सब्सक्राइब करें

Rishabh Pant Accident: क्या हादसे के बाद वापसी कर पाएंगे ऋषभ पंत? टाइगर पटौदी से लेकर पूरन तक कर चुके हैं ऐसा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रोहित राज Updated Fri, 30 Dec 2022 04:45 PM IST
सार

बीसीसीआई के मुताबिक, पंत को कई चोटें आई हैं। वह अगले कई महीनों तक क्रिकेट मैदान से दूर रहेंगे। अब पंत को वापसी करने के लिए काफी मेहनत करनी होगी। अब देखना है कि वह कब पेशेवर क्रिकेट में वापसी करते हैं।

विज्ञापन
Rishabh Pant Accident Cricketers Who Recovered after Car Accidents from tiger Pataudi to Nicholas Pooran
ऋषभ पंत और दुर्घटना के बाद उनकी कार - फोटो : सोशल मीडिया
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार (30 दिसंबर) को दुर्घटना का शिकार हो गए। पंत मां से मिलने के लिए घर जा रहे थे। रुड़की के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। पुलिस के मुताबिक पंत को नींद की झपकी आ गई थी। इसी दौरान कार कंट्रोल से बाहर हो गई और काफी स्पीड में डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसके बाद पंत खुद शीशा तोड़कर गाड़ी से बाहर आए। 
Trending Videos
Rishabh Pant Accident Cricketers Who Recovered after Car Accidents from tiger Pataudi to Nicholas Pooran
ऋषभ पंत - फोटो : अमर उजाला
बीसीसीआई के मुताबिक, पंत को कई चोटें आई हैं। वह अगले कई महीनों तक क्रिकेट मैदान से दूर रहेंगे। अब पंत को वापसी करने के लिए काफी मेहनत करनी होगी। अब देखना है कि वह कब पेशेवर क्रिकेट में वापसी करते हैं। पंत से पहले भी कई खिलाड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार होने के बाद वापसी कर चुके हैं। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि उन्हें क्रिकेट मैदान पर पंत का जलवा फिर से देखने को मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

टाइगर पटौदी की चली गई थी आंख

Rishabh Pant Accident Cricketers Who Recovered after Car Accidents from tiger Pataudi to Nicholas Pooran
मंसूर अली खान पटौदी - फोटो : सोशल मीडिया
मंसूर अली खान पटौदी को भारत की कप्तानी करने वाले महानतम क्रिकेटरों में से एक माना जाता है। निडर रवैये के लिए वह प्रसिद्ध थे। इस कारण उनका नाम टाइगर भी पड़ गया था। करियर के शुरुआत में ही उन्हें बड़ा झटका लगा था। ऐसा लगा था कि टाइगर पटौदी कभी वापसी नहीं कर पाएंगे। 20 साल की उम्र में इंग्लैंड के होव में एक कार दुर्घटना में उन्होंने अपनी दाहिनी आंख खो दी थी। दुर्घटना के समय आंख में कांच लगने के कारण उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस दुर्घटना के बाद भी उन्होंने हौसला नहीं गंवाया और छह महीने के बाद भारत के लिए मैच खेला।
Rishabh Pant Accident Cricketers Who Recovered after Car Accidents from tiger Pataudi to Nicholas Pooran
मंसूर अली खान पटौदी - फोटो : सोशल मीडिया
मंसूर अली खान पटौदी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की कप्तानी भी की। उन्होंने 46 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान छह शतकों की मदद से 2793 रन बनाए थे। पटौदी का औसत 34.91 का था। मंसूर अली खान पटौदी के नेतृत्व में भारत ने 40 में से नौ मैच जीते और 19 ड्रॉ पर समाप्त हुए। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 1975 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में खेला था। टाइगर पटौदी ने 22 सितंबर 2011 को अंतिम सांस ली।
विज्ञापन

निकोलस पूरन का टूट गया था पैर

Rishabh Pant Accident Cricketers Who Recovered after Car Accidents from tiger Pataudi to Nicholas Pooran
निकोलस पूरन - फोटो : सोशल मीडिया
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज और पूर्व कप्तान निकोलस पूरन 2015 में एक कार दुर्घटना का शिकार बन गए थे। उसके बाद डॉक्टर ने उन्हें क्रिकेट से दूर रहने के लिए कहा था। पूरन नेशनल क्रिकेट सेंटर से ट्रेनिंग करने के बाद घर जा रहे थे। वह खुद ही कार चला रहे थे। घर से कुछ दूर पहले पूरन की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वह बेहोश हो गए थे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed