सब्सक्राइब करें

IPL 2022: आईपीएल में इस सीजन चमके बाएं हाथ के युवा खिलाड़ी, मोहसिन खान से लेकर तिलक वर्मा तक देखें पूरी लिस्ट

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शक्तिराज सिंह Updated Tue, 24 May 2022 12:54 PM IST
सार

आईपीएल 2022 में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। खास बात यह है कि इनमें से अधिकतर बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं। बाएं हाथ के दो तेज गेंदबाजों ने भी इस साल कमाल किया है। 
 

विज्ञापन
Mohsin Khan to Tilak verma and Mukesh Chaudhary left handed stars impressed everyone this season
आईपीएल 2022 में चमकने वाले बाएं हाथ के खिलाड़ी - फोटो : IPL/BCCI
आईपीएल 2022 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। प्लेऑफ के चार मैच बाद ही इस सीजन के विजेता का ऐलान कर दिया जाएगा। इस साल विराट और रोहित जैसे दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप रहे तो कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। खास बात यह है कि इनमें से अधिकतर बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं। बाएं हाथ के दो तेज गेंदबाजों ने भी इस साल कमाल किया है। तिलक वर्मा से लेकर मोहसिन खान और मुकेश चौधरी तक बाएं हाथ के खिलाड़ी इस सीजन सुपर हिट रहे हैं। यहां हम बाएं हाथ के ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो इस सीजन चमके हैं। 
Trending Videos

1. तिलक वर्मा

Mohsin Khan to Tilak verma and Mukesh Chaudhary left handed stars impressed everyone this season
तिलक वर्मा - फोटो : IPL/BCCI
तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 1.7 करोड़ की कीमत पर खरीदा था। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने उन पर भरोसा जताया और पहले मैच से ही उनको टीम में जगह मिली। वर्मा ने भी रोहित को निराश नहीं किया। इस सीजन उन्होंने 14 मैच में 36.09 के औसत से 397 रन बनाए। इसमें दो अर्धशतक भी शामिल थे। उनका सबसे बड़ा स्कोर 61 रन रहा। 131.02 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले तिलक आने वाले समय में और परिपक्व होंगे। मध्यक्रम में बाएं हाथ का यह बल्लेबाज मुंबई के लिए बेहतरीन खिलाड़ी बनने की क्षमता रखता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

2. मुकेश चौधरी

Mohsin Khan to Tilak verma and Mukesh Chaudhary left handed stars impressed everyone this season
मुकेश चौधरी - फोटो : twitter@IPL
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में 20 लाख में बिकने वाले मुकेश चौधरी को अब कोई भी टीम करोड़ों रुपये देकर अपने साथ जोड़ना चाहेगी। दीपक चाहर की गैर मौजूदगी में चेन्नई के लिए नई गेंद संभालने वाले बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने 13 मैचों में 16 विकेट झटके और 9.31 की इकोनॉमी से रन खर्चे। इस बीच पारी में चार विकेट लेने का कारनामा भी एक बार किया। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 46 रन देकर चार विकेट रहा। 

3. मोहसिन खान

Mohsin Khan to Tilak verma and Mukesh Chaudhary left handed stars impressed everyone this season
मोहसिन खान - फोटो : IPL/BCCI
आईपीएल 2022 में भारत को बाएं हाथ के दो युवा तेज गेंदबाज मिले हैं। मुकेश चौधरी के बाद मोहसिन खान इसमें दूसरा नाम हैं। उन्होंने लखनऊ के लिए आठ मैचों में 13 विकेट झटके हैं। खास बात यह है कि 29 ओवर की गेंदबाजी करने के बावजूद मोहसिन ने सिर्फ 172 रन दिए हैं। उनका इकोनॉमी रेट 5.93 का है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर चार विकेट है। 150 की गति से गेंदबाजी करने में सक्षम मोहसिन ने आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाजों को आउट करके अपना बड़ा नाम बनाया है। आने वाले समय में सभी को उनसे काफी उम्मीदें होंगी। 
विज्ञापन

4. रिंकू सिंह

Mohsin Khan to Tilak verma and Mukesh Chaudhary left handed stars impressed everyone this season
रिंकू सिंह - फोटो : IPL/BCCI
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह लगभग पांच सालों से आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। उनका नाम कई बार सुना गया, लेकिन इस सीजन रिंकू ने बताया कि उनका नाम क्यों है। 24 साल के रिंकू ने कोलकाता के लिए सात मैचों में 174 रन बनाए। उनका सबसे बेहतरीन स्कोर नाबाद 42 रन रहा। 148.71 का स्ट्राइक रेट और 34.80 का औसत यह बताने के लिए काफी है कि रिंकू किस श्रेणी के खिलाड़ी हैं। इस सीजन उन्होंने अंत के ओवरों में जिस तरह की बल्लेबाजी की है, उसके बाद उन्हें ज्यादा मौके मिलना तय है। कोलकाता के आखिरी मैच में रिंकू ने अपने दम पर टीम को जीत दिला दी थी, लेकिन लुइस के एक कैच ने मैच पलट दिया। इसके बाद रिंकू सिंह को काफी तारीफें मिली थी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed