पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने एक पाकिस्तानी चैनल के खिलाफ अपनी नाराजगी जताते हुए जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने चैनल को उनका कथित रूप से अपमान करने पर फटकार लगाई है।
VIDEO: पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिताने वाले दिग्गज मियांदाद का बना मजाक, कहा बेइज्जती बंद हो
मियांदाद जियो न्यूज के उस कार्यक्रम की बात कर रहे थे जिसमें पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़े एक शो में जावेद मियांदाद का किरदार निभा रहे कॉमेडियन मीर मोहम्मद के साथ होस्ट शहजाद इकबाल हंसी-मजाक कर रहे थे।
मियांदाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'उन लोगों का सम्मान होना चाहिए देश के लिए इतना कुछ किया है। इसे एक सभ्य तरीके से किया जाना चाहिए था। मुझे यहां मजाकिया अंदाज में दिखाया गया और मेरा नाम लिया गया। अगर मेरे खिलाफ सीधे हमले बंद नहीं हुए तो मैं कानून का सहारा लूंगा और आखिरी तक लड़ूंगा।
Stop Insulting me & show some RESPECT, this is how you treat your legend?, Javed Miandad Angry on Shahzad Iqbal and message to all media houses.
Watch: https://t.co/vMPxGpb0EB@ShahzadIqbalGEO #JavedMiandad #ShahzadIqbal #PSL2020 #DummyShow pic.twitter.com/M1iRb7v5l8
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल और ट्विटर के अधिकारिक अकाउंट पर वीडियो के जरिये अपनी बात कही और कहा कि वे एक सच्चे देशभक्त हैं और उन्होंने हमेशा देश के लिए काम किया है, इसलिए वे टीवी चैनलों के द्वारा सम्मान चाहते हैं। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि उन्हें ऐसे शो से दिक्कत नहीं है, बस वे थोड़ा संवेदनशील रहे।'
बता दें कि मियांदाद ने पाकिस्तान को 1992 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार मियांदाद ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 16000 से अधिक रन बनाए थे।