सब्सक्राइब करें

IND vs SA T20I: हार्दिक से लेकर कार्तिक तक, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रोहित राज Updated Sat, 04 Jun 2022 08:16 AM IST
सार

टी20 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पांड्या और 2019 वर्ल्ड कप के बाद दिनेश कार्तिक की वापसी हुई है। उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे युवा गेंदबाजों को भी टीम में शामिल किया गया है।

विज्ञापन
IND vs SA Eyes on These 5 Players Against South Africa T20 Series Hardik Pandya Ruturaj Gaikwad Ishaan Kishan Dinesh Karthik Umran Malik
हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक - फोटो : अमर उजाला
loader
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज नौ जून से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। उनके स्थान पर केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है। रोहित के अलावा अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी सीरीज में नजर नहीं आएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पांड्या और 2019 वर्ल्ड कप के बाद दिनेश कार्तिक की वापसी हुई है। उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे युवा गेंदबाजों को भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं, आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाले ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को भी मौका दिया गया है। इस सीरीज से टी20 वर्ल्ड कप का रोडमैप बनेगा। कुछ खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह पक्की करने के करीब पहुंचेंगे तो कुछ का दावा कमजोर होगा। हम उन पांच खिलाड़ियों की बात यहां कर रहे हैं जिन पर सबकी नजर रहेगी।
Trending Videos
IND vs SA Eyes on These 5 Players Against South Africa T20 Series Hardik Pandya Ruturaj Gaikwad Ishaan Kishan Dinesh Karthik Umran Malik
हार्दिक पांड्या - फोटो : IPL/BCCI
हार्दिक पांड्या: पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक का चयन किया गया था। उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। कहा तो यह भी गया था कि हार्दिक को चोटिल होने के बावजूद टीम के साथ बनाए रखा गया। टूर्नामेंट के बाद उनका चयन टीम इंडिया में नहीं हुआ। वो लंबे समय तक बाहर रहे और फिटनेस पर काम करते रहे। आईपीएल से उन्होंने धमाकेदार वापसी की और सबको चौंका दिया। गुजरात टाइंटस की कप्तानी करते हुए चैंपियन भी बने। अब टीम इंडिया में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। टी20 वर्ल्ड कप तक उनके फॉर्म और फिटनेस पर सबकी नजरें रहेंगी। आईपीएल के बाद उन्हें खुद को टीम इंडिया में साबित करना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs SA Eyes on These 5 Players Against South Africa T20 Series Hardik Pandya Ruturaj Gaikwad Ishaan Kishan Dinesh Karthik Umran Malik
दिनेश कार्तिक - फोटो : IPL/BCCI
दिनेश कार्तिक: 2019 वर्ल्ड कप के बाद टीम से बाहर होने वाले दिनेश कार्तिक क्रिकेट से भी दूर हो गए थे। यहां तक वो बीच में कमेंट्री करते हुए भी दिखाई दिए। कार्तिक ने पहले घरेलू टूर्नामेंट और फिर आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। तमिलनाडु और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए उन्होंने फिनिशर की भूमिका को शानदार तरीके से निभाया। कार्तिक ने आईपीएल 2022 के 16 मैचों में 55 की औसत से 330 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 183.33 का रहा। अब कार्तिक से टीम इंडिया के लिए भी उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है। अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने आईपीएल जैसा प्रदर्शन कर दिया तो आगे भी टीम इंडिया के साथ बने रहेंगे नहीं तो बाहर होने का खतरा बढ़ जाएगा।
IND vs SA Eyes on These 5 Players Against South Africa T20 Series Hardik Pandya Ruturaj Gaikwad Ishaan Kishan Dinesh Karthik Umran Malik
ईशान किशन - फोटो : IPL/BCCI
ईशान किशन: मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को नीलामी में 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनसे उम्मीद थी कि ओपनिंग में वो रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम तूफानी शुरुआत देंगे, लेकिन किशन नाकाम रहे। उन्होंने किसी तरह टूर्नामेंट में 400 रन के आंकड़े को तो पार कर लिया, लेकिन अहम मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा। एक-दो पारियों को छोड़ दें तो उन्होंने निराश ही किया। उनका औसत 32.15 और स्ट्राइक रेट 120.11 का रहा। उनके खराब फॉर्म की गवाही उनका स्ट्राइक रेट ही दे रहा है। किशन भारतीय क्रिकेट के अगले स्टार माने जाते हैं, इसलिए उन्हें टीम इंडिया में रखा गया है। अगर इस बार उन्होंने खराब प्रदर्शन किया तो टी20 वर्ल्ड कप के लिए संभावितों की सूची से बाहर हो सकते हैं।
विज्ञापन
IND vs SA Eyes on These 5 Players Against South Africa T20 Series Hardik Pandya Ruturaj Gaikwad Ishaan Kishan Dinesh Karthik Umran Malik
ऋतुराज गायकवाड़ - फोटो : IPL/BCCI
ऋतुराज गायकवाड़: चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल 2021 में ऑरेंज कैप जीतने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल चुका है, लेकिन अभी तक उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई यादगार प्रदर्शन नहीं किया है। गायकवाड़ को चेन्नई ने छह करोड़ रुपये में रिटेन किया था। गायकवाड़ के लिए शुरुआती कुछ मैच तो भूलने वाले रहे। बीच सीजन में उन्होंने वापसी की। गायकवाड़ ने 14 मैचों में 26.29 की औसत और 126.46 के स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए। उन्होंने एक शतक भी लगाया। गायकवाड़ को भी टीम इंडिया भविष्य का स्टार मान रही है। इसलिए उन्हें मौका दिया गया है। अगर उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया तो ईशान किशन का पत्ता काट सकते हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed