सब्सक्राइब करें

'दर्जी' को हुई चिंता, सिर्फ कोहली ही नहीं 'गब्बर' और 'हिटमैन' से भी रहना होगा सतर्क

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Published by: अभिषेक निगम Updated Mon, 21 Jan 2019 12:22 PM IST
विज्ञापन
ross taylor says not only virat kohli but we have to vary of shikhar dhawan and rohit sharma
rohit dhawan

भारत का न्यूजीलैंड दौरा 23 जनवरी से शुरू हो रहा है। दोनों देशों के बीच पांच मैचों की वन-डे सीरीज पहले खेली जाएगी। पहला वन-डे बुधवार को नेपियर में खेला जाएगा। इस सीरीज में सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय कप्तान विराट कोहली की है। कोहली से उम्मीद है कि वह लंबी पारी खेलकर एक बार फिर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाएंगे और देशवासियों को खुश करेंगे। हालांकि, न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने अपनी टीम को सिर्फ कोहली ही नहीं बल्कि शिखर धवन और रोहित शर्मा से भी सतर्क रहने को कहा है।

Trending Videos
ross taylor says not only virat kohli but we have to vary of shikhar dhawan and rohit sharma
virat kohli

भारत में 'दर्जी' के नाम से खूब ट्रोल हुए और फिर उसी मजाक में शामिल होकर अपने आप को लोकप्रिय बनाने वाले टेलर ने कहा, 'विराट कोहली शानदार बल्लेबाज हैं। वह वन-डे क्रिकेट में इस समय सर्वश्रेष्ठ हैं। यह सभी को आसानी से पता है। टीम इंडिया के पास शीर्षक्रम में दो और खतरनाक बल्लेबाज भी हैं। हमें शिखर धवन और रोहित शर्मा से भी सकर्त रहना होगा।'

विज्ञापन
विज्ञापन
ross taylor says not only virat kohli but we have to vary of shikhar dhawan and rohit sharma
virat kohli

टेलर की बात में दम है क्योंकि 2018 से विराट कोहली वन-डे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 112.91 की औसत से 1355 रन बनाए हैं। इस मामले में रोहित शर्मा भी घातक साबित हुए। वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। 'हिटमैन' ने 71.47 की औसत से 1215 रन बनाए हैं। शिखर धवन भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने 45.33 की औसत से 952 रन बनाए और वह चौथे स्थान पर हैं।

ross taylor says not only virat kohli but we have to vary of shikhar dhawan and rohit sharma
ross taylor

टेलर के लिए भी पिछला साल शानदार बीता। उन्होंने 92 की औसत से रन बनाए। 34 वर्षीय टेलर को भरोसा है कि वह टीम इंडिया के खिलाफ सफल रहेंगे और दमदार प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाएंगे। उन्होंने कहा, 'मैंने कुछ अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले और समझा कि टीम में मेरी भूमिका क्या है। मैंने अपने खेल पर काम किया और खुद को व्यस्त रखने की ज्यादा से ज्यादा कोशिश की। स्पिनर्स के खिलाफ अलग चरण में विभिन्न शॉट्स खेलने से मेरे खेल में निखार आया है।'

विज्ञापन
ross taylor says not only virat kohli but we have to vary of shikhar dhawan and rohit sharma
रॉस टेलर - फोटो : espncricinfo

श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में संपन्न टी20 सीरीज में टेलर की उंगली में चोट लगी थी। हालांकि, उसमें फ्रैक्चर नहीं पाया गया। अपनी चोट के बारे में बात करते हुए टेलर ने कहा, 'अभी ठीक है। जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाएगी। चोट गंभीर नहीं है, लेकिन लिगामेंट्स में कुछ दर्द बना हुआ है। उम्मीद है कि पहले वन-डे में हिस्सा ले सकूं।'

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed