सब्सक्राइब करें

MS Dhoni Birthday: कभी थे टिकट कलेक्टर, आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं धोनी, बाइक कलेक्शन देख चौंक जाएंगे

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 07 Jul 2025 04:51 PM IST
सार

धोनी ने अपने दम पर केवल शोहरत ही नहीं बल्कि इज्जत, काफी पैसा और एक शानदार लग्जरी लाइफ भी कमाई है। धोनी करोड़ों की संपत्ति, आलीशान घर, कार और बाइक के लग्जरी कलेक्शन के मालिक हैं।

विज्ञापन
MS Dhoni Birthday: Once a ticket collector Dhoni now owns property worth crores, see his bike collection
महेंद्र सिंह धोनी - फोटो : PTI
loader
भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी सोमवार को 44 साल के हो गए। धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास के एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने वनडे विश्व कप, टी20 विश्व कप और चैंपियन्स ट्रॉफी, तीनों खिताब जीते हैं। धोनी की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम 18 महीने तक दुनिया की नंबर एक टीम भी रही। पिछले महीने धोनी को 2025 के आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।
Trending Videos
MS Dhoni Birthday: Once a ticket collector Dhoni now owns property worth crores, see his bike collection
धोनी - फोटो : instagram/Twitter
धोनी ने सबसे पहले टिकट कलेक्टर की नौकरी ज्वाइन की थी। रेलवे की तरफ से खेलते हुए उनका चयन घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हुआ जहां धोनी ने चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित किया। भारतीय क्रिकेट में जगह मिलने के बाद पहला टी-20 विश्वकप जिताते ही धोनी को नई पहचान मिली। फिर उन्होंने 2011 में भारत को वनडे विश्व चैंपियन भी बनाया और 2013 में उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती।
विज्ञापन
विज्ञापन
MS Dhoni Birthday: Once a ticket collector Dhoni now owns property worth crores, see his bike collection
विराट कोहली, रोहित शर्मा और धोनी - फोटो : ANI
धोनी ने लगभग पांच साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था, लेकिन लगातार घुटने की चोट से परेशान रहने के बावजूद आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल रहे हैं। इस साल के आईपीएल में धोनी ने अधिकांश समय सुपरकिंग्स के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की जगह जिम्मेदारी संभाली क्योंकि वह कोहनी की चोट के कारण बाहर हो गए थे। उनकी अगुआई में टीम ने सत्र के अंत में कुछ प्रभावशाली जीत दर्ज की।
MS Dhoni Birthday: Once a ticket collector Dhoni now owns property worth crores, see his bike collection
धोनी - फोटो : ANI
पिछले कुछ वर्षों में धोनी की आक्रामक बल्लेबाजी की धार भी कुछ कुंद हुई है। धोनी ने कुछ मैच में आठवें क्रम में भी बल्लेबाजी की लेकिन क्षमता में गिरावट के बावजूद इस सुपरस्टार के प्रशंसकों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है और आईपीएल के दो महीने के दौरान वह जहां भी खेले वहां स्टेडियम खचाखच भरा रहा। सुपरकिंग्स ने अपने पांचों आईपीएल खिताब धोनी के नेतृत्व में जीते और फ्रेंचाइजी 2026 सत्र में एक बार फिर अपने थाला की वापसी की उम्मीद कर रही है। धोनी ने हालांकि ऐसा कोई वादा नहीं किया है।
विज्ञापन
MS Dhoni Birthday: Once a ticket collector Dhoni now owns property worth crores, see his bike collection
धोनी - फोटो : PTI
धोनी ने कहा था, 'यह निर्भर करता है। मैं फिर से यही कहूंगा कि मेरे पास निर्णय लेने के लिए चार-पांच महीने का समय है, मुझे यह तय करने की कोई जल्दी नहीं है कि क्या करना है। हर साल शरीर को फिट रखने के लिए 15 प्रतिशत अधिक प्रयास करना पड़ता है- यह मत भूलिए कि यह शीर्ष स्तर का क्रिकेट है। यह पेशेवर क्रिकेट है, आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है और हमेशा प्रदर्शन ही मायने नहीं रखता है क्योंकि अगर क्रिकेटर प्रदर्शन के कारण संन्यास लेना शुरू कर देते हैं तो उनमें से कुछ 22 साल की उम्र में ही संन्यास ले लेंगे।'
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed