भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 सितंबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। अब तक दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ टी-20 सीरीज में 14 बार आमने सामने हुई हैं। जिसमें से भारत ने आठ और दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पांच मुकाबले जीते हैं। एक मैच का नतीजा नहीं निकला है।
दक्षिण अफ्रीका पर भारी पड़ सकते हैं ये तीन भारतीय खिलाड़ी, पंत के लिए 'करो या मरो'
टी-20 मैच में पहली बार इन दोनों टीमों की भिड़ंत 2006 में दक्षिण अफ्रीका के वांडरर्स स्टेडियम में हुई थी। भारत ने वह मैच छह विकेट से जीता था। आखिरी बार इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला 2018 में हुई थी, जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था और मैन इन ब्लू ने 2-1 से श्रृंखला जीती थी। ऐसे में हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनपर सभी की नजरें होंगी।
नवदीप सैनी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने टी-20 करियर में शानदार शुरुआत की है। उन्होंने अब तक तीन मैच खेला है, जिसमें नवदीप ने 7.09 की इकॉनमी से पांच विकेट चटकाए हैं। उन्होंने विंडीज के खिलाफ टी-20 अंततराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया।
क्रुणाल पांड्या
'पांड्या ब्रदर्स' क्रुणाल पांड्या क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट के अच्छे खिलाड़ी हैं। परिस्थिति के मुताबिक वह अच्छी गेंदबाजी करते हैं। साथ ही कप्तान कोहली उन्हें समय के अनुसार गेंदबाजी के लिए आजमाइश करते हैं। क्रुणाल ने टी-20 क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है।
ऋषभ पंत
हाल ही में ऋषभ पंत को लेकर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास तीनों प्रारूपों में अपनी क्षमता दिखाने का समय आ गया है। अनुभवी महेन्द्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर स्पष्टता नहीं है जिससे पंत अब तीनों प्रारूपों में पसंदीदा विकल्प बन गए हैं और चयनसमिति द्वारा वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम चुने जाने के बाद मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी इस ओर इशारा किया था। बता दें कि पंत ने टी-20 मैच के 17 पारियों में 21.57 की औसत से 302 बनाए हैं।