सब्सक्राइब करें

IND vs SA: कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज, सचिन से आगे निकले

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sun, 30 Nov 2025 04:29 PM IST
सार

Virat Kohli Centuries in International Cricket: कोहली के वनडे करियर का यह 52वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 83वां शतक है। कोहली 102 गेंदों पर सैकड़ा पूरा किया। यह इस साल उनका वनडे प्रारूप में दूसरा शतक है।

विज्ञापन
Virat Kohli Century vs South Africa Record Total Centuries in Cricket Stats IND vs SA 1st ODI
विराट कोहली - फोटो : PTI
Virat Kohli Total Centuries List: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में शतक लगा दिया है। कोहली इस मैच में लय में नजर आए और उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाए रखा। कोहली के वनडे करियर का यह 52वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 83वां शतक है। कोहली 102 गेंदों पर सैकड़ा पूरा किया। यह इस साल उनका वनडे प्रारूप में दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे। कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 120 गेंदों पर 11 चौकों और सात छक्के की मदद से 135 रन बनाकर आउट हुए। 
Trending Videos
Virat Kohli Century vs South Africa Record Total Centuries in Cricket Stats IND vs SA 1st ODI
रोहित और कोहली - फोटो : PTI
रोहित के साथ निभाई साझेदारी
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी की। कोहली ने इस दौरान रोहित के साथ शानदार साझेदारी निभाई।नांद्रे बर्गर ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। यशस्वी ने तेज शुरुआत दिलाई थी, लेकिन वह इस लय को बरकरार नहीं रख सके और विकेट के पीछे डि कॉक को कैच थमा बैठे। इसके बाद रोहित ने कोहली के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और दोनों बल्लेबाजों के बीच 109 गेंदों पर 136 रनों की साझेदारी हुई। रोहित अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन मार्को यानसेन ने एलबीडब्ल्यू आउट कर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। इस तरह रोहित और कोहली के बीच यह साझेदारी टूट गई। रोहित 51 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
Virat Kohli Century vs South Africa Record Total Centuries in Cricket Stats IND vs SA 1st ODI
विराट कोहली - फोटो : PTI
कोहली के वनडे में अब 52 शतक हो गए हैं और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली से पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने टेस्ट में 51 शतक लगाए थे, लेकिन अब कोहली उनसे आगे निकल गए हैं। कोहली 294 पारियों में इस उपलब्धि पर पहुंचे हैं। कोहली वनडे प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में पहले ही सचिन को पीछे छोड़ चुके हैं। सचिन के नाम वनडे में 49 शतक है।
Virat Kohli Century vs South Africa Record Total Centuries in Cricket Stats IND vs SA 1st ODI
विराट कोहली - फोटो : PTI
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक वनडे शतक
कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है। सचिन और वॉर्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 ओवर के प्रारूप में पांच-पांच शतक लगाए हैं, जबकि कोहली इस टीम के खिलाफ वनडे में छह शतक लगा चुके हैं।
विज्ञापन
Virat Kohli Century vs South Africa Record Total Centuries in Cricket Stats IND vs SA 1st ODI
विराट कोहली - फोटो : PTI
कोहली को रास आता है रांची
रांची का स्टेडियम कोहली को रास आता है और वह यहां पांच पारियों में तीन वनडे शतक लगा चुके हैं। इसके अलावा विशाखापत्तनम में कोहली ने सात में तीन वनडे शतक और पुणे में खेली आठ पारियों में तीन शतक लगाए हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने भी वडोदरा में सात वनडे पारियों में तीन शतक लगाए हैं। रांची में कोहली ने अब तक 110.19 के स्ट्राइक रेट से 519 रन बनाए हैं। उन्होंने इस मैदान पर 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 77, 2014 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 139, 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 45, 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 123 और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2025 में 135 रन बनाए। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed