{"_id":"5c456c1cbdec22739b06951b","slug":"ross-taylor-says-not-only-virat-kohli-but-we-have-to-vary-of-shikhar-dhawan-and-rohit-sharma","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"'दर्जी' को हुई चिंता, सिर्फ कोहली ही नहीं 'गब्बर' और 'हिटमैन' से भी रहना होगा सतर्क","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
'दर्जी' को हुई चिंता, सिर्फ कोहली ही नहीं 'गब्बर' और 'हिटमैन' से भी रहना होगा सतर्क
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: अभिषेक निगम
Updated Mon, 21 Jan 2019 12:22 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
rohit dhawan
Link Copied
भारत का न्यूजीलैंड दौरा 23 जनवरी से शुरू हो रहा है। दोनों देशों के बीच पांच मैचों की वन-डे सीरीज पहले खेली जाएगी। पहला वन-डे बुधवार को नेपियर में खेला जाएगा। इस सीरीज में सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय कप्तान विराट कोहली की है। कोहली से उम्मीद है कि वह लंबी पारी खेलकर एक बार फिर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाएंगे और देशवासियों को खुश करेंगे। हालांकि, न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने अपनी टीम को सिर्फ कोहली ही नहीं बल्कि शिखर धवन और रोहित शर्मा से भी सतर्क रहने को कहा है।
Trending Videos
2 of 5
virat kohli
भारत में 'दर्जी' के नाम से खूब ट्रोल हुए और फिर उसी मजाक में शामिल होकर अपने आप को लोकप्रिय बनाने वाले टेलर ने कहा, 'विराट कोहली शानदार बल्लेबाज हैं। वह वन-डे क्रिकेट में इस समय सर्वश्रेष्ठ हैं। यह सभी को आसानी से पता है। टीम इंडिया के पास शीर्षक्रम में दो और खतरनाक बल्लेबाज भी हैं। हमें शिखर धवन और रोहित शर्मा से भी सकर्त रहना होगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
virat kohli
टेलर की बात में दम है क्योंकि 2018 से विराट कोहली वन-डे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 112.91 की औसत से 1355 रन बनाए हैं। इस मामले में रोहित शर्मा भी घातक साबित हुए। वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। 'हिटमैन' ने 71.47 की औसत से 1215 रन बनाए हैं। शिखर धवन भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने 45.33 की औसत से 952 रन बनाए और वह चौथे स्थान पर हैं।
4 of 5
ross taylor
टेलर के लिए भी पिछला साल शानदार बीता। उन्होंने 92 की औसत से रन बनाए। 34 वर्षीय टेलर को भरोसा है कि वह टीम इंडिया के खिलाफ सफल रहेंगे और दमदार प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाएंगे। उन्होंने कहा, 'मैंने कुछ अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले और समझा कि टीम में मेरी भूमिका क्या है। मैंने अपने खेल पर काम किया और खुद को व्यस्त रखने की ज्यादा से ज्यादा कोशिश की। स्पिनर्स के खिलाफ अलग चरण में विभिन्न शॉट्स खेलने से मेरे खेल में निखार आया है।'
विज्ञापन
5 of 5
रॉस टेलर
- फोटो : espncricinfo
श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में संपन्न टी20 सीरीज में टेलर की उंगली में चोट लगी थी। हालांकि, उसमें फ्रैक्चर नहीं पाया गया। अपनी चोट के बारे में बात करते हुए टेलर ने कहा, 'अभी ठीक है। जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाएगी। चोट गंभीर नहीं है, लेकिन लिगामेंट्स में कुछ दर्द बना हुआ है। उम्मीद है कि पहले वन-डे में हिस्सा ले सकूं।'
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।