारी से हुई। उस वक्त जडेजा 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे और भारत को जीत के लिए 81 रनों की जरूरत थी। करीब 1:30 घंटे तक क्रीज पर डटे रहने के बाद बुमराह आउट हुए। उन्हें बेन स्टोक्स ने अपना शिकार बनाया। उन्होंने बुमराह को सैमुअल कुक के हाथों कैच कराया। नौवें विकेट के लिए बुमराह ने जडेजा के साथ 132 गेंदों में 35 रन जोड़े।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed