महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा सहित भारतीय वनडे टीम के सदस्य शनिवार से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज के लिए सोमवार को रवाना हुए। बीसीसीआई अधिकारी ने पुष्टि की कि खिलाड़ियों ने दोपहर को फ्लाइट पकड़ी।
हिटमैन-गब्बर वन-डे के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना, कंगारुओं को दम दिखाने आ रहे हैं ये खिलाड़ी
बता दें कि ऑस्ट्रेलिय के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑलराउंडर केदार जाधव भी टीम का हिस्सा हैं, उन्होंने रवानगी से पहले धोनी और रोहित के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की।
Off to Australia 🇦🇺 with @msdhoni @ImRo45 pic.twitter.com/lTFaeEwG2Y
जाधव ने ट्वीट किया, 'महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा के साथ आस्ट्रेलिया रवाना।' रोहित भी टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन वह अपने बच्चे के जन्म के बाद मुंबई वापस आ गए थे। इस मौके पर खलील अहमद ने भी धोनी के साथ अपनी तस्वीर अपलोड की।
A post shared by Khaleel Ahmed (@khaleelahmed13) on
वन-डे सीरीज का पूरा कार्यक्रम
12 जनवरी: सिडनी में पहला वनडे (सुबह 8:50)
15 जनवरी: एडीलेड में दूसरा वनडे (सुबह 9:50)
18 जनवरी: मेलबर्न में तीसरा वनडे (सुबह 8:50)
इससे पहले दोनों टीमों के बीच शुरुआत में खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। वहीं चार मैचों की टेस्ट सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की।