सब्सक्राइब करें

INDvENG: इन पांच खिलाड़ियों के आगे अंग्रेजों ने टेके घुटने, चेन्नई में बने मैच के हीरो

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: मुकेश कुमार झा Updated Tue, 16 Feb 2021 01:14 PM IST
विज्ञापन
India vs England: five heroes of team india win over england in 2nd test match 
टीम इंडिया - फोटो : twitter@BCCI

भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर बड़ी जीत दर्ज की। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने चौथे ही दिन अंग्रेजों को 317 रनों से हराया। कोहली की टोली ने मैच जीतने के लिए 482 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था, जिसके आगे पूरी इंग्लिश टीम महज 164 रन पर ही सिमट गई। इस तरह चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। ऐसे में आइए जानते हैं टीम इंडिया के वो कौन से पांच खिलाड़ी रहे इस बड़ी जीत के हीरो?

Trending Videos
India vs England: five heroes of team india win over england in 2nd test match 
रोहित शर्मा - फोटो : twitter@BCCI

रोहित शर्मा
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी की। पिछले कुछ समय से बड़ी पारी खेलने में संघर्ष कर रहे रोहित ने अपनी लय हासिल की। उन्होंने पुराने अंदाज में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 161 रन पीट दिए। 231 गेंदों में 18 चौके और दो छक्के वाली इस पारी के दौरान इंग्लिश गेंदबाजों को कोई मौका नहीं मिला। वहीं, दूसरी पारी में भी हिटमैन ने उपयोगी 26 रन बनाए।

विज्ञापन
विज्ञापन
India vs England: five heroes of team india win over england in 2nd test match 
अश्विन और सिराज - फोटो : twitter@Moulinparikh

रविचंद्रन अश्विन
इस लोकल ब्वॉय को अगर जीत का असली हीरो कहा जाए तो गलत नहीं होगा। टीम इंडिया की इस जीत में इस अनुभवी गेंदबाज ने बल्ले और गेंद दोनों से जबरदस्त योगदान दिया। पहली पारी में 43 रन देकर पांच विकेट चटकाने के बाद दूसरी पारी में शतक जड़ दिया, उन्होंने 148 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 106 रन की शतकीय पारी खेली। फिर दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए 53 रन देकर तीन अहम विकेट भी चटकाए।
 

India vs England: five heroes of team india win over england in 2nd test match 
अक्षर पटेल - फोटो : ट्विटर @WisdenIndia

अक्षर पटेल
दूसरे टेस्ट में स्पिनर अक्षर पटेल को डेब्यू का मौका मिला। विराट कोहली से 302 नंबर की डेब्यू कैप लेने के बाद दूसरी पारी में उन्होंने पांच विकेट चटकाए। ऐसा करने वाले वह दुनिया के नौवें खिलाड़ी बने। दोनों पारी मिलाकर उन्हें सात विकेट मिले। पहली पारी में 40 रन देकर दो विकेट लेने वाले पटेल ने दूसरी पारी में 60 रन देकर पांच विकेट चटकाए। बता दें कि पटेल पिछले मैच में ही डेब्यू कर लेते, लेकिन चोट की वजह से उनकी जगह शाहबाज नदीम को मौका मिला।

विज्ञापन
India vs England: five heroes of team india win over england in 2nd test match 
ऋषभ पंत - फोटो : twitter@BCCI

ऋषभ पंत
पिछले कुछ मैचों में इस विकेटकीपर बल्लेबाज का बल्ला खुलकर बोला है। पहली पारी में ऋषभ पंत ने 149 गेंदों में नौ चौके की मदद से 67 रन की नाबाद पारी खेली। पहली पारी में पंत और रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 162 रन की शतकीय साझेदारी हुई। साथ-साथ विकेट के पीछे भी ऋषभ का काम कमाल का रहा, उन्होंने कई बेहतरीन कैच लपके और चीते की फुर्ती से स्टंपिंग किए।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed