सब्सक्राइब करें

VIDEO: 'मुझे तैयार होने में एक घंटे और 10 मिनट लग जाते हैं...', जानें नए हेयर-स्टाइल से क्यों नाखुश हैं धोनी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 28 Dec 2023 12:31 PM IST
सार

पिछले साल एमएस धोनी ने साफ कर दिया था कि वह आईपीएल 2024 में खेलेंगे। अगले साल मार्च में आईपीएल शुरू होने पर फैंस उन्हें फिर से एक्शन में देखने के लिए उत्सुक हैं।

विज्ञापन
MS Dhoni Reveals Boring Side Of His Fan-Approved New Hairstyle, why Dhoni is unhappy with new hair-style
धोनी - फोटो : सोशल मीडिया
एमएस धोनी कई मायनों में एक आइकन हैं। रांची जैसे छोटे शहर से आकर दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटरों में से एक बनने का उनका सफर कई परेशानियों और संघर्षों से भरा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने बहुत पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वह अभी भी आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के दिल और आत्मा हैं।


पिछले साल एमएस धोनी ने साफ कर दिया था कि वह आईपीएल 2024 में खेलेंगे। अगले साल मार्च में आईपीएल शुरू होने पर फैंस उन्हें फिर से एक्शन में देखने के लिए उत्सुक हैं। माही के क्रिकेट रिकॉर्ड के अलावा उनके स्टाइल को भी काफी फॉलो किया जाता है। उनका हालिया हेयर स्टाइल फैंस के बीच काफी लोकप्रिय रहा है और उन्होंने इस पर खुलकर बात की।
Trending Videos
MS Dhoni Reveals Boring Side Of His Fan-Approved New Hairstyle, why Dhoni is unhappy with new hair-style
एमएस धोनी। - फोटो : अमर उजाला
उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'पहले जब मैं एड फिल्म शूट के लिए जाता था, तो मैं आमतौर पर 20 मिनट के बाल और मेकअप में तैयार हो जाता था। अब इसमें एक घंटा, पांच मिनट या एक घंटा, 10 मिनट लगते हैं। यह थोड़ा बोरिंग है, बस उस कुर्सी पर बैठकर इंतजार कर रहा होता हूं, लेकिन मेरे सभी फैंस ने हेयर स्टाइल की सराहना की है। इसलिए, मैं इसे कुछ समय तक रखने की कोशिश करूंगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
MS Dhoni Reveals Boring Side Of His Fan-Approved New Hairstyle, why Dhoni is unhappy with new hair-style
धोनी और साक्षी - फोटो : सोशल मीडिया
जैसे ही धोनी ने यह कहा, फैंस ने ताली बजाना शुरू कर दिया। इस पर उन्होंने कहा, 'मैं आपसे सहमत हूं, लेकिन इसे बनाए रखना काफी मुश्किल काम है। मैं इसे रखने की कोशिश करूंगा, लेकिन शायद एक दिन अचानक से मैं बाल काटने का फैसला कर सकता हूं।
MS Dhoni Reveals Boring Side Of His Fan-Approved New Hairstyle, why Dhoni is unhappy with new hair-style
महेंद्र सिंह धोनी - फोटो : सोशल मीडिया
धोनी 2024 आईपीएल में भी टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे। हालांकि, इसके आगे वह क्या करेंगे, इसको लेकर फैंस को कोई जानकारी नहीं है। फैंस द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या माही आगामी सीजन के बाद भी अपना कार्यकाल जारी रखेंगे। फैंस के बीच उत्सुकता बरकरार रखते हुए, सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि केवल धोनी ही कह सकते हैं कि यह उनका आखिरी संस्करण होने जा रहा है या नहीं। उन्होंने कहा, 'यह मैं नहीं जानता। देखिए, जहां तक कप्तान की बात है तो वह आपको सीधा जवाब देंगे। वह हमें नहीं बताते कि वह क्या करने जा रहे हैं।
विज्ञापन
MS Dhoni Reveals Boring Side Of His Fan-Approved New Hairstyle, why Dhoni is unhappy with new hair-style
महेंद्र सिंह धोनी - फोटो : IPL/BCCI
धोनी को इस साल जून में घुटने की सर्जरी से गुजरना पड़ा था। फिलहाल यह दिग्गज खिलाड़ी रिहैबिलिटेशन से गुजर रहा है और उनके आईपीएल 2024 से पहले अच्छी तरह से मैच-फिट होने की उम्मीद है। काशी ने कहा, 'वह अब अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने अपना रिहैबिलिटेशन शुरू कर दिया है। उन्होंने जिम में काम करना शुरू कर दिया। संभवत: अगले 10 दिनों में वह नेट्स पर भी काम करना शुरू कर देंगे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed