भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर बड़ी जीत दर्ज की। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने चौथे ही दिन अंग्रेजों को 317 रनों से हराया। कोहली की टोली ने मैच जीतने के लिए 482 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था, जिसके आगे पूरी इंग्लिश टीम महज 164 रन पर ही सिमट गई। इस तरह चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। ऐसे में आइए जानते हैं टीम इंडिया के वो कौन से पांच खिलाड़ी रहे इस बड़ी जीत के हीरो?
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी की। पिछले कुछ समय से बड़ी पारी खेलने में संघर्ष कर रहे रोहित ने अपनी लय हासिल की। उन्होंने पुराने अंदाज में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 161 रन पीट दिए। 231 गेंदों में 18 चौके और दो छक्के वाली इस पारी के दौरान इंग्लिश गेंदबाजों को कोई मौका नहीं मिला। वहीं, दूसरी पारी में भी हिटमैन ने उपयोगी 26 रन बनाए।
रविचंद्रन अश्विन
इस लोकल ब्वॉय को अगर जीत का असली हीरो कहा जाए तो गलत नहीं होगा। टीम इंडिया की इस जीत में इस अनुभवी गेंदबाज ने बल्ले और गेंद दोनों से जबरदस्त योगदान दिया। पहली पारी में 43 रन देकर पांच विकेट चटकाने के बाद दूसरी पारी में शतक जड़ दिया, उन्होंने 148 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 106 रन की शतकीय पारी खेली। फिर दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए 53 रन देकर तीन अहम विकेट भी चटकाए।
अक्षर पटेल
दूसरे टेस्ट में स्पिनर अक्षर पटेल को डेब्यू का मौका मिला। विराट कोहली से 302 नंबर की डेब्यू कैप लेने के बाद दूसरी पारी में उन्होंने पांच विकेट चटकाए। ऐसा करने वाले वह दुनिया के नौवें खिलाड़ी बने। दोनों पारी मिलाकर उन्हें सात विकेट मिले। पहली पारी में 40 रन देकर दो विकेट लेने वाले पटेल ने दूसरी पारी में 60 रन देकर पांच विकेट चटकाए। बता दें कि पटेल पिछले मैच में ही डेब्यू कर लेते, लेकिन चोट की वजह से उनकी जगह शाहबाज नदीम को मौका मिला।
ऋषभ पंत
पिछले कुछ मैचों में इस विकेटकीपर बल्लेबाज का बल्ला खुलकर बोला है। पहली पारी में ऋषभ पंत ने 149 गेंदों में नौ चौके की मदद से 67 रन की नाबाद पारी खेली। पहली पारी में पंत और रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 162 रन की शतकीय साझेदारी हुई। साथ-साथ विकेट के पीछे भी ऋषभ का काम कमाल का रहा, उन्होंने कई बेहतरीन कैच लपके और चीते की फुर्ती से स्टंपिंग किए।